Pitru Paksha 2023, dreams
Pitru Paksha 2023

Meaning Of Dreams: मनुष्य गहरी नींद में सूक्ष्माकार होकर अपने भूत और भविष्य से संपर्क स्थापित करता है। यही संपर्क स्वप्न का कारण और स्वप्न का माध्यम बनता है। स्वप्न के मूल में हमारे जीवन में घटित घटनाएं होती हैं। सभी प्राणियों में मनुष्य ही एकमात्र ऐसा प्राणी है जो स्वप्न देख सकता है। जानते हैं इन सपनों का रहस्य इस आलेख से।

जागृतवस्था में देखे, सुने एवं अनुभूत प्रसंगों की पुनरावृत्ति, सुषप्तावस्था में मनुष्य को किसी न किसी रूप में एवं कभी-कभी बिना किसी प्रारंभ के, शुभ और अशुभ स्वप्न के रूप में दिग्दर्शित होती है। माना जाता है कि रात्रि के प्रथम प्रहर में यदि स्वप्न दिखाई दे तो उसका फल एक वर्ष में मिलता है। दूसरे प्रहर के स्वप्न का फल छह महीने में, तीसरे प्रहर के स्वप्न का फल तीन माह में और आखिरी चतुर्थ प्रहर व ब्रह्मï मुहुर्त में देखे गए स्वप्न का फल एक माह में मिलता है। सूर्योदय के समय देखे गए स्वप्न का फल कुछ ही घंटों में मिल जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के संहिता ग्रंथों एवं अनेक पुराणों में स्वप्नों के शुभाशुभ फलों का विस्तृत विवरण मिलता है। कभी-कभी स्वप्न के माध्यम से हमें भविष्य में होने वाली शुभ या अशुभ घटना का संकेत मिलता है। बहुत से व्यक्तियों के ऐसे अनुभव सुनने में आए हैं कि उनको किसी शुभ या अशुभ घटना का संकेत पहले ही स्वप्न में मिल गया था। आज के आधुनिक समाज में भी स्वप्न की मान्यता कम नहीं है। आज के समय में ज्योतिष के साथ-साथ इसका वैज्ञानिक महत्त्व भी बढ़ता जा रहा है। विभिन्न पुराणों व ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार कई स्वप्न शुभ फल प्रदान करते हैं जैसे कि स्वप्न में पर्वत, महल, हाथी, घोड़ा, गाय, दीपक, सीप, वृक्ष या शिखर पर चढ़ना, सूर्योदय, स्वर्ण इत्यादि का दिखना या इनकी चर्चा होना शुभ फलदायक होता है। इसके अलावा और भी कई तरह के स्वप्न हम सभी निद्रावस्था में देखते हैं जो शुभ एवं फलदायी हैं-

  • यदि सपने में आप अपना मनपसंद गाना सुनते हैं तो आपको समृद्धि की प्राप्ति होगी।
  • यदि स्वप्न में आप अकेले जंगल में निडर होकर जा रहे हैं तो आपको धन लाभ होगा।
  • सपने में हवाई यात्रा करना संकट की सूचना है। रेलगाड़ी में बैठकर यात्रा करना धनागमन का सूचक है।
  • जो पुरुष स्वप्न में कुम्हार को घड़ा बनाते देखते हैं उनके शोक का नाश होता है और उसे धन की प्राप्ति होती है।
  • जो पुरुष स्वप्न में अपने आपको ऊंची दीवार पर बैठा देखता है उसे सुख-संपत्ति प्राप्त होती है।
  • सपने में अपने शत्रु से हाथ मिला रहे हों या गले मिल रहे हों तो आपको व्यवसाय में लाभ होगा।
  • यदि आप सपने में कोई पुल पार कर रहे हैं तो आपके व्यवसाय में आ रही उलझने खत्म हो जाएंगी।
  • स्वप्न में रोता बच्चा देखना बीमारी और निराशा की सूचना देता है।
  • यदि पुरुष स्वप्न में अपने साथ दुर्घटना घटते देखे तो उसे शीघ्र ही बीमारी जकड़ लेती है।
  • यदि पुरुष स्वप्न में कोई सुंदर वस्त्र देखता है तो उसे मधुर स्वभाव वाली विदुषी पत्नी मिलती है।
  • यदि आप दुकान या ऑफिस में आग लगते हुए देखते हैं तो आपको व्यापार में लाभ होगा।
  • सपने में खुद को शर्ट के बटन लगाते देखना धन प्राप्ति का सूचक है। बटन टूटना या गिरना धन हानि की सूचना देता है।
  • यदि युवती स्वप्न में किसी मित्र के दिए हुए कंगन पहनती है तो उसका शीघ्र ही विवाह हो जाता है।
  • यदि पुरुष स्वप्न में औरत को घूंघट निकालते देखता है तो उसका दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होता है।
  • जिस पुरुष के स्वप्न में सारे बाल झड़ जाते हैं तो वह अपने आपको केश-विहीन देखता है और उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है।
  • अगर आप सपने में खेती योग्य भूमि खरीद रहे हैं तो उसका अर्थ यह है कि आपके जीवन में चारों ओर से सुख-समृद्धि आने वाली है।
  • सपने में काले बादलों का दिखना व्यापार में घाटा होने की आशंका प्रकट करता है। अगर काले बादलों से सूर्य निकलता दिखाई दे तो समझें कि आप घाटे से उबरने वाले हैं।
  • यदि आप सपने में किसी को ठोकर मार रहे हैं या धक्का दे रहे हैं तो समझें कि आपके व्यापार या व्यवसाय में वृद्धि होने वाली है।
  • यदि कोई स्त्री अपने आपको स्वप्न में गंजा देखे तो उसे गरीबी का सामना करना पड़ेगा।
  • यदि कोई युवती स्वप्न में किसी रत्न जड़ित अंगूठी अथवा नेकलेस को देखती है तो उसका दांपत्य जीवन सुखी व्यतीत होता है।
  • यदि कोई पुरुष स्वप्न में चींटियों को मारे तो व्यापार का नाश होता है।
  • यदि कोई पुरुष स्वप्न में अपने आप को अपनी आयु से बड़ा देखे तो उसको मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
  • सपने में यदि आप बहुत बड़े बर्तन में शराब डालकर पी रहे हैं तो यह अचानक धन मिलने का सूचक है। हो सकता है आपको गड़ा धन या लॉटरी मिल सकती है।
  • यदि कोई स्वप्न में यात्रा के लिए वाहन द्वारा जाने की तैयारी में है तो उसे यात्रा छोड़ देनी चाहिए क्योंकि यात्रा में उसकी मृत्यु होने की आशंका होती है।
  • यदि कोई स्वप्न में अपने आपको शीशा तोड़ते हुए देखता है तो उसके परिवार में शीघ्र ही किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है।
  • जो पुरुष अपनी नाव को तूफान में फंसते देखता है उसका आने वाला समय दुर्भाग्य की सूचना देता है।
  • यदि कोई पुरुष स्वप्न में कड़वी दवा लेता है तो वह अनेक प्रकार की कठिनाइयों में पड़ जाता है।
  • कई बार हमारे सपने सच भी हो जाते हैं और कई बार नहीं भी। फिर भी हमारे प्राय: जीवन में घटित होनेवाली घटनाओं का पूर्वानुमान हमें हमारे सपने दे ही जाते हैं।