कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने देश में ग्राहकों के लिए ‘लकी ग्राहक योजना’ एवं व्यापारियों के लिए ‘डिजिधन योजना’ की शुरुआत की है। आइये, जानिये कि क्या हैं ये योजनाएं और कैसे आप इनका फायदा उठा सकते हैं।

  •  ‘लकी ग्राहक योजना’ के तहत सभी ग्राहकों को डिजिटल पेंमेंट करने पर कैश में इनाम दिया जाएगा। आपको डिजिटल पेमेंट सिर्फ इन चार माध्यमों से करने होंगे- रुपे कार्ड, UPI, USSD और आधार कार्ड।
  • सरकार ने स्पष्ट किया है कि निजी क्रेडिट कार्ड और निजी कंपनियों के ई-वॉलेट के जरिये किये गये लेनदेन पर यह योजना लागू नहीं होगी।
  • नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), 25 दिसंबर, 2016 से लेकर 14 अप्रैल, 2017 तक रोजाना 15,000 ग्राहकों को 1000 रुपये प्रति ग्राहक बतौर इनाम देगा।
  • ‘डिजी धन व्यापारी योजना’ के तहत व्यापारियों को हर हफ्ते 7000 इनाम दिए जाएंगे और एक व्यापारी को अधिकतम 50,000 रुपये का इनाम मिलेगा।
  • 14 अप्रैल 2017 को तीन मेगा ड्रॉ होंगे।
  • मेगा अवॉर्ड में पहला इनाम 1 करोड़, दूसरा इनाम 50 लाख रु. और तीसरा इनाम 25 लाख रुपये का होगा।
  • इन योजनाओं के दायरे में 50 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक के छोटे लेनदेन आएंगे।