जानिए क्या है शिशुओं में लैरींगोमलेशिया के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय: Laryngomalacia
Laryngomalacia

Laryngomalacia: छोटे बच्चों में होने वाली एक आम बीमारी का नाम लैरिंगो मलेशिया है। इस बीमारी के लक्षण बच्चे में जन्म से ही देखने को मिलते हैं लेकिन कई बार इसके लक्षण महसूस देर से होते है। जब आपका बच्चा अपनी कमर के बल रहता है तब उसे इसके लक्षण देखने को मिलते हैं। इस बीमारी के अब तक कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं, बस इतना पता लगाया गया है कि यह बच्चों को जन्म से ही देखने को मिलती है।

इस बीमारी से आमतौर पर 4 से 8 महीने तक के बच्चे प्रभावित होते हैं। इसके कारण बच्चे के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं इस स्थिति के क्या लक्षण, है और इसका क्या कारण हो सकता है। साथ ही जानिए इसके इलाज के बारे में।

Also read : बच्चों को खुश करना लगता है मुश्किल काम, इन टिप्स की लें मदद: Tips To Make Kids Happy

लक्षण

  1. सांस लेते समय बच्चे के गले से एक अजीब तरह की आवाज आ सकती है।
  2. बच्चे की छाती में सीटी बजने जैसी आवाज आ सकती है।
  3. बच्चे को सोते समय दिक्कत हो सकती है।
  4. बच्चे का वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ सकता है।

कारण

वैसे तो इस स्थिति का साफ कारण अभी तक पता नहीं है लेकिन इसमें कुछ न्यूरोलॉजिकल या फिर फिजियोलॉजिकल कारक शामिल हो सकते है। यह लक्षण तब देखने को मिलते हैं जब बच्चा रिलेक्स रहता है और सोते समय बच्चे को इस स्थिति में परेशानी भी हो सकती है।

इलाज

90 प्रतिशत बच्चों में यह स्थिति अपने आप ही ठीक हो जाती है। बहुत कम केस ही ऐसे होते हैं जिनमें इस स्थिति में बच्चे को दवाई दी जाती है। कई बार बात सर्जरी कराने तक भी पहुंच जाती है। अगर बच्चे को सांस लेते समय या फिर खाते पीते समय किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो आपको तुरंत डॉक्टर को कॉन्टैक्ट करना चाहिए।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment