आपने अपने प्रोफेशन खूब मेहनत की होगी और कमाई भी। फिर अपनी मेहनत की कमाई से इसे अच्छे से अच्छे विकल्पों में निवेश भी किया होगा। निवेश के लिए आपने म्यूचुअल फंड, एफडी, सेविंग एकाउंट में भी आपने बचत की होगी। मगर इन सबमें सबसे कठिन निवेश जरूर शेयर का रहा होगा। इनको समय से पहले बेच देना जहां घाटा दे सकता है तो समय के बाद भी। इसलिए अक्सर ही लोगों को घाटा होता है और वो इसे ऐसा निवेश मानते हैं, जिसमें रिस्क फ्री बनाया ही नहीं जा सकता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए शेयर में निवेश करने से बचते हैं। मगर कुछ ऐसे नियम हैं, जिन्हें ध्यान में रख कर शेयर को भी सुरक्षित निवेश माना जा सकता है। कौन से हैं ये नियम? किस तरह से घाटे से पहले ही शेयर को बेच देना चाहिए? बेचने के लिए किन बातों को ध्यान रखा जाना चाहिए? आइए जानें ताकि शेयर में आपके पैसे डूबें न
बल्कि इनमें बढ़त ही हो।

बेस्ट भी होगा बेकार-
कई बार बेस्ट प्रॉफ़िट देने वाले शेयर भी अपने खरीद मूल्य से नीचे चले जाते हैं। ऐसे में इनको अपनी संपत्ति मानने से अच्छा है कि इनको बेच दिया जाए। याद रखिए शेयर स्टॉक तकरीबन 8 प्रतिशत से नीचे चला गया है तो मतलब अब ये आपके लिए नहीं है। इसका ये भी मतलब है कि कंपनी में सच में कुछ बड़ा घाटा हुआ है, या वो किसी दिक्कत में है। दिक्कत भी ऐसी है कि निवेशकों को कोई फायदा देने की स्थिति में नहीं है।

दूसरी जगह ज्यादा फायदा-
कई बार शेयर स्टॉक इसलिए बेचा जाना चाहिए कि आपको दूसरी कंपनी में ज्यादा फ़ायदा मिल रहा है। इस वक्त पुराने स्टॉक, जो लंबे समय से बस यूंही पड़े हैं, उन्हें बेचा जा सकता है। या वो स्टॉक भी जिनमें काफी समय से कोई फायदा नहीं दिख रहा है। आपको इनमें फायदा नहीं हो रहा तो पैसे इनमें फंसा कर रखने का कोई फायदा नहीं है।

कंपनी से फायदा-
आप काफी समय से किसी एक ही कंपनी के शेयर में पैसे इसलिए निवेश कर रहे थे क्योंकि आपको इससे खूब फायदा हो रहा था लेकिन अब मामला दूसरा है। अब कंपनी पहले की तरह फायदा नहीं देती है। कंपनी खुद भी घाटे में है तो भाई इन शेयर को बेच देने में ही भलाई है। इसलिए कंपनी की परफॉरमेंस पर ध्यान रखा जाना जरूरी हो जाता है।

दाम बढ़ ही नहीं रहे-
कई शेयर ऐसे भी होते हैं, जिनके दाम कभी एकदम से बढ़ जाते हैं तो कभी एकदम से कम हो जाते हैं। लेकिन पिछले काफी समय से उनके दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। आपको इसमें लंबे समय से कोई फायदा नजर ही नहीं आ रहा है। मतलब इनके दाम बढ़ने का नाम ले ही नहीं रहे हैं तो अब समय आ गया है कि इन शेयरों बेच दिया जाए।
