Grehlakshmi Dopahar
Grehlakshmi Dopahar

Grehlakshmi Dopahar: वैलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी को गृहलक्ष्मी दोपहर ने इनर व्हील क्लब के आईडब्लूसी स्वरांजलि गुरुग्राम के साथ अपना कार्यक्रम किया। प्यार वाले दिन इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो इसमें ‘मोहब्बत खुद से….’पर ज़ोर दिया गया, जिसमें एंकर विजया मिश्रा ने खूब सारे मस्ती भरे लम्हों से महफिल को गुलजार रखा। यहां हुए गेम्स में विजेताओं को गृहलक्ष्मी की तरफ से गिफ्ट हैंपर्स भी दिए गए। क्लब की सभी महिलाएं इस दौरान बेहद खूबसूरत और कार्यक्रम का आनंद लेती हुई नजर आईं। कार्यक्रम में रैंप वॉक भी कराई गई जहां चुनी गईं गृहलक्ष्मी क्वीन की विजेता। 

गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। कल्ब की सभी महिलाओं ने गणेश वंदना गाई और इस मस्ती भरे कार्यक्रम की सफलता की कामना की। इसके बाद माइक को अपने हाथ में लेते हुए एंकर विजया ने मजेदार तरीके से सभी का स्वागत किया। इसके बाद हुई वॉर्मअप एक्टिविटी, जिसमें क्लब की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और माहौल को खुशनुमा बनाया।

प्यार भरे गेम्स और मजेदार गिफ्ट्स

कार्यक्रम में उस वक्त माहौल रोमांटिक हो गया जब क्लब मेंबर्स गानों के जरिये नब्बे के दशक के दौर में पहुंचे। यहां तीन गेम हुए, पहला गेम था गाने की पहचान करते हुए फिल्म का नाम बताना जिसकी विजेता रहीं आरती सोनी, दूसरे गेम अंताक्षरी में सीमा गोयल और रीति जांगरा विजेता बनी तो तीसरी गेम में सुमन ने हैंपर जीता। गेम के साथ महिलाओं ने अपनी गायन की प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। डांस एन्ड फ्रीजिंग गेम में शामिल हुई महिलाओं को हैंपर्स दिए गए। बेस्ट डांस के लिए ऋतू जैन ने इनाम जीता। जितनी मौज-मस्ती इन गेम में शामिल होने वाली महिलाओं ने की उतनी ही वहां मौजूद दर्शकों ने। सभी विजेता मेंबर्स को गृहलक्ष्मी की तरफ से खूबसूरत हैंपर्स दिए गए। ‘पति का इजहार-ए-मोहब्बत’ ये एक रोमांटिक गेम था, जिसमें स्टेज पर पहुंची महिलाओं ने अपने-अपने पति को कॉल करके उनसे आई लव यू बुलवाया। ये गेम जितना रोमांटिक था उतना ही फनी भी। इसमें सभी ने बहुत मस्ती की।

रैंप वॉक और टाइटल

Ramp Walk and Title
Ramp Walk and Title

इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गाने पर रैंप वॉक भी हुई। जहां सभी ने अपनी-अपनी अदाओं के साथ जलवे बिखेरे। कुछ महिलाएं अकेले ही रैंप पर चली तो कुछ अपनी सहेलियों के साथ जुगलबंदी करती नजर आईं। रैंप वॉक में फर्स्ट रनरअप रहीं सीमा गोयल और सेकेंड रनरअप रहीं सुमन। वहीं गृहलक्ष्मी क्वीन चुनी गईं प्रिया जोकि विजेता बनी। इसके बाद बेस्ट ड्रेस के लिए रेनु ग्रोवर को हैंपर्स दिए गए। और, मिस वैलेंटाइन का खिताब जीता आरती सोनी ने। कुल मिलाकर इनर व्हील क्लब के साथ गृहलक्ष्मी दोपहर का ये कार्यक्रम काफी मजेदार रहा। 

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...