buy now pay later meaning
buy now pay later meaning

Overview:

आजकल कई ई-कॉमर्स साइट्स ग्राहकों को बीएनपीएल का विकल्प दे रही हैं और लोगों को यह काफी पसंद भी आ रहा है। क्योंकि पहली नजर में ये बेहद लुभावना लगता है।

Buy Now Pay Later Meaning: ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त आपने कभी न कभी ‘बाय नाउ, पे लेटर’ जिसे बीएनपीएल कहते हैं, का ऑप्शन जरूर देखा होगा। आजकल कई ई-कॉमर्स साइट्स ग्राहकों को यह विकल्प दे रही हैं और लोगों को यह काफी पसंद भी आ रहा है। क्योंकि पहली नजर में ये बेहद लुभावना लगता है। सामान अभी खरीदिए और पैसे बाद में दीजिए, वो भी आसान किश्तों में। लेकिन क्या ये सच में उतना ही फायदेमंद है, जितना दिखता है? आइए जानते हैं इस पूरी गणित को।

जानिए आखिर क्या है बीएनपीएल

Buy Now Pay Later Meaning-बाय नाउ, पे लेटर, एक तरह की शॉर्ट टर्म लोन सर्विस है।
Buy Now, Pay Later is a type of short term loan service.

बाय नाउ, पे लेटर, एक तरह की शॉर्ट टर्म लोन सर्विस है। इसमें आप कोई सामान खरीदते हैं, लेकिन उसकी पूरी कीमत एक साथ नहीं चुकाते। इसके बजाय, आप उसे कुछ हफ्तों या महीनों में आसान किश्तों में चुका सकते हैं। टीवी, फ्रिज, मोबाइल, लैपटॉप, कपड़े या दूसरी महंगी चीजें खरीदने के लिए यह काफी पॉपुलर हो रहा है।

ई-कॉमर्स साइट्स ने बढ़ाया ट्रेंड

जब आप किसी ई-कॉमर्स साइट से बीएनपीएल का ऑप्शन चुनते हैं तो प्रोडक्ट की पूरी कीमत सेलर को तुरंत बीएनपीएल कंपनी दे देती है। फिर आप उस कंपनी को धीरे-धीरे पैसे लौटाते हैं। कई बार आपको शुरुआत में 25% तक डाउन पेमेंट देना पड़ता है। बाकी रुपये की 5 या 6 किश्तें बन जाती हैं। आमतौर पर लोगों को एक साथ कीमत चुकाने से बेहतर बीएनपीएल का विकल्प लगता है।

कितना फायदेमंद है बीएनपीएल

अगर आप बीएनपीएल का सोच समझकर उपयोग करते हैं तो यह काफी फायदे का सौदा हो सकता है। यह विकल्प आपको तुरंत खरीदारी का मौका देता है। ऐसे में अगर आपकी जेब में पैसे कम भी हों, तब भी जरूरी चीजें ले सकते हैं।

बस सोचों और कर लो शॉपिंग

बीएनपीएल में बिना ब्याज या बहुत ही कम चार्ज पर आसान किश्तें बनती हैं। इस स्थिति में एक साथ आप पर भार नहीं आता है। खास बात यह है कि इसमें किसी पेपरवर्क की जरूरत भी नहीं होती। मिनटों में आप मनचाही शॉपिंग कर सकते हैं। इसमें आपके क्रेडिट स्कोर पर असर नहीं होता है। जब तक आप समय पर भुगतान करते हैं, आपका स्कोर सेफ रहता है।

नुकसान भी साथ लाता है यह ट्रेंड

इस चलन के कई नुकसान भी हैं।
There are several disadvantages to this trend as well. Credit: Istock

ऐसा नहीं है कि बीएनपीएल के सिर्फ फायदे ही हैं। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और इस चलन के कई नुकसान भी हैं।

1. ज्यादा खर्च का खतरा

आसान और बिना ब्याज की किश्तों में भुगतान का लालच कई बार लोगों से ज्यादा खर्च करवा देता है। आज एक चीज ली, कल दूसरी और कब ये छोटी किश्तें बड़ी रकम बन जाएं, पता ही नहीं चलता। ऐसे में घर का बजट बिगड़ सकता है। साथ ही आप पर भी अनावश्यक बोझ आ सकता है।

2. लेट पेमेंट के नुकसान

अगर आप समय पर किस्त नहीं चुकाते, तो जुर्माना लग सकता है। मामला आपकी क्रेडिट हिस्ट्री तक पहुंच सकता है। इससे भविष्य में हाउसिंग, कार या पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड पाना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि क्रेडिट हिस्ट्री सही होना आज के समय में जरूरी है।

3. कम सुरक्षा और नियम

आमतौर पर बीएनपीएल कंपनियां बैंकों जितनी रेगुलेटेड नहीं होतीं। अगर कोई विवाद हो जाए या रिफंड चाहिए हो तो प्रक्रिया काफी पेचीदा हो सकती है।

4. रिटर्न में झंझट

कई बार इस मॉड पर खरीदे गए सामान को रिटर्न करने में परेशानी आ सकती है। या फिर इसकी प्रक्रिया लंबी और उलझन भरी हो सकती है।

कैसे करें बीएनपीएल का उपयोग

अगर आप ‘बाय नाउ, पे लेटर’ का विकल्प चुनते हैं और इसके नुकसान से बचना चाहते हैं तो कुछ सावधानियां रखना जरूरी है। सबसे जरूरी है कि आप हर महीने की इनकम और खर्च का हिसाब रखें। इसी के साथ सिर्फ जरूरत की चीजें ही खरीदें। किसी आॅफर के लालच में न आएं। अगर आप बीएनपीएल मॉड पर कुछ खरीद रहे हैं तो पेमेंट हमेशा टाइम पर करें। खरीदारी करते समय सभी टर्म्स एंड कंडीशन्स ध्यान से पढ़ें।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...