यह है पटरियों पर दौड़ता महल, टिकट की कीमत सुनकर निकल जाएगी पैरों तले जमीन: Palace on Wheels
Palace on Wheels

Palace on Wheels: राजस्थान कई राजवंशों, किलों और महलों, विविध संस्कृतियों और जीवंत रंगों की एक अद्भुत धरा है। पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन इस भूमि के शाही अनुभव के लिए सबसे अच्छा माध्यम है। जो पटरियों पर एक जगमगाते महल की तरह दौड़ती है। पैलेस ऑन व्हील्स नई दिल्ली से चलकर हर बुधवार सप्ताह भर के लिए राजस्थान आती है। पगड़ी पहने हुए स्टाफ यहां पारंपरिक तरीके से यात्रियों का स्वागत करते हैं और उन्हें ट्रेन से जुड़ी हर एक जानकारी देते हैं। रेल रात को चलती है और हर सुबह एक नए पड़ाव पर पहुंचती है। जहां यात्रियों को भ्रमण करवाया जाता है।  

दुनिया की दस सर्वश्रेष्ठ ट्रेनों में से एक

Palace on Wheels
The Palace on Wheels started its maiden voyage on 26 January 1982 and since then it has been a popular way of touring Rajasthan.

पैलेस ऑन व्हील्स ने 26 जनवरी 1982 को अपनी पहली यात्रा शुरू की और तब से यह राजस्थान भ्रमण का एक लोकप्रिय तरीका रहा है। कुछ वर्षों के भीतर पैलेस ऑन व्हील्स को दुनिया की दस सर्वश्रेष्ठ शानदार ट्रेन यात्राओं में से एक का दर्जा दिया गया। 14 वातानुकूलित कोचों का नाम पूर्व राजपूत राज्यों के नाम पर रखा गया है जो शाही अतीत के सौंदर्यशास्त्र और इंटीरियर से मेल खाते हैं। गर्म और ठंडे पेय पदार्थों और जलपान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सैलून में एक मिनी पेंट्री है। ट्रेन में आधुनिक सुविधाओं को सोच-समझकर जोड़ा गया है, बैठने के लिए सोफा, आरामदायक साज-सामान के साथ शानदार ढंग से लगे बेड, इनबिल्ट वार्डरोब और विशाल कांच की खिड़कियां। 

ट्रेन में दो रेस्ट्रो बार 

ट्रेन में दो भव्य रेस्ट्रो बार "महाराजा" और "महारानी" हैं, जिसमें राजस्थानी माहौल नजर आता है।
The train has two grand restro bars “Maharaja” and “Maharani”, which reflect the Rajasthani ambiance.

ट्रेन में दो भव्य रेस्ट्रो बार “महाराजा” और “महारानी” हैं, जिसमें राजस्थानी माहौल नजर आता है। इन रेस्टोरेंट में कॉन्टिनेंटल, चीनी, भारतीय और राजस्थानी व्यंजन परोसे जाते हैं। रेस्टोरेंट की खिड़कियों के पास सोच समझ कर बैठने की व्यवस्था की गई है। पेंट्री में रसोइये राजस्थान के व्यंजनों पर जोर देने के साथ कॉन्टिनेंटल और भारतीय कुजीन को तैयार करते हैं। पैलेस ऑन व्हील्स में एक अच्छी तरह से स्टॉक किया हुआ बार है जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों के सबसे अच्छे ड्रिंक्स पेश करता है।

स्पा से लेकर क्रैच तक की सुविधा

ट्रेन में कुल 14 बैठकें और कमरे हैं। जिसमें प्रत्येक में डबल बैड हैं।
There are total 14 seats and rooms in the train. Each of which has double beds.

ट्रेन में कुल 14 बैठकें और कमरे हैं। जिसमें प्रत्येक में डबल बैड हैं। साथ में अटैच बाथरूम हैं। यहां आपको सोफे सहित अमारियां और बाकी सुविधाएं भी मिलेंगी। इन रूम्स का इंटीरियर इतना खूबसूरत है कि आपकी नजरें नहीं हटेंगी। ये किसी भी लग्जरी होटल वाली फील यात्रियों को देते हैं। कैबिन की बड़ी-बड़ी खिड़कियों से चाय की चुस्की के साथ गुजरते हुए शहरों को देखना शानदार अनुभव है। ट्रेन में मौजूद महाराजा और महारानी रेस्टोरेंट से यात्री कभी कभी कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं। इस सुपर लग्जरी ट्रेन की सुविधाएं यहीं खत्म नहीं होतीं। ट्रेन में आपको शाही स्पा, विभिन्न प्रकार मालिश करवाने का भी ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको हेल्पर के साथ क्रैच तक की सुविधा मिलेगी। 

ट्रेन का किराया जानकर हो जाएंगे हैरान 

इस ट्रेन में प्रति व्यक्ति प्रति रात करीब 49 हजार से लेकर 1.55 लाख रुपए तक किराया लगता है।
The fare in this train ranges from about 49 thousand to 1.55 lakh rupees per person per night.

पैलेस ऑन व्हील्स दुनिया की सबसे रोमांचक ट्रेनों में से एक है। इस ट्रेन यात्रा में यात्रियों की सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है। ट्रेन की शुरुआत दिल्ली से होती है और जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, आगरा से गुजरने के बाद इसकी वापसी होती है। यात्री अपने डेस्टिनेशन के अनुसार किराया भरते हैं। इस ट्रेन में प्रति व्यक्ति प्रति रात करीब 49 हजार से लेकर 1.55 लाख रुपए तक किराया लगता है। हालांकि ऐसा बिलकुल नहीं है कि महंगे किराए के कारण इसमें यात्रियों की कमी रहती है। यह ट्रेन हमेशा फुल बुक रहती है।