20+ पुरी में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Puri Me Ghumne ki Best Jagah

पुरी में घूमने के लिए 20 खूबसूरत जगह

पुरी में कई प्रसिद्ध मंदिर, मठ और समुद्र तट हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहाँ आते हैंI आइए इस शहर को और करीब से जानते हैंI

Puri Me Ghumne ki Best Jagah: पुरी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैI भारत के चार धामों में से एक पुरी भी हैI यह उड़ीसा राज्य के बंगाल की खाड़ी में समुद्र तट के किनारे स्थित हैI इसे मंदिरों का शहर भी कहा जाता हैI पुरी में धार्मिक और प्राकृतिक समुद्र तटों की अनमोल विरासत देखने को मिलती हैI यहां कई प्रसिद्ध मंदिर, मठ और समुद्र तट हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहाँ आते हैंI आइए इस शहर को और करीब से जानते हैंI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर (shri jagannath puri temple) 1.6 किलोमीटर
रघुराजपुर आर्टिस्ट विलेज (Raghurajpur Artist Village) 1.3 किलोमीटर
लोकनाथ मंदिर (Loknath Temple) 4.7 किलोमीटर
विमला मंदिर (Vimala Temple) 2.0 किलोमीटर
पुरी बीच (Puri Beach) 2.6 किलोमीटर
साक्षी गोपाल मंदिर (Sakshi Gopal Temple) 800 मीटर
गुंडिचा मंदिर (Gundicha Temple) 1.0 किलोमीटर
मार्कंडेश्वर मंदिर (Markandeshwar Temple) 2.9 किलोमीटर
अलरनाथ मंदिर (Alarnath Temple) 20.9 किलोमीटर
कोणार्क सूर्य मंदिर (Konark Sun Temple) 34.3 किलोमीटर
अर्धासिनी मंदिर (Ardhasini Temple) 500.0 मीटर
स्वर्गद्वार बीच (SwargaDwar Sea Beach) 3.6 किलोमीटर
चिलिका झील (Chilika Lake) 112 किलोमीटर
सुदर्शन क्राफ्ट म्यूजियम (Sudarshan Craft Museum) 1.4 किलोमीटर
जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) 3 किलोमीटर
नरेंद्र पोखरी (Narendra Pokhri) 1.5 किलोमीटर
चंद्रभागा बीच (Chandrabhaga Beach) 2 किलोमीटर
सिद्ध महावीर टेंपल पुरी (Siddha Mahavir) 2.1 किलोमीटर
पंच तीर्थ टेंपल (Panchatheertha Temple) 6 किलोमीटर
बालघाई बीच (Balighai Beach) 16.7 किलोमीटर
20+ पुरी में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Puri Me Ghumne ki Best Jagah
Shri Jagannath Puri Temple

यह मंदिर पवित्र शहर पुरी में स्थित हैI यह मंदिर 11 वीं शताब्दी में राजा इंद्रद्युम्न के द्वारा बनाया गया थाI यह मंदिर पुरी में घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक हैI हिंदुओं के लिए यह मंदिर सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल माना जाता हैI यहाँ मुख्य मंदिर के अलावा भी और कई छोटे-छोटे मंदिर हैंI

इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI आप यहाँ बिलकुल निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI यह मंदिर दर्शन के लिए सुबह 6 से शाम 8 बजे तक ही खुला रहता हैI

Raghurajpur Artist Village
Raghurajpur Artist Village

रघुराजपुर, ओडिशा का एक बहुत ही छोटा सा गाँव है, लेकिन यह गाँव कला का केंद्र हैI यह गाँव अपनी पारंपरिक पट्टचित्र कला के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैI यह एक हस्तनिर्मित कागज या कपड़े पर बनाई गई चित्रकारी होती हैI यहाँ के कलाकार धार्मिक और पौराणिक कथाओं को अपने चित्रों में उतारते हैंI यहाँ आने वाले पर्यटक नजदीक से इस कलात्मक विरासत को देख सकते हैंI

इस स्थान को देखने के लिए किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह सुबह 8 बजे से शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैI

Loknath Temple
Loknath Temple

लोकनाथ मंदिर पुरी में स्थित एक प्रमुख हिंदू तीर्थ स्थल हैI यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित हैI यह मंदिर अपने खास शिवलिंग के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैI यहाँ का शिवलिंग साल के अधिकांश समय जल में ही डूबा रहता हैI केवल पवन पुत्र हनुमान जयंती के दिन ही इस शिवलिंग का दर्शन होता हैI

यहाँ भक्तों को दर्शन के लिए कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI यह मंदिर सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक दर्शन करने के लिए खुला रहता हैI 

Vimala Temple
Vimala Temple

विमला मंदिर, पुरी के जगन्नाथ मंदिर परिसर के अंदर ही स्थित हैI यह मंदिर देवी विमला को समर्पित हैI देवी विमला को आदिशक्ति का ही एक रूप माना जाता है और यह मंदिर तंत्र और शाक्त पूजा का एक महत्वपूर्ण केंद्र हैI इस मंदिर की वास्तुशिल्प और शिल्पकला अत्यंत सुंदर हैI

यहाँ दर्शन करने के लिए प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह मंदिर दर्शन के लिए सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता हैI

Puri Beach
Puri Beach

पुरी बीच अपनी सुनहरी रेत और स्वच्छ नीले पानी के लिए विश्व प्रसिद्ध हैI इसे भारत के सबसे सुंदर समुद्र तटों में गिना जाता हैI पर्यटक यहाँ समुद्र की लहरों, सूर्यास्त का दृश्य और तटीय सौंदर्य को देखने के लिए आते हैंI यहाँ कई सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव का भी आयोजन किया जाता है, जैसे पुरी बीच फेस्टिवलI

यह बीच पर्यटकों के लिए 24 घंटे खुला रहता है, पर्यटक यहाँ कभी भी आ सकते हैंI 

Sakshi Gopal Temple
Sakshi Gopal Temple

साक्षी गोपाल मंदिर हिन्दूओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल हैI यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण और राधा को समर्पित हैI इस मंदिर की कहानी एक अद्भुत चमत्कार से जुड़ी हुई हैI यहाँ की वास्तुकला और इसकी प्रतिमाएं अत्यंत खूबसूरत हैंI यह स्थान न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि इसका अपना सांस्कृतिक महत्व भी हैI

यहाँ सभी पर्यटक निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI यह सुबह के 6 बजे से शाम के 8 बजे तक खुला रहता हैI

Gundicha Temple
Gundicha Temple

गुंडिचा मंदिर, इस मंदिर को ‘गार्डन हाउस ऑफ जगन्नाथ’ भी कहा जाता हैI यह मंदिर  पुरी के मशहूर जगन्नाथ मंदिर के पास में ही स्थित हैI यह मंदिर यहाँ के विशेष रथ यात्रा के लिए प्रसिद्ध हैI जब भगवान जगन्नाथ इस मंदिर में कुछ दिनों के लिए विराजमान होते हैंI इस मंदिर की संरचना और उसके आसपास का प्राकृतिक सौंदर्य इसे पुरी का प्रमुख दर्शनीय स्थान बनाता हैI

यहाँ किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Markandeshwar Temple
Markandeshwar Temple

मार्कंडेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन हिन्दू मंदिर हैI इस मंदिर की वास्तुकला और शिल्पकला पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैI यह मंदिर अपनी शांति और आध्यात्मिक वातावरण के लिए खासतौर पर जाना जाता हैI

यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यहाँ पर्यटक सुबह 6 बजे से शाम के 8 बजे तक आ सकते हैंI

Alarnath Temple
Alarnath Temple

अलरनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित एक खास मंदिर हैI इस मंदिर का महत्व तब और भी ज्यादा हो जाता है जब जगन्नाथ मंदिर वार्षिक अनुष्ठान के लिए बंद होता है और भक्त यहाँ दर्शन के लिए आते हैंI इस मंदिर की प्राचीनता और  यहाँ की  आध्यात्मिक के कारण यह मंदिर पुरी के विशेष स्थलों में शामिल हैI

यहाँ कभी भी किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह मंदिर दर्शन करने के लिए सुबह 6 बजे से शाम के 8 बजे तक खुला रहता हैI

Konark Sun Temple
Konark Sun Temple

पुरी में घूमने के लिए कोणार्क सूर्य मंदिर सबसे प्रसिद्ध जगह हैI यह मंदिर पुरी शहर से लगभग 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यहाँ बस या टैक्सी का इस्तेमाल कर आराम से पहुंचा जा सकता हैI कोणार्क का सूर्य देव मंदिर लगभग 7 सौ साल पुराना हैI इस मंदिर का निर्माण गंग वंश के राजा नरसिंह देव प्रथम ने करवाया थाI

यहाँ प्रवेश बिलकुल निशुल्क है, आप यहाँ कभी भी दर्शन करने के लिए जा सकते हैंI

Ardhasini Temple
Ardhasini Temple

अर्धासिनी मंदिर पुरी से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यह एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर हैI स्कंधपुराण के अनुसार ऐसा कहा जाता है पुरी में जब एक बार बाढ़ आ गई थी, तब यहाँ के लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए माता सुमित्रा ने बाढ़ का आधा का पानी पी लिया थाI बाढ़ का पानी पीने से यहाँ के लोगों की जान बच गई थीI

यहाँ भक्तों को कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

SwargaDwar Sea Beach
SwargaDwar Sea Beach

पुरी के सभी बीचों में यहाँ का सबसे अनोखा पर्यटन स्थल स्वर्गद्वार बीच है, जहाँ आप समुद्र के तट पर घूमने का मजा लेते हैंI यहाँ आप ऊंट की सवारी, पैराग्लाइडिंग और नौका विहार का मजा भी ले सकते हैंI इस बीच पर आप घूमने के साथ-साथ खाने-पीने और खरीददारी का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

इस बीच पर घूमने के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Chilika Lake
Chilika Lake

चिलिका झील पुरी शहर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यह झील उड़ीसा की सबसे प्रमुख और खूबसूरत खारे पानी की झील हैI यह झील स्थानीय और प्रवासी पक्षियों का निवास स्थल भी हैI हर साल यहाँ लाखों की संख्या में सैलानी पक्षी चिलिका झील की खूबसूरती को बढ़ाते हैंI चिलिका झील में आप नाव की सवारी करते हुए समुद्री मछलियों को भी देख सकते हैंI

चिलिका झील देखने के लिए वैसे तो पर्यटकों को कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है, लेकिन अगर आप यहाँ नाव की सवारी करते हैं तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 300 से 400 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

Sudarshan Craft Museum
Sudarshan Craft Museum

सुदर्शन क्राफ्ट म्यूजियम अपने कला के लिए भारत में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैI इस म्यूजियम की स्थापना सुदर्शन शाहू के द्वारा 1977 में किया गया थाI इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य उड़ीसा की स्थानीय संस्कृति और विरासत को संजो कर रखना थाI इस म्यूजियम में हस्त निर्मित वस्तुएं, पत्थर और लकड़ी पर अदभूत कारीगरी, जैसे अनेकों कलाकृति देखने को मिलते हैंI

इस म्यूजियम में अंदर प्रवेश करने के लिए भारतीय पर्यटकों को 5 रूपए का भुगतान करना पड़ता है और विदेशी पर्यटकों को 50 रूपए प्रवेश शुल्क का प्रावधान हैI

Jagannath Rath Yatra
Jagannath Rath Yatra

पुरी का भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा देश भर में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैI यह रथयात्रा जून और जुलाई के महीने में निकाली जाती हैI इस रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ उमड़ती हैI यह रथ यात्रा यहाँ से शुरू होते हुए कुछ ही दूरी पर स्थित गुंडिचा मंदिर तक जाकर समाप्त हो जाती  हैI यह रथयात्रा लगभग 9 दिनों तक चलती है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहाँ आते हैंI

इस रथ यात्रा को देखने के लिए कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI श्रद्धालु निशुल्क इस रथ यात्रा में शामिल हो सकते हैंI

Narendra Pokhri
Narendra Pokhri

नरेंद्र पोखरी जिसे नरेंद्र टैंक के नाम से भी जाना जाता हैI यह एक विशाल और पवित्र तालाब है, जो पुरी के जगन्नाथ मंदिर से तक़रीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर दंडी माला साही क्षेत्र में स्थित हैI इस पोखरी को उड़ीसा का सबसे बड़ा टैंक भी कहा जाता हैI इस पोखरी का निर्माण 15 वी शताब्दी में राजा नरेंद्र देव राय के द्वारा करवाया गया थाI

नरेंद्र पोखरी देखने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह पोखरी सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक खुला रहता हैI

Chandrabhaga Beach
Chandrabhaga Beach

चंद्रभागा बीच की सबसे खास बात यह है कि यहां का पानी बहुत साफ हैI इस बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा बेहद मनमोहक नज़र आता हैI यह बीच पुरी से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI इस बीच पर लंबे पेड़ों के साथ सुंदर सुनहरी रेत भी देखने को मिलता हैI

इस बीच पर कभी भी कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Siddha Mahavir
Siddha Mahavir

सिद्ध महावीर मंदिर, गुड़िचा मंदिर के उत्तर पूर्व में तक़रीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यह एक छोटा सा मंदिर है और यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित हैI ऐसा माना जाता है कि रामचरित मानस के लेखक तुलसी दास पुरी का रास्ता पूरा करने के बाद कुछ समय के लिए यहाँ पर रुके थेI

यहां दर्शन करने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Panchatheertha Temple
Panchatheertha Temple

पवित्र तालाब गुंडिचा मंदिर, मणिकर्णिका के पास मणिकर्णिका गली, पंचतीर्थ मार्कंडा के उत्तर में पंचतीर्थ जगन्नाथ मंदिर और दक्षिण की ओर स्वेतगंगा के पास जगन्नाथ मंदिर के पास स्थित हैI ये चार तीर्थ पवित्र जल समुद्र के साथ मिलकर पंचतीर्थ या पांच पवित्र जल बनाते हैं, जिसमें तीर्थ यात्रियों को स्नान करने के लिए पूरी तरह से संलग्न किया जाता हैI

यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Balighai Beach
Balighai Beach

बालीघाई बीच आपको पुरी के बाकी हिस्सों से एक अलग व खूबसूरत अनुभव प्रदान करता हैI यह बीच भीड़-भाड़ से दूर काफी शांत है और यह पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है,जहाँ पर्यटक सुकून से कुछ पल बिता पाते हैंI

इस बीच पर घूमने के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

वैसे तो आप पुरी घूमने के लिए कभी भी जा सकते हैं, लेकिन यहां घूमने आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर फरवरी के बीच का महीना माना जाता है, क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी ज्यादा सुखद होता हैI अगर आप यहाँ के रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जून से जुलाई के महीने में आना होगाI लेकिन हम आपको बता दें कि इस दौरान यहां बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है, जिसकी वजह से आपको यहाँ कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैI

सड़क मार्ग से – अगर आप सड़क मार्ग से पुरी पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें कि पुरी पूरे भारत से राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा सड़कों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैI आप अपने निजी वाहन या फिर राज्य द्वारा संचालित बसों का उपयोग करके बड़े आराम से पुरी पहुँच सकते हैंI

हवाई मार्ग से– अगर आप हवाई मार्ग से पुरी पहुंचना चाहते हैं तो आप यहाँ आराम से पहुँच सकते हैंI पुरी का सबसे निकटतम हवाई अड्डा भुवनेश्वर  का बीजू पटनायक हवाई अड्डा हैI यहाँ के लिए भारत के सभी बड़े शहरों से फ्लाइट्स उड़ान भारती हैंI

रेल मार्ग से– अगर आप रेल मार्ग से पुरी पहुंचना चाहते हैं तो यहाँ पहुंचना काफी सुलभ और सस्ता हैI प्रसिद्ध धार्मिक स्थान होने के कारण भारत के लगभग सभी राज्यों से यहाँ के लिए नियमित ट्रेनें चलती हैंI

मेफेयर वेव्स

चक्रतीर्थ रोड प्लॉट नंबर 122, 124, 125, पुरी

होटल सागर तरंग

चक्र तीर्थ रोड नीलाद्री बीच, पुरी

बे सूट

सिपासरुबली, न्यू मरीन ड्राइव रोड, बलियापांडा रोड, पुरी

FAQ | पुरी में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

पुरी घूमने में कितना दिन लगता है?

आप पुरी शहर बड़े आराम से 2 से 3 दिन में घूम सकते हैंI

पुरी घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप बजट बना कर घूमने की प्लानिंग करते हैं तो आप 10,000 रूपए में पुरी बहुत अच्छे से और आराम से घूम सकते हैंI

पुरी घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

पुरी घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर फरवरी के बीच का महीना होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी ज्यादा अच्छा होता है, जिससे घूमने-फिरने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती हैI

मुझे पुरी में कहाँ रहना चाहिए?

पुरी में रहने के लिए आप कई सस्ते और अच्छे होटल आराम से मिल जाएँगेI आप अपने बजट व पसंद के अनुसार अच्छे होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय पुरी में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

पुरी में कई बीच हैं, जहाँ आप रात के समय घूमने के लिए जा सकते हैंI रात में यहाँ के बीच की खूबसूरती देखते ही बनती हैI

हम रात में पुरी में क्या कर सकते हैं?

रात में पुरी में आप यहाँ के बीच पर घूमने के लिए जा सकते हैं, साथ ही यहाँ के पारंपरिक खानों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI