New Year Party Ideas: क्रिसमस और न्यू ईयर के समय सभी मौज-मस्ती के मूड में रहते हैं। कुछ लोग परिवार के साथ कहीं घूमने निकल जाते हैं या फिर किसी पार्टी में जाना पसंद करते हैं। यदि आप घर में न्यू ईयर पार्टी प्लान कर रहे हैं तो ये कूल पार्टी आइडियाज आपके काम आने वाले हैं-
नया साल मतलब सब कुछ नया। इस अवसर पर सभी की कोशिश होती है, जो कुछ भी करे थोड़ा अलग हो। यानी ऐसा कुछ जिससे सबका दिल खुश हो जाए, चाहे वो घूमना-फिरना हो या पार्टी। यदि आप इस साल घर पर ही न्यू ईयर पार्टी प्लान कर रही हैं तो इन 7 आइडियाज से लें टिप्स-
New Year Party Ideas: डिस्को वाली पार्टी इमेज

पार्टी में असली जान वॉल डेकोरेशन से ही आती है। आप घर की वॉल को सिल्वर या गोल्डन इफेक्ट देने वाले डिस्को पार्टी इमेज से डेकोर कर सकती हैं। आप कुछ इस तरह की डिस्को पार्टी इमेज ले सकती हैं।
- डिस्को डेस्कटॉप बैकग्राउंड
- डिस्को बॉल इफेक्ट
- म्यूजिक डिस्को वॉलपेपर
- डिस्को डांस म्यूजिक क्लब
- डिस्को वॉइलेट लाइट एब्सट्रैक्ट आर्ट वॉलपेपर
- ब्लू डिस्को बॉल ग्राफिक्स
- कलर बर्स्ट डिस्को बैकग्राउंड
सेलेस्टियल बैलून्स और फैंसी लाइट्स
दीवार की सजावट के लिए यदि आप गुब्बारों और लाइट्स का उपयोग कर रही हैं तो सेलेस्टियल बैलून्स और क्रिसमस लाइट्स का चयन कर सकती हैं। इसके अलावा आप इन लाइट्स और बैलून्स को भी वॉल पर लगा सकती हैं।
लाइट्स
- स्टार और मून शेप वाली लाइट्स
- कैफे स्ट्रिंग लाइट्स
- ट्विंकल लाइट्स
बैलून्स
- मैट वाले बैलून्स
- ग्लिटरी बैलून्स
- हिलियम बैलून्स
- कैरेक्टर वाले
पार्टी बैनर

अगर नये साल की पार्टी में आप केवल परिवार और दोस्तों को बुला रहे हैं तो पार्टी बैनर का चयन भी कर सकते हैं। इन्हें देखकर बच्चे काफी उत्साहित होते हैं। फिर जब तक पार्टी में बच्चे न हो तो मजा ही नहीं आता है। आप इस तरह के पार्टी बैनर अपनी वॉल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कलरफुल पार्टी बैनर
- थीम बेस्ड पार्टी बैनर
- लाइट वाले पार्टी बैनर
- फ्लावर्स वाले पार्टी बैनर
गेम्स
पार्टी में जब तक कोई मौज-मस्ती न हो तो मजा ही नहीं आता है। क्रिसमस और नया साल एक साथ आने वाले हैं।
आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ सीक्रेट सैंटा खेल सकते हैं। इस खेल में एक बाउल में सबके नाम की चिट बनाकर डाली जाती है। अब आपको कोई भी एक चिट उठाने के लिए कहा जाता है। आपको उसके लिए उसे कोई गिफ्ट देना होता है। इसके लिए पहले से आपको योजना बनानी होगी, ताकि सभी कोई न कोई गिफ्ट लेकर आएं।
इसके अलावा आप म्यूजिकल चेयर भी खेल सकते हैं या फिर ट्रूथ एंड डेयर भी खेल सकते हैं। चाहे तो हमेशा की तरह अंत्ताक्षरी का खेल खेल सकते हैं। इसके लिए तीन टीम बना सकते हैं, जिनमें बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग टीम होगी।
आप चाहें तो पति-पत्नी कोई टास्क भी दे सकती हैं या फिर कपल डांस भी रख सकती हैं। बच्चों को पार्टी के दौरान वीडियो और फोटोज लेने को कहें, ताकि कुछ फनी तस्वीरें और वीडियो बना सकें।
पार्टी का ड्रेसकोड

इस बार आप चाहे तो मेहमानों के लिए एक ड्रेसकोड का चयन कर सकती हैं, जैसे- बच्चों के लिए जीन्स-टी शर्ट्स, महिलाओ के लिए गाउन या मैक्सी ड्रेस और पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा या धोती आदि ड्रेस कोड फिक्स कर सकती हैं। इस तरह सभी उसी ड्रेस में पार्टी में आएंगे। आप चाहे तो किसी एक कलर को भी ड्रेस कोड बना सकती हैं, जैसे आपने रेड कलर का चयन किया है तो सभी रेड कलर के परिधान में ही पार्टी में आएं।
कुछ घर पर पकाएं और कुछ बाहर से मंगाएं
पार्टी के दिन यदि आप पूरा दिन खाना पकाने में निकाल देंगे तो शाम तक थक जाएंगे। बेहतर होगा कि आप स्नैक्स घर पर बना लें और मेनकोर्स बाहर से मंगवा लें। इस तरह खाने में कई तरह की वैराइटी आ जाएगी।
लोअर सिटिंग अरेंजमेंट
आप पार्टी के लिए घर पर लोअर सिटिंग अरेंजमेंट कर सकते हैं। इस तरह आप सब एक साथ बैठकर पार्टी एंज्वॉय कर पाएंगे। इसके लिए आप एथनिक कुशन कवर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
थीम आधारित सजावट
आप पार्टी को किसी थीम को आधार में रखकर प्लान कर सकती हैं। पार्टी थीम जैसे- फंकी लुक थीम, सेफ एनवायरनमेंट गो ग्रीन और कलर बेस्ड थीम ट्राई कर सकती हैं। फंकी लुक थीम के लिए घर को कलरफुल रखें। गो ग्रीन थीम के लिए हरे रंग के सामान का उपयोग करें, जैसे ग्रीन कलर के डेकोरेटिव प्लांट्स और फ्लावर्स से अपने ड्राइंग रूम को सजा सकते हैं। इन प्लांट्स को लाइट्स और पार्टी बैनर्स से भी डेकोर कर सकते हैं। कलर बेस्ड थीम के लिए जो भी कलर आपने चुना है उस रंग का उपयोग करें।
