सब्यसाची मुखर्जी यह नाम आज हर एक इंसान जनता है वही लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी इनके डिज़ाइन किए हुए कपड़ों को पहनना चाहते है। सब्यसाची मुखर्जी न सिर्फ इंडिया के टॉप फैशन डिजाइनर में से एक हैं, बल्कि विदेशों में भी उनके कपड़ों से लेकर जूलरी और अन्य ऐक्सेसरीज की डिमांड की जाती है। बॉलिवुड से लेकर हॉलिवुड के सितारे और यहां तक कि दूसरी फील्ड से जुड़े सितारे तक इन्हें कैरी करते नजर आते हैं। इस बात में कोई सक नहीं है कि मौजूदा समय में सब्यसाची ऐसे डिजाइनर्स में से एक हैं, जिनके पास दौलत की कोई कमी नहीं है।

 

सब्यसाची अपनी खूबसूरत क्लासिक, एलिगेंट, रॉयल आउटफिट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है। इसके अलावा उनका अपना निजी लाइफस्टाइल भी काफी डिफरेंट है। वहीं आज हम सब्यसाची के घर की कुछ तस्वीरें आपको दिखने वाले है उनके घर का लैंडस्केप और इंटीरियर बेहद ही खास है। उन्होंने अपने घर को बेहद अच्छे तरीके से सजाया हुआ, जिनसे आप भी कुछ आईडिया ले सकते है। वही उनके घर की सबसे ख़ास बात यह है कि, उन्होंने पुराने फर्नीचर को खूबसूरत स्टाइल से इस्तेमाल करके क्रिएटिव तरीके से डैकोरेट किया है। आप भी इंस्पिरेशन ले सकते है:

 

हरी-भरी बालकनी

सब्यसाची मुखर्जी ने अपने बगीचे को एक विंटेज वाइब लुक देने के लिए गार्डन में लगे पौधों के बीच खूबसूरत अंदाज से पुराना ड्रैसिंग टेबल रखा हुआ है। उन्होंने अपनी बालकनी को बिलकुल पर्यावरण के हिसाब से बनाई है। यहां उन्होंने खूबसूरत पौधे लगाए है और वे खुद ही उनकी देखभाल करते है। वहीं उन्होंने अपनी बालकनी में क्वालिटी टाइम स्पेंट करने के लिए टेबल और चेयर भी रखी है। जब भी कभी फ्रेंड्स का गेट टू गेदर होता है तब वो यहाँ खूबसूरत पल बिताते है। वहीं उनकी बालकनी में आप देख सकते है कि हर एक चीज पूरानी लकड़ियों से बनी हुई है उन्होंने उन्ही लकड़ियों को यूज़ किया है।

 

पौधों से भरी छत

सब्यसाची मुखर्जी ने अपने घर की छत को भी खूबसूरत तरीके से सजाया हुआ है। उन्होंने छत को पुराने व्राइटिंग टेबल पर छोटे-छोटे प्लांट को डैकोरेट किया है। इन तस्वीरो को देख कर साफ़ जाहिर होता है कि सब्यसाची मुखर्जी को पर्यावरण से कितना प्यार है। उनके घर के ज्यादातर जगहों में आपको पौधे ही दिखेंगे और यहीं वजह है कि, सब्यसाची मुखर्जी का घर सबसे अलग और सुन्दर है। बालकनी की ही तरह उन्होंने छत में भी पौधे लगाए है और पुराने ही सामानों को एक बार फिर से बहुत ही सुन्दर तरीके से इतेमाल किया है।

 

एंट्री वे

मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची के घर का एंट्री मार्ग भी बहुत ही शानदार है। एंट्री पर उन्होंने अपने घर की दीवारों को पर्पल कलर करवा कर हाइलाइट किया और फनी तस्वीरें दीवार पर डैकोरेट की हुई है। पर्पल कलर उनके घर की एंट्री को एक अट्रैक्टिव लुक दिया है। घर के एंट्री गेट को सब्यसाची ने बहुत ही सिंपल एंड शोवर बनवाया है। उन्होंने पर्पल कलर से पेंट करवाया है और छत पर एक लैंप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने ट्रैन की विंडो वाली 3 फोटोज लगाकर एक अट्रैक्टिव लुक दिया है।

 

डाइनिंग रूम

सब्यसाची ने अपने छोटे डाइनिंग रूम की स्पेस को कलरफुल मोज़ैक और खूबसूरत कटलरी-क्रॉकरी से सजाया है। उन्होंने अपने पूरे घर को ओल्ड लुक दिया है आप देख सकते है कि, घर की खिड़की दरवाजे में भी ओल्ड वाइब्स आ रही है। वही उन्होंने डाइनिंग रूम में एक उल्लू का फोटो फ्रेम लगाया हुआ है और रूप को हाईलाइट कर रहा है। डाइनिंग टेबल की कुर्सियां भी बिलकुल पुराने ही स्टाइल की है जैसे हमारे बड़े बुजुर्गो के घर में हुआ करती थी। सब्यसाची ओल्ड इस गोल्ड पर बिलीव करने वाले व्यक्ति है तभी तो उन्होंने अपने पूरे घर को पुरानी चीजों से सजाया है।

 

लिविंग रूम

उन्होंने अपने लिविंग रूम को भी खूबसूरत अंदाज से सजाया। उनके लिविंग रूम में टैक्सटाइल, इलेक्ट्रिक आर्ट और पुरानी कालीने छिपी हुई है। आप इस तस्वीर में देख सकते है कि, उनके सोफे के बाजु में एक कुत्ते की मूर्ति है जो की उनके लिविंग एरिया को एक अट्रैक्टिव लुक दे रही है। साथ ही इस मूर्ति से यह भी समझ आता है कि सब्यसाची भी एक पेट लवर है। आप सब्यसाची के इस खूबसूरत घर से इंस्पिरेशन ले सकते है और अपने घर को भी एक अट्रैक्टिव लुक दे सकते है।

 

यह भी पढ़े। 
बच्चे के जन्म से पहले भावनात्मक तैयारी भी है जरूरी 
आपको हमारे सेलिब्रिटी हाउस के ऊपर बनाये आर्टिकल्स कैसे लगे इस पर आप अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें।  आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com