भारत में आईरोबोट के आधिकारिक वितरक प्योरसाइट सिस्टम्स ने भारत में आईरोबोट ब्रावा जेट मॉपिंग की पेशकश की घोषणा की। सख्त फ्लोर सतहों पर झाड़ू और पोछा लगाकर सफाई करने के लिए डिजाइन किया गया ब्रावा जेट किचन एवं बाथरूम जैसी छोटी जगहों में भी धूल, दाग-धब्बों से सख्ती से निपटता है।  

कॉलिन एंगल, चेयरमैन एवं सीईओ, आईरोबोट ने कहा, ” हम भारतीय बाजार में ब्रावा जेट को पेश करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।” उन्होंने कहा, ”यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि अब हम विभिन्न उत्पाद श्रृंखलाओं में क्लाउड कनेक्टेड खूबियों की पेशकश करने और उचित कीमत पर मैपिंग क्षमताओं एवं क्लाउड कनेक्टेड खूबियों के साथ एक रोबोट मुहैया कराने योग्य हैं। दुनिया भर में 1.5 करोड़ से अधिक रोबोट बेचने के साथ आईरोबोट आने वाले दिनों में अपनी कनेक्टेड रोबोट टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ता रहेगा जिससे ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिले।”

असफ मेरारी, प्योरसाइट सिस्टम्स, भारत में आईरोबोट के एकमात्र वितरक ने कहा, ”हम अपने भारतीय ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर बेहद खुश हैं। प्योरसाइट और आईरोबोट भारत में ब्रावा जेट की पेशकश को लेकर बेहद खुश हैं। हमारी मंशा नवोन्मेशी उत्पादों के साथ अपने मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों को खुश करते रहना है जो उन्हें हर दिन सुविधाजनक एवं कनेक्टेड क्लीनिंग सहायता मुहैया कराते हैं।”

आईरोबोट ब्रावा जेट

ब्रावा जेट रोजाना के जीवन की परेषानियों को खत्म करता है और 25 वर्ग मीटर1 तक के कमरों में हर दिन तरोताजा और साफ-सुथरे फ्लोर मुहैया कराता है। 19,900 रुपये की कीमत में ब्रावा जेट कॉम्पैक्ट डिजाइन, वाइब्रेटिंग क्लीनिंग हेड, प्रेसीज़न जेट स्प्रे का मिश्रण है और ब्रावा जेटन्न् क्लीनिंग पैड्स किचन कैबिनेट और शौचालय के आसपास जैसी मुश्किल जगहों से धूल और धब्बों को साफ कर सकते हैं।

ब्रावा जेट साधारण डस्टिंग से लेकर वेट मॉपिंग और डैंप स्वीपिंग तक विभिन्न प्रकार की सफाई के कामकाज के लिए ब्रावा जेट क्लिनिंग पैड्स के साथ काम करता है। वेट मॉपिंग और डैंप स्वीपिंग पैड्स में एक वाटर-एक्टिवेटेड क्लीनिंग एजेंट है। ब्रावा जेट इस्तेमाल करने के लिहाज से आसान है; सिर्फ जरूरत के मुताबिक ब्रावा जेट क्लिनिंग पैड को जोड़ें और ”क्लिन” बटन दबाएं। रोबोट चुने गए पैड के आधार पर खुद ही अपनी सफाई का काम तय करता है। जिसमें निम्नलिखित बातें भी शामिल हैंः 

  • सिंगल-यूज़ वेट मॉपिंग पैड-हार्डवुड, टाइल और स्टोन जैसे अच्छी तरह सील किए गए फ्लोर के धूल और धब्बों के लिए ट्रिपल-पास क्लीनिंग।
  • सिंगल-यूज़ डैंप स्वीपिंग पैड-सील वुड फ्लोर्स पर हर दिन होने वाली धूल और गंदगी के लिए सिंगल-पास क्लीनिंग और इसका प्रयोग टाइल और स्टोन पर भी किया जा सकता है।
  • सिंगल-यूज़ ड्राई स्वीपिंग पैड-सभी हार्ड फ्लोर्स पर धूल, गंदगी और जानवरों के बाल की सिंगल-पास क्लीनिंग ट्रैप्स जिसमें हार्डवुड, टाइल और स्टोन शामिल हैं। 

प्रभावी ढंग से बढ़ते हुए ब्रावा जेट अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं का आसानी से सफाई करता है और फर्नीचर, दीवारों और फिक्स्चर को साफ करता है। इसका प्रेसीजन जेट स्प्रे और वाइब्रेटिंग क्लीनिंग हेड बिखरे हुए धूल और धब्बों को साफ करने में मदद करता है जबकि ब्रावा जेट क्लिनिंग पैंड्स खुल जाते हैं और कचरे को कैद कर लेता है। 

जब ब्रावा जेट सफाई पूरी कर लेता है इस्तेमाल करने वालों को गंदे क्लीनिंग पैड्स को छूने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होती। साधारण तौर पर रोबोट को एक कूड़े के डिब्बे पर रखें और ”इजेक्ट” बटन को दबाइए और पैड को कूडे़ के डिब्बे पर रख दें। ब्रावा जेट को बगैर दरवाजे वाले एक कमरे या कार्पेटेड क्षेत्र जैसे क्षेत्रों तक पहुंचने से रोकने के लिए यूजर्स वर्चुअल वॉलो मोड के साथ एक अदृष्य सीमा तय कर सकते हैं। 

ग्राहक अपने ब्रावा जेट मॉपिंग रोबोट का अधिकतम इस्तेमाल करने के लिए आईरोबोट होम एॅप भी डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध होम एॅप यूजर्स को ब्रावा जेट को शुरू करने या रोकने के लिए क्लिन बटन का इस्तेमाल करने, छोटे क्षेत्र की तेज और अच्छी साफ-सफाई के लिए स्पॉट क्लीन का इस्तेमाल करने, आसानी से सॉफ्टवेयर अपडेट हासिल करने और ग्राहक सेवाओं की सीधी पहुंच का मौका देता है। 

ब्रावा जेट लंबे समय तक चलने वाली लिथियम आयन बैटरी, एक बैटरी चार्जर और दो प्रकार के क्लीनिंग पैड (वेट मॉपिंग, डैंप स्वीपिंग और ड्राई स्वीपिंग) के साथ आता है। फिर इस्तेमाल करने योग्य, धोने योग्य क्लीनिंग पैड्स अलग से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

कीमत और उपलब्धता

ब्रावा जेट मॉपिंग रोबोट भारत में खरीद के लिए 19,900 रुपये में और आईरोबोट के प्रमुख स्टोर्स पर, www.irobot.in , पर 17,900 रुपये की लॉन्च कीमत पर उपलब्ध है और एमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा। ब्रावा जेट क्लिनिंग पैड्स के 10 क्लिनिंग पैड्स का एक बॉक्स 690 रुपये में उपलब्ध है। धोने योग्य क्लिनिंग पैड्स के दो का बॉक्स 1,190 रुपये में उपलब्ध हैं और यह www.irobot.in  पर भी उपलब्ध है।