बेटी को इन 5 तरीकों से कराएँ खास होने का एहसास
नेशनल डॉटर्स डे पर अपनी बेटी को कुछ खास तरीकों से बताएं कि वह आपके लिए कितनी स्पेशल हैI
National Daughters Day: बेटियां सबसे खास होती हैंI माता-पिता के लिए बेटियां किसी आशीर्वाद से कम नहीं होती हैंI उनकी प्यारी सी मुस्कान से घर गुलजार हो जाता हैI वे बचपन से ही घर को खुशियों से तो भर ही देती हैं, साथ ही बड़े होने पर भी माता-पिता का ध्यान रखना नहीं भूलती हैंI अवसर कोई सा भी वे अपने माता-पिता को स्पेशल फील कराने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं, तो क्यों ना आप भी नेशनल डॉटर्स डे पर अपनी बेटी को कुछ खास तरीकों से बताएं कि वह आपके लिए कितनी स्पेशल हैI
आपको बता दें कि हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को नेशनल डॉटर्स डे मनाया जाता हैI इस बार यह खास दिन 22 सितंबर, रविवार को मनाया जाएगाI इस खास दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य बेटी को संजोने और जीवन में उसकी उपस्थिति के लिए आभारी होना हैI आइए जानते हैं 5 तरीके, जिससे आप अपनी बेटी को खास फील करा सकती हैंI
Also read: नए बच्चे के आने पर बड़े बच्चे को माता-पिता इस तरह करें तैयार
बेटी को प्रोत्साहित करें

बेटियां जब जीवन में कुछ अच्छा करती हैं तो पेरेंट्स उन्हें शाबासी देते हैं, लेकिन अगर वह किसी चीज़ में पिछड़ जाती हैं तो पेरेंट्स भी निराश हो जाते हैंI आपके ऐसा करने से बेटियों का मनोबल टूट जाता हैI ऐसे करने के बजाए आप अपनी बेटी को प्रोत्साहित करें, ताकि उसे आपकी बातों से हिम्मत मिले और वह सफलता के झंडे लहरा सकेI
लेटर के माध्यम से लिखें दिल की बात

कई बार पेरेंट्स के लिए थोड़ा मुश्किल होता है अपने दिल की बात बताना, ऐसे में आप लेटर के माध्यम से अपने दिल की बात अपनी बेटी को बताएंI यह बेटी के लिए प्यारा सा सरप्राइज होगा, जिसे पाकर वह बहुत खुश होगीI
प्यार से बेटी को गले लगाएं

ऐसे बहुत ही कम अवसर आते हैं, जब पेरेंट्स अपने बेटियों को गले लगाते हैं, इसलिए आप नेशनल डॉटर्स डे के इस खास अवसर को मिस ना करें और अपनी बेटी को प्यार से गले लगाएंI बेटी को जरूर बताएं कि कैसे उसने आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भर दी हैI यकीन मानिए आपका ये प्यारा अंदाज़ बेटी के लिए महंगे उपहारों से भी ज्यादा कीमती होगाI
बेटी के लिए बनाएं प्यार सा कार्ड

घरों में अक्सर ऐसा होता है कि बेटियां अपने पेरेंट्स के लिए कार्ड बनाती हैं और उन्हें सरप्राइज देती हैं, लेकिन नेशनल डॉटर्स डे पर आप खुद से कार्ड बना कर अपनी बेटी को सरप्राइज दें और उसे बताएं कि वह आपके लिए कितनी अनमोल हैI इंटरनेट पर आपको नेशनल डॉटर्स डे स्पेशल कई कार्ड मिल जाएंगे, जिनसे आप आईडिया लेकर कार्ड बना सकती हैंI आप चाहें तो मार्केट से भी कार्ड खरीद कर लाकर बेटी को गिफ्ट कर सकती हैंI आपकी बेटी को आपका यह प्यारा अंदाज़ जरूर पसंद आएगाI
बेटी की तारीफ करें

बेटी की हर छोटी-छोटी उपलब्धि पर उसकी तारीफ जरूर करेंI आपके तारीफ के शब्द उसके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं और आपके साथ से वह जीवन में हर चुनौतियों को पार कर सकती हैंI
