Kids Wardrobe Tip: घर को भले कितना ही साफ क्यों न कर लिया जाए लेकिन जब तक आपकी वॉर्डरोब यानी अलमारियां व्यवस्थित नहीं होगी कमरा फैला ही नजर आएगा। खासकर बच्चों की अलमारी समय-समय पर व्यवस्थित और सहेजने के बावजूद कुछ ही दिनों में फैली व बिखरी नजर आने लगती है। बच्चे हमेशा जल्दबाजी में कपड़े और किताबे निकालते हैं जिसकी वजह से ऊपर और नीचे रखा सामान बिगड़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें सही ढंग से ऑर्गेनाइज किया जाए ताकि बार-बार अलमारी बिखरने के झंझट से बचा जा सके। साथ ही बच्चों को भी कपड़े या अपना जरूरी सामान ढूंढने में आसानी हो। तो चलिए जानते हैं कुछ ईजी हैक्स के बारे में जो आपकी इस समस्या हो हल करने में मदद कर सकते हैं।
अलमारी में बनाएं जगह

बच्चों के पास घर के अन्य सदस्यों की अपेक्षा अधिक कपड़ होते हैं। जो जगह तो अधिक लेते ही है साथ ही अलमारी को भरा हुआ भी दर्शात हैं। ऐसे में बच्चों की अलमारी की छंटाई करना बेहद जरूरी है। बच्चों के जो कपड़े छोटे हो गए हैं या पुराने नजर आने लगे हैं उन्हें अलमारी से हटा दें ताकि अलमारी में आवश्यक कपड़ों और सामान के लिए जगह बन सके।
करें कैटेगराइज
अलमारी में सीमित जगह होती है जिसमें सभी सामान को रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में अलमारी को जरूरत के अनुसार कैटेगाइज किया जा सकता है। जैसे बड़े कपड़ों की आवश्यकता फिलहाल नहीं है उसे एक बॉक्स में रखकर पीछे की ओर रखा जा सकता है। वहीं छोटे कपड़ों के लिए एक कॉर्नर बनाएं ताकि बच्चों के मोजे, रुमाल और स्कूल के कपड़ों को अलग रखा जा सके। बच्चों के एसेसरीज रखने के लिए भी एक अलग जगह निर्धारित करें ताकि बच्चे बार-बार सेल्फ न बिगाड़े।
स्टोरेज बॉक्स का इस्तेमाल
कपड़ों, खिलौने, किताबें और एसेसरीज को रखने के लिए आप स्टोरेज बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बॉक्स एक के ऊपर एक रखे जा सकते हैं जिससे सामान को निकालने और जमाने में मदद मिल सकती है। स्टोरेज बॉक्स को आसानी से अलमारी में रखा जा सकता है। जो देखने में व्यवस्थित लगते हैं और उन्हें संवारने में भी अधिक समय नहीं लगता। बच्चे की सुविधा के लिए इन बॉक्सेस को लेबल किया जा सके ताकि बच्चा पढ़कर सही बॉक्स निकाले।
कपड़ों को टांगे

लंबे और पार्टी वेयर कपड़ों को खराब होने से बचाने के लिए उन्हें हैंगर्स में टांगना बेहतर विकल्प हो सकता है। इससे छोटे कपड़ों को रखने में आसानी होगी और अलमारी में जगह भी निकल आएगी। कपड़ों को टांगने से बच्चा आसानी से कपड़ों का चुनाव कर सकता है। कपड़ों को टांगने के लिए प्लास्टिक या लकड़ी के हैंगर्स का चुनाव करें। आइरन या स्टील के हैंगर्स का इस्तेमाल भूल कर भी न करें इससे आपके कपड़ों में जंग का निशान लग सकता है।
ड्रॉवर्स को करें डिवाइड
यदि अलमारी के ड्रॉवर्स बड़े-बड़े हैं तो उन्हें डिवाइड कर दें। इससे छोटे कपड़ों को अलग-अलग रखने में आसानी होगी। जूते रखने के लिए भी आप ड्रॉवर्स को विभाजित कर सकते हैं। बच्चों की सुविधा के लिए इन ड्रॉवर्स में स्कूल एसेसरीज भी शामिल कर सकते हैं।
