अब आप सभी को पता है कि कोरोना किस तरह फैला हुआ है और इसकी अभी तक कोई दवाई भी नही बनी है। इस से बचने के लिए हमे मास्क का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। और इस्तेमाल के साथ ये भी ध्यान होना चाहिए कि हमे यह किस तरह इस्तेमाल करना है। मास्क के एक बार इस्तेमाल करने के बाद उसे तुरंत धो लेना चाहिए। या आप कोई जॉब करते है और शाम को घर वापिस आते हैं तो सावधानी से मास्क को उतारे और उसे उसी समय गर्म पानी और साबुन से अच्छी तरह धो ले। और गर्म पानी से ही कुल्ला करें। नही तो आप कोरोना के शिकार हो सकते हैं।

दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं(Use again):-

जब आप हर समय कोरोना से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो इसे धोना इतना आरामदायक नही है और आप उस समय आलसी हो जाते हो और उसे बिना धोए छोड़ देते हो। यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है क्योंकि आप जब भी मास्क लगाकर घर से बाहर कही भी जाते हो तो आपके मास्क की बाहरी परत पर हानिकारक बैक्टेरिया और वायरस लग जाता है। अगर आप मास्क को बिना धोए ऐसे ही छोड़ देते हैं तो ये वायरस आपके लिए खतरा हो सकते हैं। इसलिए जब भी आप मास्क का इस्तेमाल करे तो घर आने के बाद उसको अच्छे तरीके से धोएं। अच्छे से धोने के बाद आप दोबारा बाहर जाते समय उस मास्क का दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके लिए सुरक्षित होता है।

मास्क को धूप में रखे(put your mask in sunlight):-

हम मास्क का इस्तेमाल करके बाहर से आपने के बाद मास्क को लॉन्ड्री में देने की बजाय खुद घर पर भी धो सकते हैं अपने मास्क को गर्म पानी और साबुन से धोएं और अच्छे से धोने के बाद उसे ड्रायर की गर्म हवा से सुखाए या ये आपके लिए ओर भी बेहतर होगा यदि आप उसे धूप में सुखाते है। अगर आप ज्यादा सुरक्षित रहना चाहते है तो बहुत सारे मास्क खरीद ले या घर पर बना ले और आप जब भी बाहर जाएं तब एक साफ और स्वच्छ मास्क का इस्तेमाल करे। यह आपके लिए और भी अच्छा रहता है। और जब भी आप बाहर जाते हैं तो खुद को दूसरों के ज्यादा नजदीकी सम्पर्क में आने से बचे। और भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से भी बचे । तभी आप सुरक्षित रह सकते हो।

यह भी पढ़ें- 

हेल्दी रहने के लिए किस समय लंच करना चाहिए