गर्मियों में जैसे जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे वैसे हम घर को ठंडा रखने के लिए कई तरह की कोशिशे करने में जुट जाते हैं। कभी बेडरूम की सेंटिंग बदलते हैं, तो कभी डाइनिंग रूम को तरोतजा रखने के लिए नए आइडियाज के बारे में सोचते है। कभी दीवारों पर बैंबूं चिक लगाते हैं, तो कभी वाॅल डेकोरेशन से घर को मार्डन और कूल लुक देने के लिए विकल्प खोजने लगते हैं। इसके अलावा घर की सजावट के लिए लोग प्लांटस का भी खूब इस्तेमाल करते हैं। ऐसे बहुत सारे विकल्प होते हैं, जिनकी मदद से हम अपने घर का गर्मियों के हिसाब से तैयार कर सकते हैं। तो जब घर बनाना हो ठंडा ठंडा कूल कूल तो शुरूआत करते हैं बालकनी से
बालकनी को बनाएं स्टाईलिश
गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए बालकनी को पौधों से सजा सकते हैं। पौधों का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें की जो पौधे घर को तरोतजा रखें, उन्हें ही लगाएं। इसके अलावा स्टाइलिष बालकनी के लिए मिट्टी से तैयार खूबसूरत कारीगरी वाले गमलों में पौधे लगा सकते हैं। इसके अलावा बालकनी को खाली रखने के लिए हैंगिंग पौधे भी लगा सकते हैं।
फ्लोरल यां डिजीटल प्रिंटस
परदों और बैडशीटस के लिए गहरे रंगों की बजाय हल्के रगों का इस्तेमाल करें और कोशिश करें की फलोरल यां डिजिटल प्रिंटस वाले कुशन और तकिए ही कमरों में सजाए, ताकि आंखों को ठंडक और सुकून का अहसास हो।
फर्नीचर की जगह बदलें
सर्दियों में हम धूप के हिसाब से लिंविंग और बेडरूम की सेंटिंग बदल लेते हैं। मगर गर्मियों में वही फर्नीचर काटने को दौड़ता है। गर्मियों में फर्नीचर को धूप से बचाएं और जगह बदलें। इसके अलावा लो हाईट फर्नीचर और फलोर सिंटिंग विद कुशन्स गर्मियों में बैठने के लिए अच्छा विकल्प है।
चकाचक चिक
गर्मियों की रोकथाम के लिए एसी और कूलर के साथ साथ हम बांस से बनी चिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में विभिन्न रंगों और डिजाईन में मिलने वाली चिक से गर्मी से तो राहत मिलती ही है। साथ ही कमरे का लुक भी पूरी तरह से बदल जाता है। अगर चलन की बात करें, तो आजकल घर की अपहोल्सटरी से मैच करते चिक परदे अधिक चलन में हैं।
इको फ्रेंडली घर
इको फ्रेंडली घर का मकसद होता है कि अधिक से अधिक रोशनी और हवा घर में आ सके। इकोफ्रेंडली घर बनाने के लिए रेनवॉटर हार्वेस्टिंगए सोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम सीवेज ट्रीटमेंट प्लान आदि तरीकों पर भी फोकस कर सकते हैं।
घर हो हवादार
हवादार घर के लिए सुबह.शाम घर के सभी खिड़की. दरवाजे खोल देने चाहिए। दोपहर में इन्हें बंद कर दें ताकि गर्म हवा दूर रहे। हो सके तो घर में वेंटिलेशन फैन लगाएं जो गर्म हवा बाहर फेंके।
घर को खुश्बुदार बनाये
आप घर में मोमबत्ती भी सजा सकती है आजकल बाजारों में रौशनी और महक के लिए एरोमा कैंडल मिलते है इसे आप घर में लगा सकती है या फिर मोमबत्ती को घर में  बना भी सकती है ।
ठंडी रोशनी चुनें
गरमागरम बल्बों के स्थान पर कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट या एलईडी लैंप जैसे कूलर लाइटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मी को कम करने के अलावा ये रोशनी भी ऊर्जा को बचाने में मदद करती हैं। सुखद माहौल के लिए आप मूड लाइटिंग के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़े