पांच ऐसे पौधे, जो बहुत ही कम पानी में भी रहेंगे हरे भरे: Low Water Plants
Low Water Plants

कम पानी में उगने वाले पौधे देखभाल कम माँगते हैं

कम पानी में भी अच्छी तरह से ग्रो करेंगे और आपकी ख़ुशियों को कई गुना बढ़ा देंगे। 

Low water plants: यह गर्मी का मौसम है। ऐसे में इंसान हो या पेड़ पौधे, दोनों को ही सबसे ज़्यादा आवश्यकता पानी की होती है। ऐसे में सबसे ख़ास बात यह कि कुछ पौधे ऐसे भी हैं जो कम धूप और पानी मिलने के बावजूद अच्छी तरह से ग्रो करते हैं और साथ ही साथ हमारे घर के अंदर के वातावरण को भी ठंडा रखते हैं। इसलिए यदि आप प्लांट लवर हैं, और पेड़ पौधे लगाना आपको पसंद है तो घबराने की बात नहीं है। हम पूरी पूरी कोशिश करेंगे की फूलों की यह ख़ूबसूरती आपके जीवन और घरों में बनी रहे। यह आपके मन और हृदय को हमेशा तरोताज़ा रखें। 

हम अब कुछ ऐसे पौधों के बारे में बात करेंगे जो बहुत कम पानी में भी अच्छी तरह से ग्रो करेंगे और आपकी ख़ुशियों को कई गुना बढ़ा देंगे। 

केंटिया पाम

Low Water Plants
Kentiya Palm

केंटिया देखने के लिहाज़ से बहुत ही ख़ूबसूरत पौधा होता है। इसकी सुंदरता किसी को भी अपनी तरफ़ आकर्षित कर सकती है। हाँ, पर यह भारी होता है इसलिए इसे लगाने के लिए अतिरिक्त जगह की आवश्यकता होगी। यदि ऐसी जगह आपके पास मौजूद है, तो इससे बढ़िया कोई बात हो ही नहीं सकती है। यह एक इंडोर प्लांट है जिसकी वजह से ज़्यादातर लोग इसे अपने घर के अंदर बेडरूम में लगाना पसंद करते हैं। इस पौधे को नियमित रूप से पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है। इस पौधे को हल्का प्रकाश और और लगभग 24 डिग्री के तापमान की आवश्यकता होगी।

मस्टर्ड प्लांट 

मस्टर्ड प्लांट 

सरस को एक रसीले पौधे के तौर पर देखा जाता है। रसिले पौधे की सबसे ख़ास बात ये होती है कि इन्हें बहुत ही कम  पानी की आवश्यकता होती है। इस समय ऐसे पौधों की 800 से भी कहीं अधिक प्रजातियां मौजूद हैं। जिसमें से कुछ तो बहुत ही पॉप्युलर हैं। सरस भी एक ऐसा ही पौधा है जो काफ़ी पॉप्युलर है और कम पानी के बावजूद अच्छी तरह से सर्वाइव कर जाता है। यदि इन्हें आप अपने घर में लगाते हैं तो इन्हें नियमित रूप से पानी देने की कोई ज़रूरत नहीं। सप्ताह में एक से दो बार पानी देना पर्याप्त रहता है। 

ड्वॉर्फ़ पाम 

Dwarf Palm
Dwarf Palm

यह एक ताड़ के पेड़ की तरह विशेषता रखने वाला बहुत ही ख़ूबसूरत पौधा होता है। इस पौधे को आप घर के अंदर या फिर बाहर दोनों ही जगहों पर रख सकते हैं पर इसकी लम्बाई 2-3 मीटर से अधिक नहीं बढ़ती है। यह देखने में काफ़ी आकर्षक होता है, जिसकी वजह से इसका उपयोग सजावट के तौर पर किया जाता है। इस पौधे में सूखे से लड़ने के लिए भरपूर प्रतिरोधक क्षमता होती है। यह कम पानी के बावजूद से अच्छी तरह से ग्रो कर जाता है। साथ ही साथ यह पौधा फल भी देता है, इसके फल एंटीडायरियल, कसैले और पौष्टिक गुणों से भरे हुए होते हैं।

स्पेटिफिलो

स्पेटिफिलो

स्पेटिफिलो भी एक ऐसा प्लांट है जिसे बहुत ही कम पानी की आवश्यकता होती है। यह कम धूप में भी आसानी से उग आता और अच्छे ग्रो करता है। यदि आपके घर में रोशनी नहीं आती है और आप अपने पौधों को नियमित पानी देने में असमर्थ पाते हैं, तो इस पौधे को ज़रूर लगायें। यह पौधा आपके घर के अंदर मौजूद विषाक्त पदार्थों के प्रभाव को कम करके अंदर की हवा को शुद्ध करता है। 

सान्सेवीरिया

सान्सेवीरिया

सान्सेवीरिया एक ऐसा पौधा है जिसे बहुत ही कम देख़हल की ज़रूरत पड़ती है। यदि आप ऐसा पौधा चाहते हैं जिसमें आपको महीने में एक बार ही पानी देना पड़े? ज्यादा से ज्यादा दो? तो यह सबसे अच्छा विकल्प है। सान्सेवीरिया एक इंडोर प्लांट है, जो आपके घर के अंदर की प्रदूषित वायु शुद्ध करके आक्सीजन को बढ़ाता है। इस पौधे की बड़ी और मोटी पत्तियाँ होती हैं, जिसमें यह अपनी आवश्यकता के अनुसार पानी जमा कर लेता है, यही कारण है कि सिंचाई समय-समय पर होती रहती है।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...