Fun Activities
Creative Ideas Credit: Istock

Keep Kids Active in Window: आजकल बच्‍चों को बिजी और एक्टिव रखना पेरेंट्स के लिए काफी मुश्किल टास्‍क हो गया है। छुट्टियां चाहे गर्मियों की हों या सर्दियों की बच्‍चे किसी भी एक एक्टिविटी से बहुत जल्‍दी बोर हो जाते हैं। खासकर सर्दियों के मौसम में बच्‍चों को घर के अंदर एं‍गेज करना काफी चैलेंजिंग हो सकता है। डिजिटल युग में बच्‍चों को मोबाइल और स्‍क्रीन से दूर रखने के लिए जरूरी है कि उन्‍हें किसी न किसी एक्टिविटी में शामिल किया जाए। विंटर्स में बच्‍चों को आउटडोर और इंडोर दोनों तरह की एक्टिविटी में व्‍यस्‍त रखा जा सकता है। एक्टिविटी ऐसी होनी चाहिए जिसमें बच्‍चे का रुझान हो। लेकिन विंटर्स में बच्‍चों के लिए ऐसी कौन सी एक्टिविटीज हैं, जो क्रिएटिव होने के साथ बच्‍चों के शारीरिक व मानसिक विकास में मदद कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही क्रिएटिव आइडियाज के बारे में।

Also read: बच्चों में दूरी और जलन की भावना को ऐसे खत्म करें: Jealousy in Children

ट्रेजर हंट

बच्‍चों के लिए क्रिएटिव आइडियाज
treasure hunt

ये एक शानदार और क्रिएटिव आइडिया हो सकता है बच्‍चों को विंटर्स में बिजी रखने का। बच्‍चे हों या बूढ़े ट्रेजर हंट हर किसी की फेवरेट एक्टिविटी होती है। इस एक्टिविटी में आप बच्‍चे की कोई ऐसी चीज छुपा दें जो उसे बेहद पसंद हो। फिर बच्‍चे को उसे ढूंढने के लिए कहे। बच्‍चे को उसकी फेवरेट चीज को ढूंढने के लिए निश्चित समय और क्‍लू दें। यकीन मानिए इस एक्टिविटी में बच्‍चे को काफी मजा आएगा और वह फिजिकली एक्टिव भी रहेगा।

होममेड बर्ड फीडर

सर्दी के मौसम में ठंड से कंपकंपाते पक्षियों की देखरेख के लिए आप बच्‍चों से बर्ड फीडर बनवा सकते हैं। ये आइडिया बेहद काम का है इससे बच्‍चों की मोटर स्किल को डेवलप करने में मदद मिलेगी। बर्ड फीडर आप अपनी बालकनी, गार्डन या पेड़ पर लगा सकते हैं। बर्ड फीडर बनाना बेहद आसान है इसके लिए आप घर में ही उपलब्‍ध सामान का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये कई शेप और मल्‍टी कलर में बनाया जा सकता है। इसे आकर्षक बनाने के लिए बच्‍चे इसमें टसल्‍स और बीज से बने ऑरनामेंट्स लगा सकते हैं।

गार्डन विंटर ओलंपिक

ये एक शानदार आउटडोर एक्टिविटी है जिसे आप अपने गार्डन में ही प्‍लान कर सकते हैं। इसमें कई बच्‍चों को एक साथ शामिल किया जा सकता है। विंटर ओलंपिक में ऐसे गेम्‍स को स्‍थान दिया जाना चाहिए जो एक निश्चित समय सीमा में पूरे किए जा सकें। इसमें आप रेस, स्‍पून रेस, फ्रॉग जम्‍प और स्‍किपिंग जैसी एक्टिविटी शामिल कर सकते हैं। सभी बच्‍चों को खेलने का मौका मिले इसके लिए बच्‍चों को टीम में विभाजित कर बारी-बारी से एक्टिविटी कराएं। हर गेम को पूरा करने के लिए बच्‍चे को 60 सेकेंड का समय दें। ये क्रिएटिव आइडिया बच्‍चे की ए‍नर्जी को चैनलाइज करने का बेहतरीन साधन हो सकता है।

हॉट चॉकलेट स्‍टेशन

बच्‍चों के लिए क्रिएटिव आइडियाज
Hot Chocolate Station

बच्‍चों की फेवरेट हॉटचॉकलेट उनकी बोरडम को कम करने का काम भी कर सकती है। विंटर्स में हॉटचॉकलेट पीने का अपना अलग ही आनंद है। बच्‍चों की क्रिएटिविटी को निखारने के लिए आप घर में ही हॉट चॉकलेट स्‍टेशन बना सकते हैं। इससे बच्‍चों की काउंटिंग और कम्‍यूनिकेशन स्किल में सुधार हो सकता है। हॉट चॉकलेट स्‍टेशन पर आप सभी सामग्री उपलब्‍ध कराएं और बच्‍चे को हॉट मिल्‍क बनाने और काउंटर संभालने का काम सौंपें। घर के सदस्‍य बारी-बारी से स्‍टेशन से हॉट चॉकलेट ऑर्डर करें और इसके पैसे भी दें। क्रिस्‍मस की छुट्टियों में ये एक्टिविटी अधिक फायदेमंद हो सकती है।

बेकिंग करें

बच्‍चों को केक, पेस्‍ट्रीज और कुकीज बेहद पसंद होती हैं। सर्दी के दिनों में बच्‍चे को कुछ मजेदार बेकिंग और खाना पकाने की एक्टिविटी में एंगेज करना एकदम परफेक्‍ट च्‍वॉइस हो सकती है। खासकर त्‍योहारी सीजन में किचन के कई तरह के काम होते हैं जिसे बच्‍चों से कराया जा सकता है। केक या कुकीज बनाने के लिए आप बच्‍चों से चॉकलेट की कटिंग करवा सकते हैं। इसके अलावा कपकेक बनाने में भी बच्‍चों की मदद ली जा सकती है। इससे बच्‍चे को अपनी क्रिएटिव स्किल को सुधारने का मौका मिलेगा।

विंटर जर्नल

विंटर्स में गर्म रजाई में घुसकर लेटने का एक अलग ही मजा है। ऐसे मौसम में बच्‍चे को बिजी रखने के लिए विंटर जर्नल लिखने के लिए प्रोत्‍साहित करें। विंटर्स में बच्‍चे क्‍या महसूस करते हैं, क्‍या देखते हैं, ट्रेवल और रेसिपी जैसे कई विषयों को इसमें शामिल किया जा सकता है। जर्नल को आकर्षक बनाने के लिए चित्रों, स्‍टीकर्स और बॉर्डर का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा बच्‍चों को कहानी का टॉपिक दें और उस पर कहानी लिखने के साथ पिक्‍चर्स बनाने के लिए कहें। बच्‍चे जर्नल में अपने फेवरेट कार्टून और पैटर्न भी बना सकते हैं जिसे आप टेम्‍पलेट के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

Also Read: क्‍या है स्‍माइलिंग डिप्रेशन, जिससे जूझ रहे हैं अधिकांश टीनेजर्स: Smiling Depression

पाइनकोन डेकोरेशन

बच्‍चों के लिए क्रिएटिव आइडियाज
Pinecone Decoration

क्रिस्‍मस नजदीक ही है ऐसे में आप बच्‍चों के क्रिएटिव आइडियाज की मदद से डेकोरेशन आइटम्‍स बनवा सकते हैं। विंटर्स में मार्केट में पाइनकोन आसानी से मिल जाते हैं, जिसका उपयोग आप डेकोरेशन के लिए कर सकते हैं। बच्‍चों को मार्कर्स, पेंट, रिबन, पोम्‍स और ग्लिटर लाकर दें और सुंदर-सुंदर शो पीस बनाने के लिए प्रोत्‍साहित करें। इन पाइनकोन को आप क्रिस्‍मस डेकोरेशन में यूज कर सकते हैं।

पेपर बैग स्‍टोरीज

ये बहुत ही यूनिक और क्रिएटिव आइडिया हो सकता है। इस खेल का आनंद बच्‍चों के साथ बड़े भी ले सकते हैं। इसमें आपको एक पेपर बैग में कई सारी चीजों को रखना है जैसे बॉटल, बुक, ड्रेस या चॉकलेट। फिर आप बच्‍चे से बैग में रखे हर सामान को एक-एक करके निकालने के लिए कहें। साथ ही हर सामान के साथ एक स्‍टोरी बोलने को कहें जिसमें वह चीज शामिल हो। इस प्रकार के क्रिएटिव आइडिया से बच्‍चों की कम्‍यूनिकेशन और स्‍टोरी टेलिंग स्किल में सुधार हो सकता है।  

स्‍नो पेंटिंग

स्‍नो पेंटिंग बहुत ही मजेदार एक्टिविटी है जिसे बच्‍चे बड़े चाव से कर सकते हैं। स्‍नो पेंटिंग के लिए आप बाहर से बर्फ लाकर या फ्रीज की बर्फ को क्रश करके इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस एक्टिविटी में बर्फ के छोटे-छोटे गोले बनाकर बच्‍चों को दें और उन्‍हें इसे पेंट करने के लिए प्रोत्‍साहित करें। स्‍नो को पेंट करने के लिए स्‍प्रे बोतल का उपयोग कर सकते हैं। ये एक तरह का माइंड गेम है जिसे करने में बच्‍चे काफी इंट्रेस्‍ट दिखाएंगे।