Rajasthan Places: आप सभी ने अर्जुन फिल्म तो जरूर देखी होगी, उस समय की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। और इस फिल्म में दिखाया गया गांव और ठाकुर दुर्जन सिंह की हवेली के बारे में तो सभी को याद होगा। लेकिन ज्यादातर ये नहीं जानते होंगे कि इस फिल्म की शूटिंग किस गांव में हुई थी। लेकिन आज हम आपको करन-अर्जुन फिल्म में गांव और हवेली के बारे में बता रहे हैं।
राजस्थान का भानगढ़ गांव
करन-अर्जुन 1995 में रिलीज़ एक एक्शन फिल्म में सलमान खान, शाहरुख खान, काजोल, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है। 1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म की शूटिंग जिस गांव में हुई थी, वह राजस्थान का गांव था और इस फिल्म में राजस्थान की जिस हवेली को अमरीश पुरी यानी ठाकुर दुर्जन की हवेली के रूप में देखा गया था वह राजस्थान के अलवर जिले के भानगढ़ गांव में स्थित है।

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित यह गांव अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस गांव की खूबसूरती से आकर्षित ही इस फिल्म की शूटिंग के लिए यह गांव चुना गया था जहां पर सलमान खान, शाहरुख खान के अलावा पूरी करन-अर्जुन टीम ने समय व्यतीत किया था। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग इसी गांव में की गई थी । शाहरुख-सलमान के गांव के रूप मे इसे ही दिखाया गया था।
सरिस्का पैलेस

ठाकुर दुर्जन की हवेली के लिए “सरिस्का पैलेस” का चुनाव किया गया था जो राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है जिसे वर्तमान में अब खुबसुरत होटल में परिवर्तित कर दिया गया है। इस होटल का क्लीयर फ्रंट बहुत ही खुबसूरत है जो फ्रेंच और शाही वास्तुकला की पहचान है ।
थानागाजी का ऐतिहासिक किला

थानागाजी का ऐतिहासिक किला जो अब ठीक स्थिति में नहीं है. यहां पहाड़ी की चोटी पर बना यह किला आज भी अपनी बर्बादी की कहानी खुद बयां करता नजर आता है। यहां फिल्म करण अर्जुन में काली देवी का मन्दिर भी इसी किले में फिल्माया था। अब यह किला अंदर और बाहर से जर्जर व कुछ हिस्से को छोडकऱ अधिकतर ध्वस्त हो गया है।
करीब तीन बीघा क्षेत्र में फैला है किला
थानागाजी का किला करीब तीन बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है। किले में भगवान सीताराम व देवी माता की प्रतिमाएं स्थापित हैं,जिनकी ग्रामीण पूजा करते हैं। अलवर रियासत में शामिल होने से पूर्व यह थानागाजी का किला बादशाह अकबर के सिपहसालार गाजी खां के अधीन था, जिसने इसमे चौकी कायम की थी। थानागाजी का नाम गाजीकाथाना पड़ा था।
राजस्थान के जयपुर का काली मंदिर
बॉलीवुड फिल्म “करण अर्जुन” में दिखाया गया काली मंदिर भारतीय राज्य राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। मंदिर हिंदू धर्म में सबसे सम्मानित देवताओं में से एक, देवी काली को समर्पित है, जिन्हें एक भयंकर योद्धा देवी के रूप में पूजा जाता है।

काली मंदिर जयपुर शहर के मध्य में बानी पार्क क्षेत्र में स्थित है। यहां सड़क से गुजरते हुए आसानी से पहुँचा जा सकता है और जयपुर के अन्य प्रमुख पर्यटक आकर्षणों जैसे सिटी पैलेस, जंतर मंतर और हवा महल के करीब स्थित है। मंदिर एक छोटी पहाड़ी पर स्थित है और आसपास के क्षेत्र का सुंदर दृश्य प्रस्तुत करता है।
