Overview:
दिवाली नजदीक है और इस बार अगर आप भी अपने घर को इस अंदाज में सजाना चाहते हैं कि घर आया हर मेहमान आपसे इंप्रेस हो जाए तो कुछ बजट फ्रेंडली ट्रेंड्स आप अपना सकते हैं। इन ट्रेंड्स से आपके पुराने घर को भी नई वाली फील मिल जाएगी।
Diwali Home Decor: नए घर का इंटीरियर करना हो या पुराने घर को रिनोवेट करने की बात हो। घर को सजाना हर किसी के लिए एक सुखद एहसास है। दिवाली नजदीक है और इस बार अगर आप भी अपने घर को इस अंदाज में सजाना चाहते हैं कि घर आया हर मेहमान आपसे इंप्रेस हो जाए तो कुछ बजट फ्रेंडली ट्रेंड्स आप अपना सकते हैं। इन ट्रेंड्स से आपके पुराने घर को भी नई वाली फील मिल जाएगी। तो आइए जानते हैं ऐसे ही शानदार 6 इंटीरियर ट्रेंड्स के बारे में।
Also read : गुड़हल के लाल फूलों से घर में आएगा गुडलक, ऐसे करें इस नाजुक पौधे की केयर: Hibiscus Flower Care
चुनें सही कलर
घर को लग्जरी लुक देने में कलर का अहम रोल होता है। इसलिए आप घर में कलर बहुत ही सोच समझकर करवाएं। घर के किसी एक कमरे को आप ब्लैक, डार्क ग्रीन या व्हाइट पेंट करवाएं। वॉल आर्ट करवाएं, पीओपी वॉल पैनलिंग एक अच्छा और सस्ता विकल्प है। इससे इन कलर्स को और भी उभार मिलेगा।
इंडोर प्लांट्स हैं जरूरी
घर को सजाने का सबसे अच्छा, आसान और बजट फ्रेंडली तरीका है इंडोर प्लांट्स लगाना। इन प्लांट्स से न सिर्फ आपका घर सुंदर नजर आएगा, बल्कि पूरे घर में पॉजिटिव एनर्जी भी आप महसूस करेंगे। कुछ बोनसाई प्लांट्स, टेरारियम, इंपोर्टेड प्लांट्स आपके घर को लग्जरी फील भी देंगे।
नेचुरल लाइट पर फोकस
घर में नेचुरल लाइट आना बहुत जरूरी है। इसके कई फायदे हैं। इससे पॉजिटिव एनर्जी घर में रहती है, बिजली का बिल कम आएगा और घर को लग्जरी लुक भी मिलता है। अगर आप नए घर का इंटीरियर करवा रहे हैं तो इस बात का पूरा ध्यान रखें। अगर घर पुराना है और खिड़कियां छोटी हैं तो आप उनकी जगह खिड़कियों को बड़ा करवाएं। अगर घर में जाल है तो उसे फाइबर से कवर करवाएं, जिससे अंदर लाइट भी आए और गंदगी भी न फैले।
रस्किट वुडन फर्नीचर है बेस्ट
अगर आप घर में नया फर्नीचर लाने का प्लान कर रहे हैं तो जान लीजिए इन दिनों रस्किट वुडन फर्नीचर ज्यादा ट्रेंड में है। यह लाइट कलर वुडन फर्नीचर काफी नेचुरल लगता है। इससे घर को क्लासिक और लग्जरी लुक मिलता है। सोफा, बेड से लेकर अलमारी और कैबिनेट तक सब आप इस कलर में पसंद कर सकते हैं। ध्यान रखें किसी भी कमरे में फर्नीचर का थीम हमेशा एक जैसा ही रखें।
वॉल पेंटिंग हैं जरूरी
वॉल पेंटिंग आपके घर के इंटीरियर में जान डाल देती हैं। हालांकि इनका चयन आप हमेशा अपनी घर की थीम के अनुसार ही करें। अगर आप ट्रेडिशनल तरीके से घर को सजा रहे हैं तो तंजौर पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग, वारली पेंटिंग, पिंगुली पेंटिंग जैसी पेंटिंग चुनें। वहीं अगर घर को मॉडर्न स्टाइल में सजाना है तो मॉडर्न आर्ट, नेचर से जुड़ी पेंटिंग्स, कलर पैटर्न पेंटिंग्स आदि को चुनें।
लाइट्स से रोशन करें घर
किसी भी घर को बेहतर लुक देने में लाइट्स का अहम रोल होता है। आप भी इनपर खास ध्यान दें। फॉल्स सीलिंग लाइट्स लगवाना एक अच्छा विकल्प है। कोव लाइट से आपके कमरे को ड्रामेटिक लुक मिलेगा। ये फॉल्स सीलिंग के किनारों पर लगाई जाती है। कमरे की कुछ चीजों को हाईलाइट करने के लिए आप स्पॉटलाइट लगवाएं। इन दिनों ट्रैक लाइट्स भी काफी चलन में हैं। बड़े शोरूम और लग्जरी फैशन स्टोर से अब इन लाइट्स की घर में एंट्री हो गई है। अगर छोटे स्पेस को हाईलाइट करना है और लग्जरी दिखाना है तो पेंडेंट लाइट भी अच्छा ऑप्शन है। इनमें आपको कई शानदार बजट फ्रेंडली विकल्प मिल जाएंगे। किसी भी घर को क्लासिक, लग्जरी लुक देने में झूमर का अहम रोल होता है। ये रोशनी के साथ ही घर को शानदार वाइब देते हैं। इनमें भी आपको कई विकल्प मिल जाएंगे।
