1. एक कप नारियल तेल में एक मुट्ठी कपूर डालिये तथा इस मिश्रण से लकड़ी के फर्नीचर की दरारों और कोनों को पोछें, इससे आपका फर्नीचर दीमक से बचा रहेगा।

2. लकड़ी का काम यदि घर पर हो, तो लकड़ी के चूरे को एक जार में रख लें, फर्नीचर में दरार पड़ने पर चूरे को गोंद में मिलाकर दरार में भरें।

3. फर्नीचर पर लगे निशानों को दूर करने के लिए मछली का तेल लगाकर छोड़ दें, निशान गायब हो जायेंगे।

4. गद्दे वाले सोफे और कुर्सियों को धूल से बचाने के लिए एक पुराने चादर को गर्म पानी में डालकर अच्छी तरह निचोड़ लें तथा निचोड़े चादर को कुर्सी या सोफे पर डालकर पतली छड़ी से पीटैं, चादर सारी धूल अपने आप में समेट लेगा।

5. लकड़ी के फर्नीचर से धब्बों को दूर करने के लिए उसी शेड का शू पाॅलिश लेकर धब्बों पर लगाकर तेजी से ब्रश चलाइए, धब्बे दूर हो जायेंगे।