इन फनी गेम्स से बनाएं बच्चों की क्रिसमस पार्टी मजेदार
हम आपको कुछ फनी गेम्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे बच्चों की पार्टी की रौनक बढ़ेगी और बच्चे भी मस्ती कर सकेंगे व दोस्तों के साथ यादगार समय बिता पाएंगे।
Games for Kids Christmas Party: बच्चे क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। क्रिसमस पर उन्हें अपनी पसंदीदा गिफ्ट तो मिलती ही है, साथ ही वे क्रिसमस पार्टी में खुलकर मस्ती करने और एन्जॉय करने का भी इंतजार करते हैं। आजकल बच्चों की खुशी के लिए पेरेंट्स घर पर क्रिसमस पार्टी ऑर्गेनाइज तो कर देते हैं, लेकिन बच्चे पार्टी में बोर हो जाते हैं, तब पेरेंट्स को समझ में नहीं आता है कि वे बच्चों को कैसे खुश करें ताकि वे दिल खोल कर खूब एन्जॉय कर सकें। इसलिए अगर आप भी अपने बच्चों के लिए घर पर क्रिसमस पार्टी रखने की प्लानिंग कर रही हैं तो पार्टी में फनी गेम्स जरूर रखें। यहाँ हम आपको कुछ फनी गेम्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे बच्चों की पार्टी की रौनक बढ़ेगी और बच्चे भी मस्ती कर सकेंगे व दोस्तों के साथ यादगार समय बिता पाएंगे।
Also read: इन 7 नये तरीकों से कीजिए न्यू ईयर पार्टी प्लान
नंबर वॉक गेम से बनाएं क्रिसमस पार्टी मजेदार

बच्चे क्रिसमस पार्टी में खुलकर मस्ती करें इसके लिए आप उन्हें नम्बर वॉक गेम खिला सकती हैं। यह गेम बच्चों को खिलाने के लिए आपको बहुत ज्यादा तैयारी करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी, इसके लिए बस आपको जमीन पर 1 से लेकर 20 तक के नम्बर लिखने होंगे और एक बॉउल के अंदर 1 से 20 तक की चिट बनाकर डालनी होगी। इसके बाद बच्चों को एक-एक चिट उठा कर जमीन पर लिखे नंबरों पर चलने के लिए कहें और पीछे से गाना प्ले करें और बच्चों को कहें कि वे दिल खोलकर डांस करें। थोड़ी देर के बाद गाना बंद कर दें, गाना बंद हो जाने के बाद जो बच्चे अपनी चिट पर लिखे जिस नंबर पर खड़े होंगे, वो गेम जीत जाएंगे।
क्रिसमस पार्टी के लिए म्यूजिकल चेयर्स है बेस्ट

म्यूजिकल चेयर्स एक ऐसा गेम है, जिसे हर उम्र के लोग खेलना पसंद करते हैं और इस गेम को एन्जॉय करते हैं। आप बच्चों की क्रिसमस पार्टी को मजेदार बनाने के लिए म्यूजिकल चेयर्स भी रख सकती हैं। इसके लिए आपको बस कुछ चेयर्स की जरुरत पड़ेगी। आप चेयर्स को लाइन से लगा दें और गाना प्ले करके बच्चों को चेयर के चारों तरफ गोल-गोल घूमने के लिए कहें। थोड़ी देर के बाद गाना बंद कर दें, गाना बंद होने के बाद, जो बच्चा चेयर पर नहीं बैठ पाएगा, वह गेम से आउट हो जाएगा। ऐसा तब तक करें जब तक कि आपको गेम का विजेता नहीं मिल जाता है। लेकिन इस गेम में एक बात का खास ध्यान रखें कि गेम में चेयर की संख्या बच्चों की कुल संख्या से एक कम हो।
पिक द बॉल्स भी है मजेदार गेम

बच्चों के लिए क्रिसमस पार्टी में पिक द बॉल्स बहुत ही मजेदार गेम है। इसके लिए आपको एक बॉक्स में रंगबिरंगे बॉल्स रखने होंगे और आपको बच्चों को उसमें से लाल रंग के बॉल्स को अलग करने के लिए कहें, जो बच्चा कम समय में ज्यादा बॉल्स निकालेगा, वह गेम जीत जाएगा। यकीन मानिए इस गेम में बच्चे बहुत ज्यादा एन्जॉय करेंगे।
