कहते हैं वो लोग हमेशा खुश रहते हैं, जिनके बेटे होते हैं, लेकिन जिन माता-पिता के बेटी होती है वे भाग्यशाली होते हैं। सच में बेटियां ईश्वर का आशीर्वाद हैं। वे मां दुर्गा सी बलशाली हैं तो मां सरस्वती सी शालीन भी, वे मां लक्ष्मी जैसी उदार हैं, तो मां काली जैसे विपत्तियों का हरण करने वाली भी। हमारी संस्कृति में बेटियों को हमेशा से ही उच्च दर्जा प्राप्त है। क्योंकि वो बेटियां ही हैं जो जगत जननी हैं। हालांकि समय के साथ-साथ बेटियों का यह दर्जा कम होता गया और उन्हें बोझ समझा जाने लगा। लेकिन अब स्थितियां फिर बदल रही हैं। बेटियां अंतरिक्ष तक पहुंच रही हैं। दुनियाभर की बेटियों को यही खोया हुआ सम्मान और मान दिलाने के लिए हर साल सितंबर के चौथे रविवार को  नेशनल डॉटर्स डे यानी राष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है। इस साल यह खास दिन 24 सितंबर को सेलिब्रेट किया जा रहा है।

ऐसे हुई इस खास दिन की शुरुआत

नेशनल डॉटर्स डे की शुरुआत साल 2007 में की गई।
National Daughters Day was started in the year 2007.

नेशनल डॉटर्स डे की शुरुआत साल 2007 में की गई। बेटियों को समर्पित इस दिन की शुरुआत का उद्देश्य उन्हें ये एहसास दिलाना था कि वे बहुत ही स्पेशल हैं। वहीं लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। यूनिसेफ के अनुसार भारत में लड़कों की तुलना में लड़कियों की मृत्यु दर अधिक है। देश में जन्म के समय लिंगानुपात प्रति 1000 लड़कों पर 900 लड़कियों का है, ​जो चिंता का विषय है।

ये हैं देश की सबसे दमदार बेटियां

आज बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। वे न सिर्फ बिजनेस की बारीकी को जानकर उन्हें ऊंचाई तक पहुंचा रही हैं, बल्कि अन्य लोगों के लिए रोल मॉडल भी बन रही हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं भारत की दमदार बेटियां

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी की संपत्ति करीब 100 मिलियन डॉलर है।
Isha Ambani’s wealth is around $100 million.

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाड़ली बेटी ईशा अंबानी अपने परिवार के साथ ही बिजनेस को भी बखूबी संभालती हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के कई बड़े प्रोजेक्ट संभालने वाली ईशा की शादी साल 2018 में मशहूर बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई। ईशा अंबानी की संपत्ति करीब 100 मिलियन डॉलर है।

अनन्या बिड़ला

अनन्या बिड़ला न सिर्फ बिजनेस संभालती है, बल्कि अपना सिंगिंग और फैशन का पैशन भी फॉलो करती हैं।
Ananya Birla not only manages the business but also follows her passion of singing and fashion.

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला न सिर्फ बिजनेस संभालती है, बल्कि अपना सिंगिंग और फैशन का पैशन भी फॉलो करती हैं। उनके कई गाने सुपरहिट रहे हैं।  इनकी नेटवर्थ 13 बिलियन डॉलर्स है।

निसाबा गोदरेज

निसाबा गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की चेयरपर्सन हैं।
Nisaba is the chairperson of Godrej Consumer Products.

गोदरेज कंपनी के मालिक आदि गोदरेज की बेटी निसाबा गोदरेज बिजनेस वर्ल्ड का एक जाना माना नाम हैं। निसाबा गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की चेयरपर्सन हैं। उन्हें बिजनेस का मास्टर माइंड कहा जाता है। अपने कई फैसलों से उन्होंने कंपनी को नई ऊंचाई दिलाई है। उनकी नेट वर्थ करीब 1.1 लाख करोड़ रुपए है।

रोशनी नादर

रोशनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की अध्यक्ष हैं।
Roshni is the chairperson of HCL Technologies.

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर की बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा का नाम बिजनेस वर्ल्ड में मशहूर है। रोशनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की अध्यक्ष हैं। इतना ही नहीं रोशनी देश में किसी सूचीबद्ध आईटी कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला भी हैं। उनकी संपत्ति करीब 12.6 बिलियन डॉलर बताई जाती है।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...