Summary: बाय नाउ, पे लेटर (BNPL): फायदे, नुकसान और कर्ज के जाल से बचने के टिप्स
ऑनलाइन शॉपिंग में तेजी से बढ़ता बाय नाउ, पे लेटर ट्रेंड सुविधाजनक तो है, लेकिन हिडन चार्जेस, ओवरस्पेंडिंग और क्रेडिट स्कोर पर असर जैसे खतरे भी लाता है। सही तरीके से इस्तेमाल कर आप कर्ज के जाल से बच सकते हैं।
Buy Now, Pay Later Scam: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ Buy Now, Pay Later (BNPL) एक ट्रेंड बन गया है। इसका मतलब है कि आप कोई चीज अभी खरीद सकते हैं और उसकी पेमेंट बाद में किश्तों में कर सकते हैं। यही देखकर हम तुरंत मन की कोई बाई चीज ख़रीदने के पहले दोबारा सोचते नहीं हैं। यह सुविधा कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और फिनटेक कंपनियों द्वारा दी जाती। वैसे यह इमरजेंसी में सहायक होता है लेकिन यह जितनी फ़ायदेमंद दिखती है उतनी असल में होती नहीं है। इसलिए इसमें फ़सने से पहले सोचें कि क्या वाक़ई ये सुविधा हमारे लिए फायदेमंद है? या फिर यह धीरे-धीरे हमें कर्ज के दलदल में धकेल देती है?
कब बनता है ये एक फाइनेंशियल ट्रैप
हिडन चार्जेस और पेनल्टी
अगर आप समय पर भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो भारी लेट फीस और ब्याज लग सकते हैं। कई बार ये शर्तें बेहद जटिल होती हैं, जिन्हें ग्राहक ध्यान से नहीं पढ़ते।
ओवरस्पेंडिंग
बाय नाउ, पे लेटर की सुविधा ग्राहक को आवश्यकता से ज्यादा खर्च करने के लिए प्रेरित करती है। बिना सोचे समझे खरीदारी की आदतें बन जाती हैं क्योंकि बाद में पेमेंट करनी है का भ्रम रहता है।

क्रेडिट स्कोर पर असर
अगर भुगतान में देरी होती है तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकता है। इससे भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत हो सकती है।
रिफंड और रिटर्न में देरी
यदि आप कोई उत्पाद BNPL के माध्यम से खरीदते हैं और उसे वापस करते हैं, तो रिफंड की प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड या UPI के मुकाबले कहीं अधिक धीमी हो सकती है। इससे आपका पैसा लंबे समय तक फंसा रह सकता है।
सीमित ग्राहक सुरक्षा
BNPL सेवाएं अभी भारत में रेग्युलेटेड नहीं हैं जितनी कि बैंक या क्रेडिट कार्ड संस्थान होते हैं। अगर किसी कंपनी के साथ विवाद हो जाए (जैसे गलत चार्जिंग या खराब प्रोडक्ट), तो ग्राहक के पास शिकायत करने के सीमित विकल्प होते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- सिर्फ जरूरत की चीजों पर ही BNPL का इस्तेमाल करें। अक्सर हम सोचते हैं अभी तो पैसा नहीं देना है इस कारण खूब शॉपिंग कर लेते हैं। यह हमारे बजट को बिगाड़ सकता है।
- समय पर किश्तों का भुगतान करें। जब भी आप पे लेटर का ऑप्शन चुनकर ख़रीददारी करते हैं और अगर कभी आप समय पर भुगतान करने से चूक जाते हैं तो आपको इसके लिए अच्छी ख़ासी लेट फीस देनी होती है।
- इस ऑप्शन को चुनने के पहले BNPL सेवा की शर्तों को ध्यान से पढ़ें जिससे आप हिडन चार्जेस को समझ सकें।
- आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब ना हो इसके लिए हर महीने खर्च और लोन लिमिट को ट्रैक करें।
इमरजेंसी या ज़रूरत के समय बाय नाउ पे लेटर काफ़ी सुविधाजनक रहता है लेकिन अगर इसका हमेशा बिना आवश्यकता के भी सिर्फ़ बाद में पे करने की वजह से ख़रीददारी करने की आदत बन जाने से आप मुश्किल में फ़स सकते हैं।
