महिलाओं की सबसे लोकप्रिय मैग्जीन अपने रीडर्स की खुशी को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह इस साल भी अपनी 9 वीं गृहलक्ष्मी ग्रेंड किटी पार्टी करने जा रही है। जोकि 25 मार्च 2017 को होटल ‘रेडिसन ब्लू एमबीडी’ लुधियाना, पंजाब मेंं आयोजित हो रही है। जहां होगी ढेर सारी मस्ती और ढेर सारा धमाल।
अाइए जानते हैं आखिर क्यूं हैं गृहल्क्ष्मी किटी पार्टी सबसे खास –
सितारों का मेला
गृहलक्ष्मी किटी पार्टी को आप सितारों का मेला भी कह सकते हैं। आपने अब तक जो चेहरे सिर्फ टीवी पर देखें होंगे.. वो आपको आमने-सामने नजर आएंगे।
मेकओवर
सौंदर्य को बरकरार रखने के लिए गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में फेमस ब्रांड्स अपने स्टॉल के अंतर्गत महिलाओं को मेकअप टिप्स बतातें हैें। साथ उनका मेकओवर कर उनकी छुपी खूबसूरती का राज खोलते हैं।
इनाम और टाइटल
इस किटी पार्टी में मिस अर्ली बर्ड, मिस बेस्ट ड्रेस्ड, मिस ब्यूटीफुल, मिस चुपचाप जैसे मजेदार टाइटलों और ढेर सारे ऑन द स्पॉट इनाम भी शामिल है।
दिलकश फोटो सैशन
यहां पर कुछ नया और रोचक करने के लिए मजेदार प्लेकार्ड्स का भी आयोजन है। इनमें डायलॉग लिखे प्लेकार्ड, रिमोट कंट्रोल, जेल, ताज और चाबी आदि शामिल होंगे। जिनके साथ आप फोटो भी खिंचवा सकते हैं।
एक्सपर्ट्स की राय
आपकी रोजमर्रा लाइफ से जुड़ी तमाम समस्यों पर आपको उससे संबंधित एक्सपर्ट्स की राय मिलेगी। चाहे वो समस्या ब्यूटी की हो, हेल्थ की या फिर कुकिंग की। उससे संबंधित सभी जानकारियां आपको यहां जानने को मिलेगी।
इसके अलावा फैशन शो, लॉन्जरी शो, गेम्स, वर्कशॉप भी आप का दिल जीत लेते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप गृहलक्ष्मी किटी पार्टी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
