महिलाओं की सबसे लोकप्रिय मैग्जीन अपने रीडर्स की खुशी को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह इस साल भी अपनी 9 वीं गृहलक्ष्मी ग्रेंड किटी पार्टी करने जा रही है। जोकि 25 मार्च 2017 को होटल ‘रेडिसन ब्लू एमबीडी’ लुधियाना, पंजाब में आयोजित हो रही है। जहां होगी ढेर सारी मस्ती और ढेर सारा धमाल। आपको बता दें कि इस बार लक्ष्मी लेडीज क्लब इस पार्टी का खास हिस्सा बन रही है।
 
आमतौर पर किटी पार्टी का मतलब होता है एक जगह इकट्ठा होकर महिलाएं गेम्स खेलती हैं, नए-नए पकवान चखती हैं और मस्ती करती हैं। लेकिन क्या आपकों पता है एक किटी पार्टी ऐसी भी है जहां पर आपको मिलेंगे बॉलीवुड और टीवी जगत के जाने-माने सितारे, ढेर सारी वर्कशॉप, फैशन शो, मेकओवर, गेम्स और ढेर सारी मौज-मस्ती के साथ इनाम जीतने का भी मौका।
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
लक्ष्मी लेडीज क्लब
 
लक्ष्मी लेडीज क्लब पिछले कुछ दशकों से पंजाब में रहने वाली महिलाओं की के लिए एक प्रतिष्ठित महिला सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है। इस संगठन से 3000 से ज्यादा महिलाएं इनरोल हैं जिनमें वर्किंग वुमन, बिजनेस वुमन और हाउस वाइफ भी शामिल हैं। उन महिलाओं का कहना है कि ये संगठन उनकी क्षमताओं को पहचानने और स्वयं को सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। ये क्लब अपने सदस्यों को एक ऐसा माहौल देता है जहां वे खुश रहने के नए-नए अवसर तलाश सकें। यह क्लब महिलाओं को कला संस्कृति, आत्मरक्षा के साथ-साथ अपने पैरों पर खड़े रहने का मौका देता है, ताकि वे जीवन के विभिन्न पहलुओं को सीख सकें। यह पंजाब का सबसे पुराने और प्रतिष्ठित क्लब में से एक है जोकि अपने हर महीने होने वाली थीम बेस्ड किटी पार्टी के लिए मशहूर है। क्या होली, क्या दिवाली इनके सदस्य हर अवसर को खूब एंजॉय करते हैं और जमकर सेलिब्रेट करते हैं।
 
 

 

इनाम भी खिताब भी

याद है ना फेयरवेल या फ्रेशर पार्टी में मिस ब्यूटीफुल स्माइल या मिस ब्यूटीफुल हेयर्स जैसे खिताब पाने का क्रेज? कुछ ऐसा ही मजा आप पा सकती हैं गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में शामिल होकर।
 
गृहलक्ष्मी किटा पार्टी में हर साल की तरह इस साल भी खास महिलाओं के लिए होंगे कई तरह के नायाब और मजेदार टाइटल्स जैसे मिस अर्ली बर्ड, मिस चुपचाप, मिस चटर-पटर, बेस्ट सास-बहू जोड़ी, मिस बेस्ट ड्रेस्ड, 100% इंडियन वुमन, मिस ब्यूटिफुल हेयर, मिस व्यूटिफुल स्किन, मिस फिट एंड एक्टिव कर रहे हैं आपका किटी पार्टी पर इंतज़ार। तो, पूरे जोश और उत्साह से आइए और टाइटल्स के साथ ढेरो ऑन द स्पॉट प्राइज भी जीतिए।
 
 

 

सितारों का लगता है जमावड़ा

गृहलक्ष्मी किटी पार्टी एक ऐसा ग्लैमरस प्लैटफॉर्म है जहां न सिर्फ आपको एंजॉय करने और कुछ सीखने का मौका मिलता है, इस मंच पर आप कई ऐसी हस्तियों से भी मिल सकती हैं जिन्हें आपने कभी टीवी तो कभी हॉल में देखा है। और इस मंच की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप अपने फेवरेट स्टार्स से उनके बारे में बहुत कुछ पूछ सकते हैं।