बच्चे का नाम रखना अपने आप में एक बड़ा काम है क्योंकि आने वाले भविष्य में यही नाम बच्चे की पहचान बन जाता है। कैसे रखें, क्या रखें, ये सोच लोगो के दिमाग में दिनों तक चलता है। अपने दिल के टुकड़े का नाम रखने के पहले आप इन बातों को ध्यान में रख सकती हैं। पढ़िए-
1. सबसे पहले सोचिए कैसा नाम रखना चाहती हैं आप
सबसे पहले ये तय कीजिए की आप कैसा नाम रखना चाहती हैं, मॉडर्न या पारंपरिक, यूनीक या जाना पहचाना, फिल्मी या नॉन फिल्मी?
2. नाम सोचते हुए उसे सरनेम से भी मैच करके देखें।
3.छोटे बच्चों को प्यार से आप कुछ भी बुला सकती हैं लेकिन नाम तभी फाइनल कीजिए जब आपको लगे कि ये नाम बच्चे पर बड़ा होने के बाद भी अच्छा लगेगा।
4. कुछ घरों में बच्चों के दो नाम रखें जाते हैं, एक घर के लिए और एक बाहर के लिए। घर पर बुलाने वाला नाम प्यार से रखा गया नाम होता है जैसे बिट्टी, बब्बी, पॉपी, मामुनी आदी। आपको ये तय करना है कि आप बच्चे का दो नाम रखेंगे या एक। यदी एक नाम रखेंगे तो क्या उससे ही शॉर्ट करके बच्चे को निक नेम देंगे।
5. हर दशक में कुछ नाम बहुत कॉमन हो जाते हैं। कोई भी नाम रखने से पहले गूगल पर ट्रेंडिंग नेम्स की लिस्ट सर्च कर लें क्योंकि बहुत कॉमन नाम रखने से बच्चे के क्लास में कई बच्चे एक ही नाम के हो सकते हैं।
6. किसी सेलिब्रिटी से इंस्पायर होकर या अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस का नाम कतई ना रखें। सा करने से हमेशा लोग आपसे ये सवाल जरूर पूछेंगे कि क्या ये आपके फेवरेट स्टार हैं। और अगर फ्यूचर में वो सेलेब्रिटी अच्छा काम न कर पाए या उसका कैरेक्टर अच्छा न हो या वो किसी स्कैंडल में पड़ जाए तो आपके लिए कितना एम्बैरेसिंग होगा।
7. ये भी ध्यान दें कि जो नाम आपको पसंद आ रहा है उका अर्थ क्या है, स्पेलिंग क्या होगी और उसका सही उच्चारण क्या होना चाहिए।
