कम रोशनी वाले पौधे की ख़ास बातें
इस तरह के पौधों की सबसे ख़ास बात यह होती है कि यह कम रोशनी में अच्छी तरह ग्रो करते हैं जिन्हें आप अपने घर के किसी भी हिस्से में लगा सकते हैं।
Low Light Plants: हमारे यहाँ बाग़वानी का अपना एक अलग ही क्रेज़ है। लोग अपने घरों में तरह तरह के पौधे लगा रहे हैं। हम आपको आज कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं जो कम रोशनी यानि की अंधेरे में भी उग जाते हैं। ऐसे पौधों को हम सब सामान्य भाषा में इंडोर प्लांट कहते हैं। यह सभी पौधे कम रखरखाव वाले हैं और आपके जीवन के अनुरूप तैयार किए गए हैं। ऐसे पौधों को ज़्यादा धूप और पानी की ज़रूरत नहीं पड़ती है और ना ही नियमित कटाई छटाई की जाती है। इस तरह के पौधों की सबसे ख़ास बात यह होती है कि यह कम रोशनी में अच्छी तरह ग्रो करते हैं जिन्हें आप अपने घर के किसी भी हिस्से में लगा सकते हैं। इन पौधों को लगाकर आप हॉलवे, बेसमेंट, बालकनी और खिड़कियां यानि की घर का कोई भी हिस्सा सज़ा सकते हैं।
1: स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट एक ऐसा पौधा है जो जो बिना धूप के उग सकता है। यह कम रखरखाव के अलावा यह हमारे घर के अंदर की हवा को भी शुद्ध करता है। इस तरह के पौधे को पानी की बहुत कम ज़रूरत होती है इसलिए इसे नियमित पानी देने से बचे। आपके घर में अगर कोई जानवर आदि हैं तो इस बात का ख़्याल रखें की वह इसके पौधे को ना खायें अन्यथा उनका पेट ख़राब हो सकता है। इस तरह के पौधों को एक जगह से दूसरे जगह पर स्थान्तरित करना भी आसान होता है। लेकिन ऐसे करते समय दस्ताने का उपयोग ज़रूर करें।
2: लकी बैम्बू

लकी बैम्बू एक ऐसा पौधा है जिसे बिना धूप के घर के अंधेरे में उगाया जा सकता है। यह हालांकि सामान्य तौर पर बांस का पौधा नहीं है, जैसा की लकी बैम्बू नाम से प्रतीत होता है। यह देखने के ख़ूबसूरत होता है और अपने छोटे, बोन्साई जैसे आकर की वजह से हर किसी का दिल जीत लेता है। यह विशेष रूप से घर की मेज़, खिड़की आदि पर रखने के काम आता है। मिट्टी और पानी दोनों में ही इन्हें आसानी से उगाया जा सकता है। फेंगशुई के अनुसार, लकी बैम्बू शुभ ऊर्जा को अपनी तरफ़ आकर्षित करते हैं, इनके जितने डंठल आपस में जुड़े होते हैं ये उतने की भाग्यशाली माने जाते हैं।
3: पीस लिली

पीस लिली कम रोशनी में बिना धूप के उगने वाला एक इनडोर प्लांट है। इस पौधे को उगने और ग्रो करने के लिए धूप की ज़रूरत नहीं पड़ती है। यह बिना ज़्यादा धूप पानी के उग जाते हैं और घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने का कम करते हैं। यदि आप इन्हें अपने घर में लगाते हैं तो हर दिन इनकी देखभाल की ज़रूरत नहीं होती, ना ही इन्हें नियमित पानी देना होता है। यह एक ऐसा पौधा होता है जिसे सूर्य की सीधी रोशनी से दूर रखना होता है अन्यथा इसकी पत्तियाँ ख़राब हो सकती हैं। पीस लिली एक बहुत ही ख़ूबसूरत फलने फलने और शांति देने वाल पौधा है।
4: स्पाइडर प्लांट्स

स्पाइडर पलांट्स सूरज की रोशनी के बिना अंधेरे में पनपने वाला एक बहुत ही ख़ूबसूरत पौधा है जो सामान्यतौर पर हमारे घरों में दिख जाता है। यह छोटे और सफ़ेद रंग का फूल देने वाला एक लोकप्रिय सजावटी पौधा है। इसकी ग्रोथ बहुत तेज़ी से होती है इसलिए लोग इसे हैंगिंग पॉट अथवा टोकरियों में लटकाना पसंद करते हैं। इस तरह से यह घर को एक अलग और ख़ूबसूरत लूक देता है। इस पौधे को यदि आप अपने घर में लगाते हैं तो इसे सीधी रोशनी से दूर रखें और इसे अस्त-व्यस्त दिखने से बचाने के लिए नियमित रूप से पानी दें। समय समय पर कटाई छटाई करते रहें।
5: मेडेनहेयर फ़र्न

मेडेनहेयर फ़र्न को समान्यतौर पर वीनस मैडेनहेयर फ़र्न के रूप में भी जाना जाता है। सूरज के धूप के बिना कम रोशनी में उगने वाला एक इनडोर प्लांट है जो अपनी मनमोहक महक के लिए जाना जाता है। इस पौधों को कम धूप और पानी के उगाया जा सकता है और इसका रखरखाव भी बहुत आसान होता है। इसलिए इसे हर कोई अपने घर के अंदर लगाना पसंद करता है। इस पौधे के लिए थोड़ी धैर्य की आवश्यकता होती है क्योंकि यह बहुत ही धीमी गति से ग्रो करता है। इसे छायांकित और घर के नम क्षेत्रों में आसानी से उगाया जा सकता है। यह घर की रसोई, बाथरूम या कपड़े धोने के कमरे जैसे नम क्षेत्रों में अच्छी तरह से ग्रो करते हैं।
6: पोथोस

पोथोस को कम रखरखाव वाले पौधे के रूप में जाना जाता है। यह कम रोशनी में उगने वाला एक इनडोर पौधा है जो बिना नियमित धूप और पानी के हमारे घर के किसी भी हिस्से में उग सकता है। पोथोस की बेले होती हैं जो किसी भी सहारे से ऊपर चढ़ जाती हैं। इसे आप हैंगिंग पोत अथवा बास्केट में भी आसानी से उगा सकते हैं। पोथोस, जिसे डेविल्स आइवी के रूप में भी जाना जाता है, अंधेरे कमरे के लिए सबसे अच्छे इनडोर पौधों में से एक है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड युक्त हवा को अवशोषित करके हमारे कमरे की हवा को भी शुद्ध कर सकता है। इसकी कटाई छटाई समय समय पर करते रहें ताकि यह सुंदर दिखे।
7: ब्रोमेलियाड

ब्रोमेलियाड एक ऐसा पौधा है जो ब्रोमेलियाड परिवार से आता है, ऐसा माना जाता है कि ये 65 मिलियन से भी कहीं अधिक वर्षों से इस पृथ्वी पर मौजूद हैं। यह जितना हम सोचते हैं उससे भी कहीं अधिक सामान्य बिना सूर्य के रोशनी के अंधरे में उगने वाला पौधा है। यह एक ऐसा इनडोर प्लांट है जो अपने जीवनकाल में सिर्फ़ एक बार खिलता है। इसे बहुत ही कम पानी और धूप की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए हमेशा इन्हें अपने घर की छायादार जगह पर रखना होता है। अधिक धूप की वजह से इन पौधों को नुक़सान हो सकता है।
यह सभी पौधे हमारे घर के अंदर की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के कम आते हैं और सजावटी पौधे के तुआर पर जाने जाते हैं। इसलिए इन्हें जब भी लगाएँ तो इस बात का ख़्याल रखें कि इन्हें बहुत कम धूप और पानी की ज़रूरत पड़ती है। इसंकी मिट्टी सुख जाए तभी इन्हें पानी दें और सीधे धूप में रखने से बचें। इससे यह अच्छी तरह से ग्रो करेंगे।
