Grehlakshmi Dopahar का आयोजन इस बार मरीना ड्रीम्स में रिद्धी सिदृधी क्लब और गृहलक्ष्मी की ओर से कराया गया। क्लब की प्रसिडेंट मिनाक्षी मित्तल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोडी। इस बार महिलाओं के लिए आर्कषण का केंद्र बने शापिंग स्टाल और गृहलक्ष्मी की ओर से कराय गए गेम्स और क्वीज। क्लब में महिलाओं के लिए घर और उनकी पर्सनल जरूरतों के लिए कुछ स्टॉल्स लगाए गए थे। भला शॉपिंग के नाम पर कार्यक्रम में फीकेपन की कोई गुंजाइश रह जाती है क्या। कार्यक्रम में भाग लेने के साथ साथ सभी महिलाओं ने जमकर शापिंग की।
सेल्फ केयर और सेल्फ लव
स्वास्थ्य ही सफलता की कुंजी है, कार्यक्रम के शुरुआत में महिलाओं ने गृहलक्ष्मी दोपहर के साथ यह शपथ लिया कि वह अपने परिवार के साथ -साथ खुद के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखेंगी और हर दिन हेल्दी खाना खाएंगी। साथ ही अपने परिवार और दोस्तों को भी हेल्दी फूड खाने की सलाह देंगी। यही नहीं वे सबके साथ अपनी पूरी देखभाल करेंगी। सेल्फ केयर और सेल्फ लव से खुद की लाइफ को और भी खुबसूरत बनाएंगी। शायद यही वजह थी कि आज सभी महिलाएं बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उन्होंने अपने ड्रेसिंग सेंस, मेकअप, स्टाइल और फैशन के खूब जलवे बिखेरे। कार्यक्रम के सभी एक्टिवीटीज में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई खिताब और गिफ्ट्स जीता।

गेम्स खेल हम भी बच्चे बन जाएं

यूं तो परिवार और बच्चों के बीच खुद के लिए कम ही समय मिल पाता है। लेकिन गृहलक्ष्मी दोपहर में आज न सिर्फ महिलाओं ने खुद के लिए समय निकाला बल्कि वे आज एक बार फिर बच्ची बन गेम्स को जीतने के लिए बेकरार नजर आ रही थीं। कार्यक्रम के दौरान हुए गेम्स को जीतने के लिए वही बचपन की बेचैनी और उत्साह उनमें देखने को मिला। सभी गेम्स में महिलाओं ने बढचढकर हिस्सा लिया। जो भी गेम में जीतता ऐसा लगता मानो कोई बहुत बड़ी ट्राफी उनके हाथ लग गई हो। पूरे कार्यक्रम के दौरान महिलाओं का उत्साह और जुनून देखते ही बन रहा था।
गृहलक्ष्मी क्वीन की रेस

महिलाओं में गृहलक्ष्मी क्वीन बनने का उत्साह खुब दिखा और उम्मीद से ज्यादा महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया। ऐसे में कॉम्पिटिशन बढ़ा। सभी महिलाओं ने खूबसूरत ड्रेस में रैंप वॉक कर अपना हुनर दिखाया। महिलाएं एक दूसरे को ड्रेस, मेकअप, स्टाइल और रैम्प वॉक से कॉम्पिटिशन दे रही थीं। इन सब में जिसने अपने ब्यूटी और स्टाइल से गृहलक्ष्मी क्वीन का खिताब अपने नाम किया, वह थी कविता चावला। उन्होंने अपने कान्फिडेंस और ग्लैमरस लुक की वजह से क्वीन का खिताब जीता। वहीं गृहलक्ष्मी क्वीन की फर्स्ट रनरअप रूचि गोयल और सेकंड रूचि अधिकारी बिष्ट रहीं।