ये स्टाइलिश ब्लाउज नेक हैं ट्रेंड में, इन्हें पहनकर आप देंगी बॉलीवुड दीवाज को टक्कर: Blouse Neck Design
Blouse Neck Design

Blouse Neck Design: साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जो आपको हमेशा भीड़ में अलग दिखाता है। वैसे भी भारत में साड़ी पहनना हमारी परंपरा से जुड़ा है। साड़ी का प्रिंट और कपड़ा जितना महत्वपूर्ण होता है, उतना ही अहम होता है उसका ब्लाउज। जी हां, स्टाइलिश ब्लाउज वियर करके आप अपनी सिंपल साड़ी को भी बहुत ही गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। वैसे भी इन दिनों सिंपल साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज वियर करना ट्रेंडिंग है। तो चलिए जानते हैं इन दिनों कौनसे ब्लाउज ट्रेंड में हैं।

पर्ल नेक से दिखें स्टाइलिश

Blouse Neck Design
If you also want to look something different, then you can try this pearl neck.

ब्लाउज का फ्रंट नेक तो साड़ी के पल्लू से छिप जाता है। लेकिन उसका बैक नेक सभी को नजर आता है। ऐसे में इसे आप स्टाइलिश बनाएं। अगर आप भी कुछ अलग दिखने की चाहत है तो आप यह पर्ल नेक ट्राई कर सकती हैं। यह ब्लाउज व्हाइट साड़ी के साथ ज्यादा अच्छा लगेगा। आप ब्लाउज का डीप नेक बनवाएं और उसपर पर्ल की दो मालाएं जोड़ दें। पर्ल की मालाएं आपको आसानी से किसी भी स्टोर पर मिल जाएंगी।

हाफ मटका पैटर्न है कुछ अलग

ब्लाउज में हाफ मटका नेक लेकर साथ में सीधी पट्टी लगाई जाती है।
The blouse is fitted with a half matka neck along with a straight bandage.

आप चाहें तो हाफ मटका पैटर्न नेक बनवा सकती हैं। इसमें ब्लाउज में हाफ मटका नेक लेकर साथ में सीधी पट्टी लगाई जाती है। इसे स्टाइलिश दिखाने के लिए लेस और पत्ती डिजाइन का यूज किया गया है। इसे आप अपनी साड़ी के कॉम्बिनेशन के अनुसार बनवाएं।

सिल्क साड़ी के लिए बेस्ट है ये नेक

सिल्क साड़ियां कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होती हैं।
Silk sarees never go out of trend.

सिल्क साड़ियां कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होती हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि इनका ब्लाउज आप ऐसा बनवाएं जो सालों साल ट्रेंड में रहे और आप इसे कभी भी पहन सकें। इसके लिए बेस्ट है यह नेक डिजाइन। ये स्टाइलिश भी है और सिंपल भी। इसमें ब्लाउज के बैक की कटिंग अलग तरीके से की गई है। उपर बॉर्डर लगाया गया है। 

बॉर्डर का करें ऐसे यूज

साड़ी में बॉर्डर काफी इंपोर्टेंट होता है।
The border is very important in a saree.

साड़ी में बॉर्डर काफी इंपोर्टेंट होता है। ऐसे में इसे आप नेक में यूज कर सकती हैं। बॉर्डर की दो पट्टियां यूज करके डीप वी नेक बनवाएं और उसके नीचे एक राउंड रिंग लगवाएं। ब्लाउज को सपोर्ट करने के लिए उपर एक गोल्डन बैल्ट लगाई गई है। यह ब्लाउज बहुत ही शानदार लगता है।

फ्लावर स्टाइल है काफी डिफरेंट

अगर आपकी साड़ी बहुत ही सिंपल है तो आप यह फ्लावर पैटर्न का ब्लाउज डिजाइन चुनें।
If your saree is very simple then you can choose this flower pattern blouse design.

अगर आपकी साड़ी बहुत ही सिंपल है तो आप यह फ्लावर पैटर्न का ब्लाउज डिजाइन चुनें। इससे आपके ब्लाउज को हैवी लुक मिलेगा। यह पैटर्न काफी नया भी है।

रोज पेटल डिजाइन है ट्रेंड में

कुछ बहुत ही अलग ट्राई करने की इच्छा रखती हैं तो रोज पेटल नेक डिजाइन आपके लिए बेस्ट है।
If you want to try something very different then rose petal neck design is best for you.

कुछ बहुत ही अलग ट्राई करने की इच्छा रखती हैं तो रोज पेटल नेक डिजाइन आपके लिए बेस्ट है। इसमें साड़ी के कॉन्ट्रास्ट में गुलाब की पत्तियों का पैटर्न बनाया जाता है। बीच में गोल्डन पर्ल लगाकर उसे हैवी लुक दिया गया है।

ज्वैलरी पैटर्न है सबसे अलग

सिंपल ब्लाउज पर अगर कोई वर्क हो तो आपका ब्लाउज काफी अलग नजर आता है।
If there is any work on a simple blouse, then your blouse looks very different.

सिंपल ब्लाउज पर अगर कोई वर्क हो तो आपका ब्लाउज काफी अलग नजर आता है। ऐसे में ये ज्वैलरी पैटर्न नेक अच्छा विकल्प है। ब्लाउज पर ज्वैलरी डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में भी है। लेकिन ये ब्लाउज काफी महंगे आते हैं। ऐसे में आप डीप नेक ब्लाउज पर एक पट्टी लगवाएं और फिर उसपर बीट्स की मदद से ऐसा पैटर्न बनाएं। अगर आप क्रिएटिव हैं तो आप खुद भी इसे बना सकती हैं।

सिंपल और सोबर स्टाइल

कई बार ब्लाउज के सिंपल नेक भी काफी अच्छे लगते हैं।
Sometimes the simple neck of the blouse also looks very good.

कई बार ब्लाउज के सिंपल नेक भी काफी अच्छे लगते हैं। यह डिजाइन उन्हीं में से एक है। अगर आप भी कॉटन साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो इस पैटर्न के ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। उसमें तीन ट्रायएंगल पैटर्न बनाए गए हैं। जिसे हाईलाइट करने के लिए पाइपिन का यूज किया गया है। ब्लाउज को और स्टाइलिश दिखाने के लिए बॉटम में कॉन्ट्रास्ट में पट्टी लगाई गई है।

रॉयल दिखना है तो ये है बेस्ट

शादी-पार्टी में रॉयल लुक चाहती हैं तो ब्लाउज का यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।
If you want a royal look in the wedding party, then this blouse design is perfect for you.

अगर आप भी किसी भी शादी-पार्टी में रॉयल लुक चाहती हैं तो ब्लाउज का यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें आर्च पैटर्न का नेक बनाया गया है। जिसके बॉटम में बॉर्डर लगाया गया है। ब्लाउज की खासियत है इसपर लगाई गई पाइप पैटर्न की लेस। यह लेस आपको आसानी से मार्केट या ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी। ये देखने में काफी रॉयल लगती है।

रिंग पैटर्न करें ट्राई

ब्लाउज पर बहुत ज्यादा डिजाइन नहीं चाहती,  तो फिर आप यह रिंग पैटर्न का ब्लाउज अपनाएं।
If you do not want too many designs on the blouse, then you should adopt this ring pattern blouse.

अगर आप ब्लाउज पर बहुत ज्यादा डिजाइन नहीं चाहती, लेकिन फिर भी उसका नेक स्टाइलिश रखना चाहती हैं तो फिर आप यह रिंग पैटर्न का ब्लाउज अपनाएं। इसमें ब्लाउज के बैक को दो पार्ट में डिवाइड कर उसे रिंग से जोड़ा गया है। यह स्टाइल गर्ल्स के लिए बेस्ट है।

आर्च स्टाइल में बनाएं ब्लाउज

साड़ी को रॉयल लुक देना चाहती हैं तो आप आर्च पैटर्न का ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।
If you want to give a royal look to the saree, then you can also try an arch pattern blouse.

साड़ी को रॉयल लुक देना चाहती हैं तो आप आर्च पैटर्न का ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। यह स्टाइलिश भी लगता है और ज्यादा बोल्ड भी नहीं लगता। इसमें ब्लाउज के बैक में आर्च यानी महराव जैसा पैटर्न बनाया जाता है, जिसे नीचे चौड़ी पट्टी से जोड़ा जाता है। इसका लुक और बढ़ाने के लिए लेस का यूज किया गया है। यह पैटर्न हैवी साड़ियों के साथ ही सिल्क साड़ी के साथ भी अच्छा लगेगा।

क्रॉस डिजाइन है इंप्रेसिव

सिंपल ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप यह क्रॉस पैटर्न ब्लाउज डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं।
You can also try this cross pattern blouse design to give a stylish look to a simple blouse.

सिंपल ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप यह क्रॉस पैटर्न ब्लाउज डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें ब्लाउज के डीप नेक के उपर और नीचे कॉन्ट्रास्ट में क्रॉस पैटर्न में पट्टियां लगाई जाती हैं। यह नेक डिजाइन काफी इंप्रेसिव लुक देता है। इसे आप आॅफिस वियर साड़ियों के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

फ्लावर पैटर्न के मिलेंगे फुल नंबर

अगर आपकी साड़ी दो पैटर्न वाली है तो उसके साथ आप यह फ्लावर पैटर्न नेक ट्राई कर सकती हैं।
If your saree has two patterns, then you can try this flower pattern neck with it.

अगर आपकी साड़ी दो पैटर्न वाली है तो उसके साथ आप यह फ्लावर पैटर्न नेक ट्राई कर सकती हैं। मटका नेक ब्लाउज के एक पार्ट में साड़ी का एक पैटर्न और दूसरे में दूसरा पैटर्न यूज किया गया है। पाइपिन से इसे सजाया गया है। ब्लाउज को और डिफरेंट बनाने के लिए इसमें फ्लावर भी लगाया गया है।

बैकलेस लेकिन सिंपल तरीके से

अगर आप चाहती हैं कि आप बैकलेस ब्लाउज पहने, लेकिन यह किसी को अखरे भी नहीं तो फिर इस पैटर्न को अपनाएं।
If you want to wear a backless blouse, but it doesn’t bother anyone, then follow this pattern.

अगर आप चाहती हैं कि आप बैकलेस ब्लाउज पहने, लेकिन यह किसी को अखरे भी नहीं तो फिर इस पैटर्न को अपनाएं। इस ब्लाउज नेक में ऊपर की ओर एक चौड़ा आर्च पैटर्न यूज किया गया है, जिस पर रफल लगाए गए हैं। ब्लाउज के बॉटम पर एक पतली पट्टी पर बॉ पैटर्न बनाया गया है। यह पैटर्न उल्टे पल्ले की साड़ी के साथ ही सीधे पल्ले की साड़ी पर भी अच्छा लगेगा।

रफल स्टाइल और रॉयलनेस

इस ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप रफल पैटर्न को चुनें।
Choose the ruffle pattern to give a stylish look to this blouse.

अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो आपके कलेक्शन में एक गोल्डन ब्लाउज तो जरूर होना चाहिए। इस ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप रफल पैटर्न को चुनें। यह पैटर्न काफी अच्छा लगता है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...