Spa Like Bathroom Ideas: साफ सुंदर ढंग से ऑर्गेनाइज्ड किया हुआ बाथरूम भी स्पा रूम की फीलिंग दे सकता है। बस उसमें आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज ऐड करनी है, जिससे आपके बाथरूम का डेकोर भी स्पा स्टाइल में कुछ डिफरेंट हो जाए।
घर का बाथरूम हमेशा स्टाइलिश और क्लीन होना चाहिए, क्योंकि यही वह जगह है, जहां शॉवर लेकर आप अपनी सारी थकान भूल जाते हैं। आप अपने बाथरूम में ऐसी एक्सेसरीज रखें जोकि स्पा रूम जैसी फीलिंग दे, क्योंकि जितना साफ और बढ़िया ढंग से बाथरूम सजाया जाए, उतना सेहत के लिए अच्छा होता है। आइए जानें कैसे सजाएं अपने बाथरूम को स्पा स्टाइल में-
Also read: दुनिया का सबसे आलीशान सार्वजानिक बाथरूम: World’s Luxurious Bathroom
वॉटर फाउंटेन इन बाथरूम
बाथरूम में एक वॉटर फाउंटेन रखें। इस पर ध्यानस्थ बुद्ध की प्रतिमा भी हो तो बाथरूम में एक अलग ही शांति का माहौल होगा और देखने में भी कुछ अलग सा ही प्रतीत होगा। ध्यान रखें कि यह वॉटर फाउंटेन पत्थर का हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि वुडन या फिर अन्य कोई मैटीरियल बाथरूम में खराब हो सकता है। इसके अलावा कोई डेकोरेटिव झरना भी खरीद सकते हैं। उसमें से गिरते हुए पानी की आवाज भी बाथरूम में एक मधुर संगीत उत्पन्न करेगी। फाउंटेन के आस-पास कभी-कभार फूल रखें और दीएं जलाएं। इससे स्पा जैसी फीलिंग मिलेगी।
शेल्फ से आता है स्पा रूम का लुक
बाथरूम में लगी शेल्फ में तरह-तरह के सीप, मोती, पत्थर लाकर रखें और किसी सुंदर से बड़े बाउल में पानी भरकर उसमें फूल डालकर रखें और वहां कुछ सुगंधित अगरबत्तियां भी जलाएं। इससे शेल्फ की रौनक ही बढ़ जाएगी। यदि आप वहां ताजे फूल भी सजा देंगे तो यह काफी वेलकमिंग फीलिंग देगा।
फूल भी बढ़ाते हैं सुंदरता
बाथरूम में रखे हुए गमले में फूल देखने में बहुत ही ताजगी का एहसास कराते हैं और अगर उनमें से खुशबू आ रही हो तो बाथरूम का वातावरण और भी खुशनुमा हो जाता है। आप चाहें तो यहां पर आर्टिफिशिल फूल भी रख सकते हैं और चाहें तो बाथरूम की एक खिड़की से दूसरी खिड़की तक कोई बेल लगा सकते हैं इससे बहुत अच्छी ग्रीनरी का अहसास होगा। इसके लिए ऐसे प्लांट रखें, जिन्हें बढ़ने के लिए नमी चाहिए, क्योंकि बाथरूम में मॉइश्चर और वेंटिलेशन की कोई कमी नहीं होती है। वहां हरे- भरे पौधे भी रखे जा सकते हैं। इससे बाथरूम का माहौल नेच्यूरल बनेगा और ऐसे माहौल में नहाने से सारी थकान दूर हो जाएगी।
आईना
अपने बाथरूम को खूबसूरत बनाने के लिए बाथरूम में आईना लगाकर शॉवर सेक्शन को मिरर डोर से अलग रखें। ऐसा करने से आपके बाथरूम को एक खूबसूरत लुक मिलेगा। आईने भी आजकल मार्केट में एक से एक आ रहे हैं। आईने के इर्द-गिर्द ऐसे लैंप लगाएं, जिससे लाल या नीली रोशनी आती हो। यह रोशनी भी बाथरूम को स्पा लुक देगी।
फ्रैगरेंस
बाथरूम हमेशा महकता रहे, इसके लिए यह जरूरी है कि वहां कुछ फ्रैगरेंस भी रखें, जो भीनी खुशबू देती रहे। कुछ इत्र और सेंट लाएं और उनसे खुशबू फैलाएं। आजकल बाजार में कई तरह की फ्रैगरेंस मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकती हैं।
कैंडल्स

आप खुशबूदार कैंडल्स का प्रयोग करें, जैसे कि स्पा रूम में होती हैं, उनको बिल्कुल उसी तरह सजाएं। बाथटब के आस-पास और शेल्फ पर कुछ ऐसी ही कैंडल्स जलाकर सजा दें। उन कैंडल्स में से निकलती हुई अरोमा आपको फ्रेश लुक देेने के साथ ही मनभावन खुशबू भी देगी। नहाते वक्त कैंडल जलाएं और मध्यम रोशनी के बल्ब जलाएं और देखें कि किस तरह आपको स्पा रूम की फीलिंग आती है। फिर आपका घंटों बाद भी बाथरूम से निकलने का मन नहीं करेगा।
साइड कंटेनर्स
मार्केट से शीशे के या एंटीक लुक में खूबसूरत से साइड कॉर्नर खरीदें और उन्हें लगाकर उसमें तरीके से शॉवर जैल, बाथ ऑयल आदि रखें। इसमें सामान रखा हुआ बहुत सुंदर दिखेगा। उसमें रखी हुई शीशियां भी कलरफुल होनी चाहिए।
फ्लैट स्टोन्स
बाथरूम की शेल्फ पर या अन्य किसी जगह टेबल आदि पर फ्लैट स्टोन्स रखें और उसके आस-पास फूल बिखेरें और किनारों पर अरोमा वाले दीए आदि जलाएं। इन सबके बीच में एक मूर्ति या डेकोरेटिव पीस आदि भी रखी जा सकती हैं, फिर देखिए आपको बाथरूम कैसे स्पा रूम जैसा नजर आता है।
स्पा लाइक प्रोडेक्ट लाएं
मार्केट में स्पा से रिलेटिड बहुत से अच्छे प्रोडेक्ट मिलते हैं, जो ग्लास के जार में होते हैं और उन पर लिखा होता है स्पा सॉल्ट, स्पा कॉटन, अरोमा, ऑयल आदि। वे सब खरीदें और बाथरूम में शेल्फ पर सजा दें। फिर आप चाहें या ना चाहें आपका स्पा लेने का मन कर ही जाएगा।
टॉवल रेलिंग लगाएं

तौलियों को रखने का तरीका भी कुछ अलग होना चाहिए। रेलिंग पर बड़े ही तरीके से तौलिए टंगे होने चाहिए मानों, अभी स्पा रूम में इनकी जरूरत हो। यह टॉवल व्हाइट कलर के हो तो बहुत अच्छा रहेगा।
स्पा लाइट्स भी लगाएं
स्पा की लाइट में बहुत ही धीमी रोशनी होती है जैसे कि हल्का नीला, लाल, सफेद रोशनी और बाथ टब के ऊपर स्टैंडिंग से लैंप होते हैं। वे जलाकर एक अच्छी फीलिंग आती है।
बजट भी देखें
आप अपने बाथरूम को दोबारा बनवाना चाहते हैं या फिर उसी का मेकओवर करना चाहते हैं ये आपके बजट पर निर्भर करता है। सबसे पहले अपना बजट देखें और उसके अनुसार आगे का काम तय करें।
बाथरूम डिजाइनर को हायर करें
आप चाहें तो किसी प्रोफेशनल से अपना बाथरूम डिजाइन करवा सकते हैं या फिर इंटरनेट आदि की मदद से सर्च करके खुद ही कुछ प्लान कर सकते हैं।
