पौधे की ग्रोथ के लिए ध्यान देने की ज़रूरत
एक बार पौधे को घर में लगा देने के बाद इस बात का भी पूरा पूरा ख़्याल रखना होता है कि पौधे की ग्रोथ ठीक से हो रही है कि नहीं।
Plants Growth Tips: पौधे हम सबके जीवन के अहम हिस्सा हैं, इसलिए ख़रीदकर इन्हें लगा देना ही पर्याप्त नहीं है। एक बार पौधे को घर में लगा देने के बाद इस बात का भी पूरा पूरा ख़्याल रखना होता है कि पौधे की ग्रोथ ठीक से हो रही है कि नहीं। कई बार हम पौधे लगा तो देते हैं लेकिन उनकी ग्रोथ नहीं हो पाती और होती भी है तो बहुत ही धीमी गति से। देखभाल के बाद भी पौधों की ग्रोथ नहीं होना हमें निराश करता है। इसी बात को समझते हुए आपको इस लेख के माध्यम से पौधों की अच्छी और हेल्दी ग्रोथ के लिए 10 शानदार टिप्स देने जा रहा हूँ जिससे आपके पौधे स्वस्थ रहेंगे और जल्दी बड़े होंगे।
1- अच्छी किस्म के पौधे का चुनाव करें

होम गार्डन और टेरिस गार्डन का चलन आजकल काफ़ी बढ़ गया है। ऐसे में यदि आप भी फलों, फूलों अथवा सब्जियां वाले पेड़ पौधे लगाने के बारे में विचार बना रहे हैं तो आपको अच्छी किस्म के बीज अथवा छोटे पौधों का चयन करना होगा। छोटे पौधे जल्दी ग्रो करते हैं और स्वस्थ्य होते हैं। पौधे की अच्छी क़िस्म का मतलब है कि अपने आस-पास के वातावरण, मिट्टी व तापमान के अनुकूल पौधे की किस्में चुनें, इससे वह अपने आस-पास के वातावरण को सही तारके से सहकर आसानी से ग्रोथ कर सकेंगे।
2- पौधे लगाने के लिए सही जगह चुनें

पौधे अगर सही जगह पर नहीं लगे हैं तो वह अच्छी तरह से ग्रो नहीं कर पायेंगे और काफ़ी कमज़ोर होंगे। इसलिए इन्हें लगाने और ग्रो करने के लिए सही जगह का चुनाव करना बहुत ही ज़रूरी होता है। पहली ज़रूरत हवा और मिट्टी के लिए जगह का अनुकूल होना, दूसरा ऐसी जगह पर लगाना जहां पौधे को समुचित नमी और धूप मिल सके। कुछ पौधों को उगने के लिए 6-8 घंटे जबकि कुछ पौधे को महज़ 2-4 घंटे की धूप में उगना पसंद करते हैं। किस पौधे की क्या ज़रूरत है यह उसकी प्रकृति पर निर्भर करता है। अतः इन्हें हमेशा उचित जगह पर ही पौधे लगायें इससे इनकी ग्रोथ अच्छी होगी।
3- बीज लगाने का सही तरीक़ा अपनाएं

बीज को लगाने के लिए सही जगह के साथ साथ सही तरीक़े का अपनाया जाना भी बहुत ही ज़रूरी होता है। पौधे को हमेशा उचित दूरी और कम गहराई पर लगाना चाहिए। उचित दूरी का नहीं होना पौधे के विकास को प्रभावित करता है और अधिक गहराई में बीज लगाने से वह मिस्टर जाता है। बीजों के अंकुरण का समय 7 से 14 दिन का होता है, इसके अन्दर ही भीज अंकुरित हो जाते हैं। इसलिए बीज को उसकी निश्चित गहराई पर लगाएं, बीज को मिट्टी की पतली परत से ढक दें, अब बीज लगे गमले की मिट्टी में पानी दें, जिससे कि मिट्टी में नमी बनी रहे, बीज अंकुरण के दौरान मिट्टी में नमी बनाए रखें।
4- पौधे को लगाने के लिए सही तरीक़ा

बीज की ही तरह से नर्सरी से खरीदे गये पौधे को भी लगाने के लिए अच्छा तरीक़ा अपनाया जाना चाहिए। इसके लिए सही मिट्टी के चुनाव के साथ साथ उसे रोपने का सही तरीका बेहद ज़रूरी है। अच्छी और उपजाऊ मिट्टी में सही गहराई पर पौधों को लगाया जाना चाहिए। इस बात का भी ध्यान देना चाहिए की पौधे के लिए मिट्टी, कोकोपीट या फिर पोटिंग मिक्स में से कौन सा ज़रूरी है। एक बार पौधा लग जाए तो उसको पानी दें। इस बात को भी सुनिश्चहित करें कि पौधा मिट्टी में पूरी तरह से सेट हो गया है। इससे आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी।
5- पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए पानी

किसी भी पौधे के बेहतर विकास के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ पानी है लेकिन हर तरह के पौधे की ज़रूरत अलग अलग होती है। इसलिए पौधे की ज़रूरत के हिसाब से पानी देते रहें ताकि मिट्टी में नमी बरक़रार रहे और पौधे अच्छी तरह से ग्रो हो सकें। यह काफ़ी हद तक मौसम पर भी निर्भर करता है, क्योंकि सर्दियों में जहां एक बार पानी डालने पर काम चल जाता है वहीं गर्मी के मौसम में दो बार पानी डालना पड़ता है।
6- प्रूनिंग से बढ़ती है पौधों की ग्रोथ

पौधे के सही विकास के लिए पौधों की समय समय पर छटाई करना बहुत ही आवश्यक है। नियमित रूप से देखभाल व समय-समय पर कटाई-छटाई से पौधे को कीट अथवा रोगग्रस्त होने से बचाया जा सकता है। यह पेड़ पौधों की ग्रोथ के लिए बहुत ही ज़रूरी है। ऐसे में अगर आप पौधे के तने या पत्तियों को रोग लग जाए तो तुरंत उसे काट कर अलग करें। ऐसा इसलिए ज़रूरी होता है ताकि बाकी पौधे संक्रमित होने से बच सकें। करने से आप अपने बाकी पौधों को भी बीमार होने से बचाते हैं।
7- पौधों को सही जलवायु प्रदान करना

हम पौधों को लगाने के लिए जिस मिट्टी का उपयोग करते हैं वह सीधे तौर पर अपने आसपास के वातावरण और वहाँ के तापमान पर प्रभाव डालती है। ऐसे में में पौधों के लिए सही जलवायु का होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है। सही वातावरण में पौधे बहुत ही अच्छी तरह से ग्रो करते हैं और उनका अच्छा विकास होता है। जलवायु और वातावरण सही नहीं होने की स्थिति में पौधे अच्छे से विकसित नहीं हो पाते हैं, कई पौधे मर जाते हैं।
8- मल्चिंग व खरपतवार नियंत्रण

किसी भी पौधे के सही ग्रोथ के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है मल्चिंग और खरपतवार को उनमें से निकलना, अन्यथा ये खरपतवार इतने ज़्यादा हो जाते हैं कि सारे पोषक तत्वों को वह ख़ुद ही अवशोषित कर लेते हैं और हमारा लगाया पौधा कमज़ोर पड़ जाता और ग्रोथ नहीं कर पाता है। इस प्रक्रिया में हम पौधे लगे हुए मिट्टी को घास, सूखी पत्तियों, लकड़ी के टुकड़े इत्यादि की एक परत से कवर कर देते हैं ताकि, अपने पौधों को ज़्यादा गर्मी, ज़्यादा सर्दी और खरपतवार इत्यादि से सुरक्षित रखा जा सके। यह सभी धीरे-धीरे अपघटित होकर कार्बनिक पदार्थों में बदल जाते हैं तथा पौधों की जड़ों के लिए पोषक तत्व प्रदान करते हैं।
9- पौधे की वृद्धि के लिए उर्वरक

पौधों किसी भी प्रकार के हो, किसी भी जगह पर लगाए गए हों, उनके सहो विकार के लिए संतुलित पोषक तत्वों की ज़रूरत होती है जोकि खाद व उर्वरकों के प्रयोग से पूरी होती है। पौधे के सही विकास के लिए समय समय पर खाद देना एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। बाज़ार में जैविक खाद से लेकर केमिकल युक्त खाद जैसे कई विकल्प मौजूद हैं। एक बार पौधे की आवश्यकता को समझिए और समय समय पर उनको खाद देते रहिए। मिट्टी में जैविक खाद जैसे कि वर्मीकम्पोस्ट, पुरानी गोबर खाद, नीम केक, मस्टर्ड केक और रॉक फास्फेट आदि डालना अच्छा होता है।
10- सही आकार के कंटेनर का करें उपयोग

वर्तमान में बाग़वानी का तरीक़ा काफ़ी बदल गया है। शहरों मेज़ जगह की कमी के कारण होम गार्डन या टेरिस गार्डन का चलन काफ़ी बढ़ा है। ऐसे में उस कम जगह के सही उपयोग के लिए तरह तरह के उपाय किए जाते हैं। कई बार हम छोटे पौधे को बड़े गमले तो कई बार बड़े पौधे को छोटे गमले में लगा देते हैं। ऐसे में पौधे सही से विकसित नहीं हो पाते हैं। पौधों के आकार व उनकी जड़ों के विस्तार के अनुसार उचित आकार के गमले में लगाना चाहिए। इससे पौधे सही तरीक़े से अपनी जड़ों को विकसित कर सकते हैं। इसलिए, पौधे लगाते समय लिए सही आकार के गमले या ग्रो बैग का चुनाव करें।