जी हां, आज यानि कि 22 सितम्बर को देश में ‘डॉटर्स डे’ मनाया जा रहा है। वैसे तो दुनिया भर में ये अलग-अलग तिथियों और महीनों में मनाया जाता है, पर भारत में ये सितम्बर के आखिरी सप्ताह में मनाया जाता है। दरअसल, देश में बेटियों के प्रति अभिभावकों की उदासीनता और उपेक्षा के चलते सरकार ने हर साल एक दिन के रूप में इसे मनाने के निर्णय लिया है। ताकि इस दिन बेटियों की महत्ता पर बात की जाए और लोग इस तरफ सोच सकें और इस तरह से इस बार सितम्बर का आखिरी रविवार इसके लिए निश्चित किया गया। तो चलिए इस रविवार आप भी अपनी बेटी और घर-परिवार की बच्चियों के साथ ‘डॉटर्स डे’ मनाए। ‘डॉटर्स डे’ के इस खास मौके पर हम आपके लिए बेटियों पर लिखे गए कुछ खास कोट्स लेकर आए हैं, जोकि आपका दिल जीत लेंगे।

ये भी पढ़ें-

फर्क बेटा-बेटी में

विवाह पर पिता बेटी को बताएं ये 10 बातें

सबसे खूबसूरत है मां-बेटी का रिश्ता- काजोल

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर  सकती हैं।