Safety tips for baby:बच्चा छोटा है तो उसकी सेफ्टी के लिये इन बातों को ना करें नज़रअंदाज़: Safety tips for baby
अगर आप हाल ही में माँ बनी हैं या माँ बनने वाली हैं तो आपके लिये यह जानना बहुत ज़रूरी है कि बच्चे की सेफ्टी के लिये आपको किन बातों का ख़ास ख़्याल रखना है।
Safety Tips for Baby : माँ बनना किसी भी औरत के लिए उसके जीवन का सबसे सुखद अनुभव होता है। प्रेग्नेंट होने से लेकर बच्चे के घर में आने तक का समय तरह-तरह के इंतज़ामों में निकल जाता है। पैरेंट्स बच्चे की परवरिश में किसी भी तरह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ते हैं। लेकिन, कई बार काम और जरूरत से ज्यादा व्यस्तता की वजह से कुछ छोटी लेकिन बहुत ही ज़रूरी बातें मिस हो जाती हैं। ये ज़रूरी बातें हैं बच्चे की सेफ्टी से जुड़ी हैं, जिन पर ध्यान नहीं देने से वो आपके और आपके बच्चे दोनों के लिए ख़तरा बन सकती हैं। अगर आप भी हाल ही में माँ बनी हैं या माँ बनने वाली हैं तो आपके लिये यह जानना बहुत ज़रूरी है कि बच्चे की सेफ्टी के लिये आपको किन बातों का ख़ास ख़्याल रखना है। जानते हैं इनके बारे में-
Also read: गर्भावस्था में होने वाली खुजली को शांत करे ये 5 नुस्खे, इस तरह करें प्रयोग: Itching During Pregnancy
सोते समय सेफ्टी का रखें ध्यान

बच्चा जब छोटा हो तो उसके सोते समय सेफ्टी का ख़ास ध्यान रखना ज़रूरी है। यह सुनिश्चित करें कि उसको जिस गद्दे पर सुला रहे हैं वो मुलायम हो। बिस्तर पर खिलौने या दूसरी ऐसी कोई चीज़ ना रखकर भूल जाएँ जो बच्चे को नुक़सान पहुँचा सकती हो। हमेशा सुलाते समय बिस्तर अच्छे से साफ़ करके ऊपर से अच्छी, मुलायम बेडशीट लगायें।
कार सीट सेफ्टी

अगर आप बच्चे को साथ लेकर ट्रैवल करते हैं तो उसकी सेफ्टी का ख़ास ध्यान रखें। कभी भी बच्चे को पीछे की सीट पर अकेले नहीं सुलायें। आजकल बच्चों की सेफ्टी के हिसाब से बाज़ार में एक से एक बढ़िया कार सीट उबलब्ध हैं आप बच्चे के लिए ये कार सीट ज़रूर लें। इससे आप निश्चिंत होकर कहीं भी सफ़र कर सकते हैं।
पानी का रखें ध्यान

बच्चों के सबसे ज्यादा हादसे पानी की वजह से ही देखने को मिलते हैं। इसलिए बच्चों को पानी से सुरक्षित करना सबसे ज्यादा ज़रूरी है। हमेशा ध्यान रखें कि बच्चों को बाथटब, पूल यहाँ तक कि बाल्टी के आस-पास भी अकेला नहीं छोड़ें। ये भी ध्यान रखें कि घर में कहीं भी ख़ासतौर पर किचन में या आस-पास पानी गिरा नहीं रहे, अन्यथा बच्चों के स्लिप होने का ख़तरा बना रहता है।
बिजली के आस-पास नहीं छोड़ें
बच्चे जब तक छोटे हैं तब तक याद रखें कि वो किसी भी इलेक्ट्रिक आइटम के आस-पास नहीं जायें। तार छूने या फिर किसी इलेक्ट्रिक आइटम में हाथ देने से करंट लगने का डर रहता है। ध्यान रखें सभी स्विच बंद रहें।
ब्रेस्ट मिल्क का रखें ध्यान

अगर आप हाल ही में माँ बनी हैं तो ब्रेस्ट मिल्क या फार्मूला मिल्क जो भी आप बच्चे को देते हों उसको हैंडल करते समय किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है, यह जान लें। सही तरह से मिल्क को स्टोर नहीं करने से बच्चे के शरीर में इसके द्वारा जर्म्स जा सकते हैं।
तो, आप भी अपने छोटे बच्चों को हैंडल करते समय इन सेफ्टी इशूज़ का पूरा ध्यान रखें।
