Summary; Google Maps पर होम एड्रेस जोड़ने का आसान तरीका
Google Maps में अपना होम एड्रेस जोड़कर आप डिलीवरी, कैब बुकिंग और मेहमानों को रास्ता बताने की टेंशन से बच सकते हैं।
Google Maps Home Location: ऑनलाइन फूड डिलीवरी, कैब बुकिंग या किसी रिश्तेदार को घर तक पहुँचने का रास्ता बताना अक्सर झंझट भरा काम हो जाता है। कई बार गलत लोकेशन चुनने पर डिलीवरी बॉय या कैब ड्राइवर बार-बार कॉल करके पूछते हैं “कहाँ आना है?” लेकिन अब इस परेशानी का आसान समाधान है। अगर आप Google Maps का सही इस्तेमाल करें, तो अपने घर, दुकान या ऑफिस का एड्रेस सीधे मैप पर सेव कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद कोई भी आसानी से आपके लोकेशन तक नेविगेट कर पाएगा। न बार-बार दिशा बताने की जरूरत होगी और न ही एड्रेस समझाने का झंझट रहेगा।
इसके लिए आपको बस एक साधारण-सा प्रोसेस फॉलो करना होगा, जिसके बाद आपका एड्रेस सीधे Google Maps पर उपलब्ध रहेगा। आइए जानते हैं इस आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीके को विस्तार से।
मोबाइल पर ऐसे जोड़ें ऐड्रेस
- Google Maps ऐप खोले: सुनिश्चित करें कि आप उसी Google अकाउंट में साइन इन हैं जिसमें आप एड्रेस सेव करना चाहते हैं।
- नीचे दाईं ओर या ऊपर बाएँ ‘Saved’ / मेनू पर जाएं: अलग-अलग वर्ज़न में यह विकल्प थोड़ा अलग जगह पर हो सकता है।
- “Your places” चुनें (या Saved > Labels): यहां आपको ‘Home’ और ‘Work’ जैसा विकल्प दिखेगा।
- ‘Home’ पर टैप करें: अगर पहले से एड्रेस नहीं हैं, तो ‘Add home’ या ‘Set location’ जैसा बटन दिखेगा।
- एड्रेस टाइप करें या मैप पर पिन ड्रॉप करें: आप सीधे अपने पूरा पता लिखकर सर्च कर सकते हैं या मैप पर सही लोकेशन ढूँढकर पिन सेट कर लें। पिन ड्रॉप करने से घर की सटीक लोकेशन मिलती है।
- Save करें: एक बार सही जगह चुनने के बाद ‘Save’ बटन दबाएं। अब आपका घर Google Maps में सेव हो चुका है।
अगर पता खोजते समय कई ऑप्शन्स दिखें तो अपने घर का सही नाम/हाउस नंबर चुनें ताकि नेविगेशन सटीक रहे।
Desktop (PC / Laptop) पर Google Maps में

- ब्राउज़र में maps.google.com खोलें और Google अकाउंट से लॉगिन करें।
- बाएँ साइड बार में Menu (≡) पर क्लिक करें और Your places चुनें।
- Labeled टैब में जाएं और Home के आगे Add या Set location पर क्लिक करें।
- एड्रेस बॉक्स में अपना पता लिखें या मैप पर पिन ड्रॉप करें।
- Save पर क्लिक करें। आपका होम एड्रेस सेव हो जाएगा और मोबाइल के साथ सिंक भी हो जाएगा।
ये मिलेंगे फायदे
- फास्ट नेविगेशन: “Directions” में बस Home टाइप करें और घर तक रूट तुरंत दिखेगा।
- ETA शेयरिंग: ड्राइव करते समय अपनी लाइव ETA रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
- पिन ड्रॉप का उपयोग: अगर आपका घर नया या अनरजिस्टरड एरिया में है तो सही पिन ड्रॉप कर लें — इससे डिलीवरी बटन पकड़ना आसान होगा।
- ऑफलाइन मैप: अगर आप नेटवर्क-रहित इलाके में हैं तो अपने इलाके का ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर लें: नेविगेशन बिना इंटरनेट भी चलेगा।
Google Maps पर अपना होम एड्रेस जोड़ना बेहद सरल और उपयोगी है — इससे नेविगेशन तेज़, डिलीवरी सटीक और रोज़मर्रा की ज़िंदगी आसान हो जाती है। ऊपर दिए गए स्टेप्स फॉलो करिए और एक क्लिक में घर तक पहुंचना सीख जाइए।
