घर की सफाई ना बन जाए सिरदर्द, इन 5 ट्रिक्स से करें काम आसान: Home Cleaning Hacks
Home Cleaning Hacks

सफाई करना बना मिनटों का काम, बचाएं अपना कीमती समय

घर की सफाई मतलब घंटों का काम। इसलिए शायद बहुत से लोग डीप क्लीनिंग से कतराते हैं।

Home Cleaning Hacks: साफ़ सुथरा घर मन को सुकून देता है। लेकिन इस सुकून को महसूस करने के लिए हमें बहुत मेहनत भी करनी पड़ती है। यूं ही घर साफ़ और चमकदार नहीं बनता है। घर की सफाई मतलब घंटों का काम। इसलिए शायद बहुत से लोग डीप क्लीनिंग से कतराते हैं। काफी लम्बे लम्बे समय के बाद ही ऐसी सफाई करने का प्लान बनाते हैं। घर की सफाई के नाम से अगर आपके भी सर में दर्द होने लगता है तो आज हम आपके साथ कुछ ऐसी टिप्स या कह लें की हैक्स शेयर करेंगे जिनपर आप ध्यान देंगी तो घर की सफाई घंटों नहीं मिनटों का काम बन जाएगी।

बस इसके लिए आपको चाहिए थोड़ा सा फोकस, थोड़ा समय और बहुत से सही तरीके।

Home Cleaning Hacks
Make a simple routine

ज़िन्दगी को रोबोट बना देना और बोरिंग तरह से काम करना अब पुराने ज़माने की बात हो गयी है। अब बारी है कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम कर लेने का। अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में एक नियम बना लें। उठ कर अपने जरुरी काम करने के बाद सबसे पहले घर की डस्टिंग करें, बिस्तर ठीक करें और दिन भर के कामों की एक लिस्ट बना लें। इसी तरह सलीके से काम करने पर आपको काम समय में बहुत अच्छा नतीजा देखने को मिलेगा।

Stay active
Stay active

घर के हर सामान की एक तय जगह बना लें और उसे वहीं से निकाल कर वापस उसी जगह पर रख दें। इस काम में आपको 2  मिनट का भी समय नहीं लगेगा। लेकिन अगर आप हर एक चीज को इधर उधर रलहेंगे और सोचेंगे बाद में इसे इसकी सही जगह पर रख देंगे। उस वक़्त आपको घर बहुत फैला हुआ दिखाई देगा और हर सामान को वापस उसकी जगह पर रखने में काफी समय भी लग जाएगा।

Manage your activities

बहुत सारे लपड़े तो आराम से मशीन में धूल गए लेकिन सूखने के बाद उन्हें यूं ही एक दो दिन के लिए घर की छत या बालकनी में ही  छोड़ देने से वो कपडे धुल मिटटी और गंदगी से वापस गंदे हो जाएंगे। इसके लिए आपको उन्हें फिर से साफ़ करना होगा। कई बार हम कपडे छत या बालकनी से उठा तो लाते हैं लेकिन उन्हें ऐसे ही बिना तय किये हुए कहीं भी रख देते हैं। इस तरह कपड़ों का ढेर बढ़ता चला जाता है। सूखे हुए कपडे वापस लाते ही तय कर के उनकी जगह वापस लगा दें और उनमें से प्रेस वाले कपड़ों की अलग तय बना दें। इस तरह एक तीर से दो शिकार वाला काम आसानी से हो जाएगा।

Neat and clean space

वाशरूम रोज़ इस्तेमाल होता है पर उसकी सफाई शायद हफ्ते में एक ही बार होती है। ऐसे में समय भी ज्यादा लगता है और मेहनत भी। इसके लिए एक नियम बनाएं। घर के सभी लोग आपसे में वाशरूम की सफाई का दिन तय कर लें और नियम से रोज़ उसकी सफाई करें। कसी एक व्यक्ति पर भार भी नहीं पड़ेगा और वाशरूम चमकता भी रहेगा।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...