Who is Petal Gahlot? Young Indian Diplomat Tears Into Pakistan PM Shehbaz Sharif At UNGA
Who is Petal Gahlot? Young Indian Diplomat Tears Into Pakistan PM Shehbaz Sharif At UNGA

Summary: जान ले राजनयिक पेटल गहलोत के बारे में सब कुछ

पेटल गहलोत, पाकिस्तान को दिए करारे जवाब के बाद चर्चा में छाई हुई है। पेटल ने मुंबई और फिर दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद 2015 में भारतीय विदेश सेवा को ज्वाइन किया है।

Petal Gahlot: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) जैसे वैश्विक मंच पर जब भारत की युवा राजनयिक पेटल गहलोत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयानों का सख्त और साफ जवाब दिया, तो पूरी दुनिया का ध्यान उनकी ओर चला गया। उनके शब्दों में न केवल मजबूती और कॉन्फिडेंस झलक रहा था बल्कि भारत की आतंकवाद विरोधी नीति की तस्वीर भी नजर आई। आइए इस लेख में जानते हैं पेटल गहलोत के बारे में।  

भारत की बहादुर बेटी पेटल गहलोत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को करारा जवाब देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। भारत के स्थायी मिशन में फर्स्ट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत पेटल गहलोत ने शरीफ के उस बयान पर तंज कसा जिसमें उन्होंने ‘हमने युद्ध जीत लिया’ का दावा किया था। गहलोत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि टूटे हुए रनवे और जल चुके हैंगर को जीत कहा जाता है, तो पाकिस्तान को वाकई सेलिब्रेट करने का अधिकार है।

पेटल ने अपने भाषण में आतंकवाद पर भारत का सख्त रुख दोहराया। उन्होंने साफ कहा कि आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों के बीच कोई फर्क नहीं किया जाएगा और दोनों को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा। गहलोत ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि भारत कभी भी परमाणु धमकियों या ब्लैकमेल के नाम पर आतंकवाद को सहन नहीं करेगा और न ही ऐसी धमकियों के आगे झुकेगा। अपने संबोधन में उन्होंने शहबाज शरीफ पर खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पूरा भाषण आतंकवाद को सही ठहराने जैसा था, और यही पाकिस्तान की विदेश नीति का असली चेहरा है। इस तरह, पेटल गहलोत ने न सिर्फ पाकिस्तान की दोहरी नीति को उजागर किया, बल्कि पूरी दुनिया के सामने भारत का स्पष्ट और निर्भीक पक्ष भी रखा।

पेटल गहलोत ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है और दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। 2015 में उन्होंने भारतीय विदेश सेवा (IFS) जॉइन की और कूटनीति के कठिन क्षेत्र में कदम रखा। आज वह न्यूयॉर्क में भारत के स्थायी मिशन में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में काम कर रही हैं और शांति, सुरक्षा तथा सहयोग जैसे अहम वैश्विक मुद्दों पर भारत की आवाज को दुनिया तक पहुंचने का काम भी रही हैं।

संयुक्त राष्ट्र में अपनी मौजूदा जिम्मेदारी से पहले गहलोत विदेश मंत्रालय की यूरोपियन वेस्ट डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने पेरिस और सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मिशन में भी काम किया। इन अंतरराष्ट्रीय अनुभवों ने उन्हें राजनीति को समझने का अवसर दिया।

दिलचस्प बात यह है कि पेटल गहलोत एक आर्टिस्ट भी हैं। उन्हें “गिटार डिप्लोमैट” के नाम से भी जाना जाता है। उनका “बेला चाओ” गाने के गिटार वजन को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया। इसके अलावा उन्होंने “लॉस्ट ऑन यू” गाने का कवर भी प्रस्तुत किया, जिससे उनकी क्रिएटिविटी सामने आई।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...