पुरानी बेकार रखी चीज़ों से बना लें खूबसूरत गमले, जानिए कैसे: Flower Pot Ideas
Flower Pot Ideas

इन तरीकों से बना लें प्लांटर्स

हम आपको बताते है कि कैसे आप घर पर बेकार पड़ी चीजों से DIY पॉट बना सकते है, जो दिखने में खूबसूरत लगेंगे।

Flower Pot Ideas: गार्डनिंग का शौक रखने वालों को गमलों की ज़रूरत पड़ती ही रहती है। कई बार आप मार्केट से जाकर महंगे गमले खरीद कर लाते होंगे, तो कभी ऑनलाइन ऑर्डर करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी घर पर बेकार पड़े सामान से सुदंर पॉट बनाने की कोशिश की। अगर अभी तक नहीं की है, तो अब आप शुरू कर दीजिए क्योंकि बेकार पड़ी चीज़ों से बनी गमले मार्केट से भी सुंदर होते हैं।

हम आपको बताते है कि कैसे आप घर पर बेकार पड़ी चीजों से DIY पॉट बना सकते है, जो दिखने में खूबसूरत लगेंगे और आपकी बचत भी हो जाएगी साथ ही बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल भी हो जाएगा। आप पुराने जूतों से लेकर अंडे की ट्रे तक, प्लास्टिक की बोतल से लेकर कैन तक पुरानी बेकार हो चुकी चीज़ों को गमले की शक्ल देकर उनमें छोट-छोटे पौधे लगा सकते है। इससे घर की पुरानी चीजों का इस्तेमाल तो होगा, घर के लुक में भी बदलाव आएगा।

पुरानी साइकिल का करें इस्तेमाल

Flower Pot Ideas
cycle as a planter

बच्चों की या अपनी पुरानी साइकिल का आप क्या करते हैं? आप इससे भी प्लांटर बना सकते हैं। जी हां, साइकिल का प्लांटर बेहद आर्टिस्टिक लगता है। आप बस साइकिल को अपने पसंदीदा लेकिन ब्राइट कलर से पेंट करें और उसे गार्डन में सजा दें। अब अपनी पसंद के गमले इस पर टांग दे या जहां जैसी जगह मिलें, रख दें। बेहद खूबसूरत प्लांट है साइकिल प्लांटर।

कोकोनट शेल्स का ऐसे करें इस्तेमाल

coconut planter
coconut planter

कोकोनट शैल्स को भी आप डिफरेंट लुक देकर उनमें प्लांट्स लगा सकते हैं। ये देखने में अलग और खूबसूरत लुक देते हैं।

कोल्ड ड्रिंक की बोतल का इस्तेमाल

cold drink planter
cold drink planter

हम सभी जानते हैं कोल्ड ड्रिंक के बोतलें हमारे यहाँ सबसे ज्यादा यूज की जाती हैं पार्टी हो शादी हो या कोई भी त्यौहार हम कोल्ड ड्रिंक सबसे ज्यादा इस्तमाल करते हैं, मगर आपको पता नहीं की हम इन कोल्ड ड्रिंक्स के बोतलों पर बहुत अच्छे-अच्छे फूल पौधे लगा सकते हैं और सबसे अच्छी बात है कि यह कभी ख़राब नहीं होती है, इसके लिए आप बॉटल को थोढ़ा सा डेकोरेट कर दें और देखें कितना खूबसूरत गमला तैयार है।

पुराने ड्रम से बनाएं गमले

recycled items
recycled items

इसके अलावा हम घर पर रखे पुराना ड्रम से भी गमले बना सकते है, इसे पेंट करें, डिजाईन बनाये और अपने घर के गार्डन पर या गेट के बहार रखें और इसमें खूबसूरत गमले लगाएं

अंडे की ट्रे में लगाएं हर्ब्स

eggtray
eggtray

आप अंडे के ट्रे जिसे अक्सर आप इस्तेमाल के बाद फेंक देते है, उसे भी अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर गमले के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है उसमे आप हर्ब्स के पौधे लगा सकती है, यही नहीं आप अंडे के खाली शेल में भी पौधे लगा सकती है क्योंकि ये शेल पौधों को पोषण देने का काम करती है।

पुराने खिलौनों को बनाएं प्लांटर्स

Toys Flower Pot

आप बच्चों के खिलौनों को या तो फेंक देते है या स्क्रेप में डाल देते है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा इसके इस्तेमाल आप इंडोर प्लांटस लगाने के लिए कर सकती है, बस इस बात को ध्यान में रखिए की उसमे मिट्टी भरने की पर्याप्त जगह हो ताकि उसे प्लांटर यानी गमले के रूप में परिवर्तित किया जा सके, आपका घर ऐसे प्लांटर से बेहद खूबसूरत लगेगा।  

Leave a comment