Plant Dehydration: आपका लिविंग रूम हो ,आपकी बालकनी , या फिर लॉन और टेरेस हो , वहाँ लगे हरे खिलखिलाते पोधे मन मोह लेते हैं और वही पोधे जब पीले होने लगे तो पूरी रौनक जाने लगती है। कई लोग पोधों को जरूरत से ज्यादा केयर देकर उनकी जड़े कमजोर कर देते हैं,जिससे पोधे मर जाते है,या कुछ लोग शौक में पोधे लगा तो लेते है लेकिन उनकी देखभाल नहीं कर पाते है जिसकी वजह से पोधे कई बार मर जाते है|
अगर पौधा एक तरफ़ झुक जाये
यदि आपका पौधा अचानक से एक तरफ़ से ज्यादा लंबा हो जाये या सिर्फ़ एक तरफ जहां लाइट हो या,अंधेरा हो झुक जाये, तो इस तरह आपका पौधा आपको बताना चाहता है कि उसे ज्यादा लाइट और कम लाइट की जरूरत है। इसमे आप पौधे को या तो खिड़की के और पास ले जा सकते हो या थोड़ा सा दूर ले जा सकते हो, निर्भर करता है कि आपका पौधा किस तरफ़ झुका है।
निकासी का अच्छा होना जरूरी

गमले को तैयार करते समय अच्छी निकासी का जरूर ध्यान रखना चाहिए । निकासी सही न होने की स्थिति मे भी पौधे खराब होने शुरू हो जाते है और धीरे धीरे उनकी सभी पत्तियाँ पीली होकर गिर जाती हैं । इसके पहले कि आपका पौधा सूखने लगे और मर जाए है ।आप चेक करे कि आपके पौधो में अतिरिक्त पानी निकलने की क्या व्यवस्था है।
निकासी की सही की पहचान यह है कि गमले में 1 लीटर पानी डालते ही 4-5 सेकेंड में पानी नीचे निकासी होल्स से बाहर निकलने लगे । अगर गमला बड़ा है तो पानी ज्यादा डालें और 8-10 सेकेंड का समय देखें. अच्छे निकासी वाला गमला ही लाए साथ ही गमले में होल जरूर होने चाहिए जिसको कंकड़ आदि से ठीक से कवर करना चाहिए ।
कम-ज्यादा पानी का भी रखें ध्यान
यदि पौधे को पर्याप्त पानी नही मिलेगा तो वह पानी की बचत के लिए पत्तियाँ गिराने लगता है|इसलिए पत्तियाँ पहले पीली होती हैं फिर गिरने लगती हैं । पानी की कमी से होने से पौधे की पत्तियाँ मुरझा जाती है, इसलिए जब भी आप कोई पौधा घर लाये तो माली से या फिर इंटरनेट से उस पौधे की पानी की जरूरत के बारे में जरूर पता कर लें ।
एक फार्मूला जो आप पौधों को पानी देने के लिए अपना सकते हैं – पानी देने के पहले यह देख लें की मिट्टी सूखी है या नम है । जब मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें अथवा ना दें ।
जड़े हो जाती है कमज़ोर
पौधों की जड़ों का खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि मिट्टी से पोषक तत्व लेने का काम जड़ों द्वारा ही किया जाता है। जड़ों में 2 तरह की दिक्कत हो सकती है पहला Root Damage और दूसरा Compact Roots|
Root Damage मे जड़े खराब हो जाती हैं जिससे वो पौधों को पोषक तत्वों की डिलीवरी नही कर पाते है और पौधा धीरे-धीरे नष्ट हो जाता है । यह कई कारणो से हो सकता है जिसमे इंफेक्शन तथा पानी की अधिकता प्रमुख हैं । गमले से पौधे को निकाल कर देखें अगर जड़े काली , सड़ी हुई तथा दुर्गंध वाली हैं तो इसका मतलब जड़े खराब हो गई हैं । ऐसी स्थिति में पौधे को बचना बहुत मुश्किल है फिर भी आप उसे दुबारा अच्छी मिट्टी के साथ दूसरे गमले मे लगा कर प्रयास कर सकते हैं ।
पत्तियाँ पीली होना या गिर जाना
हर पौधे पर पत्तियाँ अपनी उम्र पूरी करने पर भी गिरने लगते हैं , नई पत्तियों का आना और पुरानी पत्तियों का गिर जाना सामान्य प्रक्रिया है । आपको यह ध्यान से देखना है कि ज्यादा पुरानी पत्तियाँ पीली पड़ रही तथा उनकी संख्या 1 या 2 में है तो चिंता करने कि बात नही है। लेकिन अगर यह आसामान्य तरीके से हो रहा है तो पौधों के पानी, खाद का खास खयाल रखे.