कैशलेस इकोनॉमी का मतलब होता है एक ऐसी अर्थव्यवस्था जहां पर कैश का प्रयोग ना के बराबर होने के साथ ही सभी प्रकार के लेनदेन सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के जरिये होते हों। क्योंकि भारत देश अभी तक भारी मात्रा में नकदी का इस्तेमाल करता आया है इसीलिए कैशलेस लेनदेन में एडजस्ट होना भारत के लिए एक बड़ा लक्ष्य है। मोदी सरकार इलेक्‍ट्रॉनिक पेमेंट को आसान बनाकर कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देना चाहती है, ताकि कालेधन पर अंकुश लगाया जा सकेगा। आम बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कालेधन पर लगाम कसने के लिए इसको बढ़ावा देने की बात कही थी। वित्त मंत्रालय ने एक मसौदा तैयार किया है। जिसमें उपभोक्ताओं को कई तरह की सुविधाएं देने का प्रस्ताव है और कार्ड पेमेंट को ट्रांजैक्शन शुल्क से पूरी तरह मुक्त रखने की योजना है।

डिजिटल लॉकर रखेगा आपके कागजात सुरक्षित

अपने निजी कागजात के संग्रह के लिए बनाया गया है डिजिटल लॉकर, जो नागरिक की आधार संख्या से जुड़ा हुआ होता है। डिजिटल लॉकर का उपयोग ई-दस्तावेजों का सुरक्षित रूप से संग्रह करने के साथ-साथ समान संसाधन पहचानकर्ता (यूआरआई) का संग्रह करने के लिए किया जा सकता है। डिजिटल लॉकर में ई-साइन की सुविधा भी है जिसका उपयोग डिजिटल रूप से हस्ताक्षर करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको http://digitallocker.gov.in पर अपना अकाउंट बनाना होगा। साइट पर रजिस्टर होने के लिए आपका आधार नंबर मांगा जाएगा और सत्यापन के लिए दो विकल्प उपलब्ध होंगे। पहला ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड जिसपर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी पासवर्ड आ जाएगा।

यदि आप दूसरा विकल्प यानी अंगूठे का निशान चुनते हैं तो एक पेज खुलेगा जहां आपको अपने अंगूठे का निशान लगाना होगा। अगर निशान सही होगा तभी यूजर का सत्यापन हो पाएगा और इसके बाद आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट कर पाएंगे। आप इस डिजिटल लॉकर पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड के अलावा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और जीमेल के यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए भी साइन इन कर सकते हैं। साइन इन करने के बाद आपका पर्सनल अकाउंट आपके सामने होगा। इसके पहले खंड में अलग-अलग एजेंसियों द्वारा आपको जारी सर्टिफिकेट, उनके लिंक, जारी करने की तिथि का विकल्प होगा।

दूसरे खंड में आपके द्वारा अपलोड किए गए सर्टिफिकेट, उनका संक्षिप्त विवरण और शेयर का विकल्प होगा। जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के लिए पहले ऊपर दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनें। जैसे अगर आप सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते हैं तो माई सर्टिफिकेट पर क्लिक करें। अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक कर संबंधित सर्टिफिकेट चुनें। उसके बारे में मांगी गई जानकारियां भरें। ऐसे ही एक-एक कर आप अपने सारे जरूरी कागजात इस डिजिटल लॉकर में अपलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें-