Overview:
आमतौर पर खाली होने के बाद इन्हें फेंकने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं होता। लेकिन जिन बोतलों और ट्यूब को आप कचरा समझकर फेंक रहे हैं, उनसे कई शानदार और यूजफुल आइटम बन सकते हैं, बस जरूरत है तो थोड़ा सा क्रिएटिव होने की।
Waste Material Uses: शायद ही कोई घर ऐसा होता है जहां खाली प्लास्टिक बोतल, फेस वॉश ट्यूब, टूथ पेस्ट ट्यूब आदि न हो। आमतौर पर खाली होने के बाद इन्हें फेंकने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं होता। लेकिन जिन बोतलों और ट्यूब को आप कचरा समझकर फेंक रहे हैं, उनसे कई शानदार और यूजफुल आइटम बन सकते हैं, बस जरूरत है तो थोड़ा सा क्रिएटिव होने की। बस थोड़ी सी मेहनत से आप घर के वेस्ट सामान को बेस्ट आइटम में बदल सकते हैं। कैसे होगा ये कमाल चलिए जानते हैं।
फेस वॉश ट्यूब से बनाएं फ्रिज मैगनेट
महिलाएं हो या पुरुष, गल्स हों या टीनएज बॉयज आज के समय में अपनी स्किन केयर को ध्यान में रखते हुए सभी फेस वॉश का यूज जरूर करते हैं। ऐसे में खाली होने पर इन ट्यूब्स को कचरे में फेंक दिया जाता है। लेकिन आप इनसे शानदार फ्रिज मैग्नेट बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है। सबसे पहले आप फेसवॉश की खाली ट्यूब लें और उन्हें अच्छे से साफ कर लें। उन्हें ऊपर से काट लें। अब वॉल पुट्टी में फेविकोल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और उन्हें सभी ट्यूब्स पर लगा दें। इससे ट्यूब्स सख्त और मजबूत हो जाएंगी। जब पुट्टी पूरी तरह से सूख जाए तो आप अपनी पसंद के अनुसार इन पर कलर करें और कोई भी डिजाइन बना लें। पेंट को भी अच्छे से ड्राई होने दें। इसके बाद फेविकॉल से इसपर मैग्नेट चिपका दें। तैयार है आपका फ्रिज मैग्नेट। खास बात ये है कि आप इसमें थोड़ा सा पानी डालकर फूल भी सजा सकते हैं।
बनाएं शानदार वॉल हैंगिंग
हर घर में टूथ पेस्ट की खाली ट्यूब जरूर होती हैं। आप इनसे शानदार वॉल हैंगिंग बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले ट्यूब को ऊपर और नीचे से काट लें। अब इसे फ्लावर की पत्तियों की शेप में काट लें। इन्हें बीच से शेप दें। जब सारी पत्तियां बन जाएं तो इन्हें एक गत्ते पर फूल की शेप में चिपका लें। ऐसे तीन से चार फूल बना लें। और उन्हें अपने अनुसार वॉल हैंगिंग के रूप में लगाएं।
होममेड जेल या क्रीम रखें
आमतौर पर फेस वॉश की ट्यूब काफी अच्छी क्वालिटी की होती हैं। ऐसे में आप इन्हें आसानी से रीयूज कर सकते हैं। अगर आप भी घर में होममेड एलोवेरा जेल बनाती हैं या फिर डीआईवाई क्रीम बनाते हैं तो उन्हें इन ट्यूब्स में भरकर यूज करें। ध्यान रखें इन ट्यूब्स को वापस यूज करने से पहले आप इन्हें अच्छे से साफ कर लें।
दिल जीत लेगा ये शोपीस
लिक्विड डिटर्जेंट की बोतलें काफी मजबूत और सुंदर होती हैं। ऐसे में इन्हें फेंकने का मन भी नहीं करता है। ऐसे में आप आसानी से इससे सुंदर शोपीस बना सकते हैं। इसके लिए आप एक हैंडल वाली बोतल लें। अब इसे वीडियो में दिखाई गई शेप में काटें। काटे गए हिस्से को आप फूल की पत्तियों की शेप में काट लें। इन्हें आपस में जोड़कर फूल बनाएं। इन्हें आपस में जोड़कर शोपीस का रूप दें।
