इन आसान तरीकों से घर पर उगाएं करी पत्ते का पौधा: Gardening Tips
ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर करी पत्ते का पौधा उगाना चाहते हैं, तो इन आसान तरीकों को अपना सकते है।
Curry Leaves Gardening: करी पत्ता भारतीय खाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिसका स्वाद कई भारतीय व्यंजनों में महसूसा किया जा सकता है। खास तौर पर दक्षिण भारतीय व्यजनों में इसका इस्तेमाल लगभग हर डिश में होता है। यह प्राकृतिक तरीके से आपके खाने को स्वादिष्ट और स्वास्थवर्धक बनाता है। साश ही इसकी खुशबू के तो क्या कहने जिस खाने में पड़ता है बस दूर से पता चल जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर करी पत्ते का पौधा उगाना चाहते हैं, तो इन आसान तरीकों को अपना सकते है।
Also read: बाल बनेंगे काले और घने, जब करेंगे करी पत्ते का इस तरह उपयोग
सही पौधे का चयन

सबसे पहले आपको करी पत्ते का एक अच्छे पौधे का चयन करना होगा। यह स्थायी और स्वस्थ पौधा होना चाहिए। आप इसे किसी भी पास की नर्सरी से ला सकते है। सबसे जरुरी और ध्यान देंने वाली बात कि पौधे को अच्छे से बढ़ने के लिए सूरज की किरणों का पर्याप्त होना काफी जरुरी है।
पौधे का इस्तेमाल
करी पत्ते का पौधा खरीदते समय यह ध्यान रखें कि आपका पौधे में सुगंधित पत्तियाँ हों, पौधा घना और मजबूत हो ताकि वो अच्छे से अपनी जड़े जमा सके।
पौधे का सही स्थान

अपने पौधे के लिए उचित स्थान का चयन करें, जैसे कि जहां ज्यादा सूर्य की किरणे आती हों। वहां अपने पौधे को रखे क्योंकि करी पत्ते के पौधे को पूरे दिन में कम से कम 5-6 घंटे सूर्य की रोशनी प्राप्त करनी जरुरी है।
अच्छी मिट्टी का होना
करी पत्ते के पौधे के लिए उचित मिट्टी का चयन करें। यह खाद्यानुसार होनी चाहिए और अच्छे जल संचार की सुविधा होनी चाहिए।यानि पानी का ड्रेनेज पौधे से अच्छे से हो, जरुरी बात ये की इस पौधे को ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती वरना पौधे की जड़े गल जाती है।
पौधे की देखभाल

पौधे की देखभाल नियमित रुप से करना बहुत महत्वपूर्ण है। पौधे को नियमित ढंग से पानी दें और उसके लिए उर्वरक का भी पर्याप्त उपयोग करें। आप वर्मीकम्पोस्ट, नीम खली का इस्तेमाल कर सकते है। कीटों और रोगों से बचाव के लिए नीम के तेल का स्प्रे भी करना अच्छा होता है।
पौधे की कटिंग
पौधे के पत्तियों की नियमित कटाई करें। इससे पौधे की ग्रोथ में वृद्धि होती है। पौधा अच्छे से बढ़ता है और पौधे में नए पत्ते तेजी से निकलते है।
सलाह लें

करी पत्ते के पौधे की और ज्यादा देखभाल के लिए आप स्थानीय बागवानी केंद्र या बागवानी सलाहकार से सलाह ले सकते हैं। इस पौधे को बढ़ाने में समय लग सकता है, लेकिन सही देखभाल और धैर्य से आपको अच्छी उपज मिल सकती हैं। कभी कभी इसकी जड़ों में हल्दी डालने से पौधे की जड़े स्वस्थ रहती है।
उपयोग

जब आपका पौधा पूरी तरह से विकसित हो जाए, तो आप इसकी सुगंधित पत्तियों का उपयोग अपने व्यंजनों में कर सकते हैं। इन सरल और आसान तरीकों को अपनाकर, आप अपने घर पर आसानी से करी पत्ते का पौधा उगा सकते हैं। यह आपके खाने को स्वादिष्ट बनाए रखने के साथ-साथ आपके बाग़ को भी सजीव बनाए रखेगा।
