Wallpaper for Walls: जब भी हम घर बनाते हैं या उसकी मरम्मत करवाते हैं तो ऐसा इंटीरियर चुनते हैं जो आने वाले मेहमानों की नजरें में ठहर जाए। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि जब हम किसी के घर जाते है तो वहां कुछ इस तरह चीजों को इंटीरियर में लगाया गया होता है कि आपका मन बार-बार उनके घर की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता। घर के इंटीरियर में दीवारों की सजावट का भी ध्यान रखा जाता है। दीवारों की बात करें तो लोग टाइल्स का चुनाव करते हैं। लेकिन दीवारों पर टाइल्स लगाना अब थोड़ा बोरिंग हो गया है, ऐसे में लोग अब वॉलपेपर को चुनने लगे हैं। घर की दीवारों को सुंदर दिखाने के लिए आजकल वॉलपेपर काफी ट्रेंड में है। इसमें आपको कई ऐसी वैरायटी मिलती हैं, जो घर को बेहद आकर्षक लुक देती हैं। इस लेख में हम आपको ट्रेंडिंग वाल पेपर के बारे में बताएंगे, जिनका चुनाव कर आप अपने घर की दीवारों को खूबसूरत दिखा सकते हैं।
फूल पत्तियों के डिजाइन

आजकल वॉलपेपर में इतनी अधिक वैरायटी आ गई है कि आपको चुनाव करने में थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है। वॉलपेपर का चुनाव करते हुए आपको घर के आकार और बनावट का खास ध्यान रखना होता है। जिस कमरे में आप वल्पपेर चुन रही हैं, उसका आकार बड़ा है और उसमें ज्यादा सामान नहीं रखा गया तो आप फूल पत्तियों के डिजाइन वाले वॉलपेपर चुने। ये बेहद सुंदर दिखाई देते है। इनको लगाने पर ऐसा लगता है कि हम प्रकृति के कितना नजदीक है इसमें हमें ढेरों वैरायटी मिल जाएगी साथ ही खूब सारे कलर भी। इस तरह के वॉलपेपर बालकनी में भी खूबसूरत लगते हैं।
वुडन स्टाइल वाले वॉलपेपर
आजकल घरों को वुडन लुक का ट्रैंड है। अगर आप अपने घर की दीवारों को कुछ ऐसा लुक देना चाहते हैं तो वुडन लुक वाले वॉलपेपर आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। ये आपके घर को एक सोबर लुक देते है जिससे आपका वातावरण थोड़ा शांत नजर आता है। वुडन वॉल पेपर में भी बहुत सारी वैरायटी आती है। कई लोगों को इनमें प्रोपर वुडन कलर पसंद होता है। तो कुछ इनमें डिफरेंट या डार्क कलर पसंद आते है। तो ये आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह के वॉलपेपर को घर में तवज्जो देना है।
कार्टून बेस्ट वॉलपेपर

बच्चों को अक्सर अपने कमरे में कार्टून वाले वॉलपेपर ज्यादा पसंद आते है। ये कार्टून में जिसको ज्यादा पसंद करते है उसको अपने वॉल पर लगाना चाहते है। ऐसे में वॉलपेपर में आपको सभी तरह के कार्टून और उनके चरित्र मिल जाएंगे। आप अपने बच्चे की पसंद के हिसाब से वॉलपेपर चुन सकते हैं। इसके अलावा कई बच्चों को साइंस में बेहद दिलचस्पी देखी जाती है। उन्हें आसमान में ग्रहों और सितारों को देखना काफी पसंद होता है तो आप उनके कमरे को साइंस से सम्बन्धित वॉल पेपर लगा कर उनकी दिलचस्पी को और भी बढ़ा सकते है।
हल्के और छोटे प्रिंट वाले वॉलपेपर
यदि आपका घर छोटा या उसमे कमरे छोटे है तो उसे बड़ा लुक देने के लिए आप हल्के रंगों में छोटे प्रिंट वाले वॉलपेपर को लगाएं। क्योंकि इससे घर बड़ा नजर आता है। हल्के रंग में सफेद,पीला, हल्कानीला, सी ग्रीन, लेमन, हल्का गुलाबी आदि ऐसे रंग के वॉलपेपर से आपके कमरे बड़े नजर आएंगे। साथ ही हल्के रंग आपको एक तरह का सुकून देते है। साथ ही आप इनमें प्रिंटस का भी ध्यान रखें क्योंकि प्रिंटस भी इनमें ज्यादा बड़े अच्छे नहीं लगते है और आपके कमरे छोटे नजर आते है। इसलिए छोटे प्रिंट के वॉलपेपर को ही घर में जगह दें। इनमें अगर आप मार्केट में नजर डालते है तो सेल्फ प्रिंट भी आते है जो और भी आकर्शित लगते है। उन्हें देखकर लगता है जैसे टेक्सचर करवा रखा है।
सीनरी वॉलपेपर

आजकल इन वॉलपेपर का काफी ट्रेंड है। इस तरह के वॉलपेपर में किसी गांव या प्रकृति से जुड़े हुए दृश्य की तस्वीर होती है, ये इस तरह के होते हैं कि इन्हे देखने पर ऐसा महसूस होता है जैसे कि आप सचमुच किसी गांव को अपनी नजरों से देख रहे हो। ये बेहद अट्रैक्टिव नजर आते हैं। इनकी किमत भी और वॉलपेपर से ज्यादा होती है। साथ ही जहां आपकी बड़ी सी दीवार है वहां आप इन वॉलपेपर को लगवा सकते है। ड्राइंग रूम में भी इस तरह का वॉलपेपर काफी अट्रैक्टिव लुक देता है।
फोटो वॉलपेपर
क्या आपको पता है कि आजकल फोटो वाले वॉलपेपर भी काफी चलन में है। इसमें आपके परिवार की फोटो से वॉलपेपर बनाया जाता है। और इसे घर में उस दीवार पर लगाया जाता है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके। आजकल फोटो वाले वॉलपेपर को लोग खासा पसंद कर रहे है। क्योंकि जब परिवार की बड़ी सी फोटो वॉलपेपर पर लगवाने पर आपको किसी भी तरह के शो पीस लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। कई लोग दीवारों पर छोटी छोटी फोटो लगाते है। तो उससे ज्यादा अच्छा है कि बड़ी सी फोटो वॉलपेपर की तरह दीवार पर लग जाए। तो आपका वॉलपेपर भी लग गया और परिवार की फोटो भी लग गई।
धार्मिक वॉलपेपर

घर में मंदिर को भी आप वॉलपेपर के जरिए आकर्षित बना सकते है। इसके लिए जिस वॉल पर मंदिर लगा है उस वॉल पर धार्मिक वॉलपेपर लगाएं। जैसे भगवान आकृति बनी हो या फिर स्वस्तिक या ओम बने हो। तभी आपके मंदिर की दीवार प्रोपर लुक देगी। साथ ही आपका मंदिर बड़ा सा नजर आएगा। आजकल इस तरह के वॉलपेपर की ढेरों वैरायिटी मार्केट में उपलब्ध है। आप अपनी पसंद के हिसाब से उन्हें लगा सकती है।
