पहली सर्दी में आप इन तरीकों से नवजात शिशु का ख्याल रख सकते हैं
सर्दी में संक्रमण से जुड़ी बीमारियों का काफी अधिक खतरा रहता है। इसका असर आपके छोटे बच्चे पर अधिक पड़ता है, क्योंकि नवजात शिशु की इम्यूनिटी काफी ज्यादा कमजोर होती है।
Newborn Winter Care: सर्दी का सबसे अधिक असर बच्चों के स्वास्थ्य पर होता है। ऐसे में अगर आप पहली बार माता-पिता बने हैं, तो अपने बच्चे का खास ध्यान रखें। दरअसल, सर्दी में संक्रमण से जुड़ी बीमारियों का काफी अधिक खतरा रहता है। इसका असर आपके छोटे बच्चे पर अधिक पड़ता है, क्योंकि नवजात शिशु की इम्यूनिटी काफी ज्यादा कमजोर होती है। ऐसे में आपका बच्चा ठंड की चपेट में आ सकता है। इसके अलावा नवजात शिशु की स्किन काफी ज्यादा कोमल होती है, ऐसे में उनकी स्किन ड्राई और डैमेज हो सकती है। ऐसे में उनका विशेष ध्यान रखें। आइए जानते हैं कि नवजात शिशु की पहली सर्दी में कैसे रखें ध्यान?
Newborn Winter Care: ज्यादा गर्म पानी से न नहलाएं

सर्दियों में बच्चों को गुनगुने पानी से नहलाएं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गर्म न हो। अधिक गर्म पानी की वजह से आपके बच्चे की स्किन डैमेज हो सकती है। साथ ही स्किन की नमी भी खत्म हो सकती है। इसलिए जब भी बच्चे को नहलाएं, तो पानी का तापमान सामान्य रखें।
मोजे हैं जरूरी

सर्दियों में अक्सर हम बच्चों के कपड़े का ध्यान रख लेते हैं, लेकिन उनके मोजे और ग्लव्स पर ध्यान नहीं देते हैं। यह आपकी काफी बड़ी लापरवाही हो सकती है। इससे बच्चों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए बच्चे को सर्दी में हमेशा मोजे, ग्लव्स और टोपी पहनाकर रखें।
बच्चे को पहनाएं गर्म कपड़े

गर्म कपड़े हर उम्र के बच्चे के लिए जरूरी होता है। अगर आप पहली बार माता-पिता बने हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपने नवजात शिशु को सर्दी में अच्छी तरह से ढककर रखना है। ऐसा करने से बच्चे को गर्माहट मिलेगी, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नवजात शिशुओं को ठंड से बचाने के लिए जरूरत से ज्यादा कपड़े न पहनाएं, इससे उन्हें बेचैनी हो सकती है।
गुनगुने तेल से करें मसाज

सर्दी में नवजात शिशु को नहलाने के बाद उनकी गुनगुने तेल से मालिश करें। मसाज ऑयल के रूप में आप नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल, सरसों का तेल इत्यादि ले सकते हैं। इससे आपके बच्चे की स्किन सॉफ्ट रहेगी। साथ ही सर्द हवाओं की वजह से शुष्क स्किन की परेशानी भी दूर रहेगी।
नेजल ड्रॉप्स रखें साथ

सर्दियों में नवजात शिशुओं का नाक बंद हो जाता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर अपने पास नेजल ड्रॉप्स जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें। हालांकि, बिना डॉक्टरी सलाह के इसका प्रयोग न करें।
अगर आपके नवजात शिशु की पहली सर्दी है, तो आप इन जरूरी बातों का ध्यान रखें। साथ ही अगर आपके शिशु को किसी भी तरह की परेशानी हो रही है, तो इस स्थिति में एक्सपर्ट की राय लेना न भूलें।