मेरा माथा चौड़ा है, मुझे मेकअप व हेयर स्टाइल के जरिए कोई ऐसा तरीका बताएं जिससे इसकी ब्रॉडनेस कम नजर आए?
दीप्ति दूबे, जालंधर
माथा चौड़ा है तो हेयर लाइन के साथ-साथ हल्का डार्क कलर का फाउंडेशन लगाएं और लैशेज़ को घना बनाएं, इससे माथे की ब्रॉडनेस कम होगी। हेयर स्टाइल के लिए फ्रिंज रख सकती हैं या फिर डीप साइड पार्टिंग करते हुए बालों को माथे से कवर भी कर सकती हैं। साइड बन या पफ बनाने से बचें।
मेरी आईलैशेज़ बहुत हल्की हैं। मेकअप करते वक्त जब मस्कारा लगाती हूं तो थोड़ी सी ठीक दिखती हैं। मैं ऐसा क्या करूं कि ये बड़ी, घनी व सुंदर दिखें?
आकांक्षा सिन्हा, दिल्ली
आईलैशेज़़ की अच्छी ग्रोथ के लिए एक चम्मच जैतून के तेल में कुछ बूंदें कैस्टर ऑयल की मिलाएं। इस मिक्सचर को अपनी पलकों पर हल्के-हल्के से लगाएं। ऐसा नियमित रूप से करने से पलकों की ग्रोथ में जल्द फर्क दिखेगा। डेली बेसिस पर अपनी पलकों को घना व लंबा दिखाने के लिए वॉल्यूमाइजि़ंग मस्कारा का इस्तेमाल करें। इससे आंखें खुली हुई व बड़ी दिखती हैं। यदि मस्कारा लगाने से पहले पलकों को कर्लर से कर्ल कर लेंगी तो पलकें ज्यादा लंबी और घुमावदार लगेंगी। आर्टिफिशियल लैशेज़ लगाकर भी आप अपनी लैशेज़ को बड़ी दिखा सकती हैं। लंबे समय तक पलकों का जादू बरकरार रखने के लिए आईलैश एक्सटेंशन करवा सकती हैं। ये पलकों को घना व लंबा करने का एक सेमी पर्मानेंट सल्यूशन है। इसके अंतर्गत पलकों पर एक-एक लैश चिपकाई जाती है और इससे पलकें बिना मस्कारा लगाएं घनी व लंबी दिखाई देती हैं। ये पलकें एक महीने तक यूं ही बरकरार रहती हैं।
मेरी उम्र 16 साल है। मेरे चेहरे पर फुंसियां निकली थी जिन्हें मैंने घर पर ही फोड़ दिया था। अब उनके माक्र्स रह गए हैं, जो काले हो गए हैं और देखने में भद्दे लगते हैं। कोई घरेलू उपाय बताएं, जिससे ये माक्र्स खत्म हो जाए तथा मेरे चेहरे का ग्लो लौट आए?
ईरा सिंह, लखनऊ
कई बार दानों को छील देने से त्वचा पर उसके भद्दे निशान पड़ जाते हैं। आप घर पर हर रोज सुबह शाम अपने चेहरे को धो कर ए.एच.ए. सीरम से फेस मसाज कर सकती हैं। ऐसा करने से माक्र्स काफी हद तक कम हो जाएंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो आप माइक्रोडर्मा एब्रेजर व लेजर थेरेपी की सिटिंग्स ले सकती हैं। इस थेरेपी में लेजर से त्वचा को रीजेनरेट करके नया रूप दिया जाता है। उसके बाद यंग स्किन मास्क से त्वचा को निखारा जाता है।

लिपस्टिक का सही चुनाव कैसे करें। क्या स्किन टोन देखकर लिपस्टिक चुननी चाहिए?
रितुल मिश्रा, कानपुर
जी हां, बिल्कुल स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे अगर आपकी स्किन पीलापन लिए हुए है तो आप पर लाइट कोरल व रस्टी शेडस, गुलाबी रंगत लिए है तो आप पर पिंक के सभी शेड्स जैसे- शीयर पिंक, शाइनी पिंक, गोल्डन शिमर पिंक, हॉट पिंक ज्यादा अच्छे लगेंगे। तो वहीं डार्क स्किन पर डीप प्लम, चॉकलेट या रेड कलर सबसे अधिक सुंदर लगता है।
मेरी उम्र 18 साल है। मेरे बालों में बिल्कुल भी वॉल्यूम नहीं है और फेस भी काफी पतला है। चेहरे पर जंचने वाला कोई बाउंसी सा हेयर कट बताएं?
निश्चल द्धिवेदीे, पटना
अपने फेस को भरा-भरा दिखाने के लिए आप अपने बालों को बाउंसी लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप फेदर कट ले लीजिए, जिससे आपके बालों में वॉल्यूम आएगा और फेस भरा हुआ दिखेगा। बस अपने बालों को आगे लाकर फेस को कवर करने से बचें।
मेरी उम्र 18 साल है, मेरी आंखों के आस-पास फाइन लाइंस व रिंकल्स दिखने लग गए हैं। मुझे कौन सी एंटी-एजिंग क्रीम इस्तेमाल करनी चाहिए?
नीता गुप्ता, मुंबई
वैसे तो इतनी कम उम्र में एंटी-एजिंग क्रीम की जरूरत नहीं होनी चाहिए, लेकिन फिर भी यदि आपको इसकी जरूरत पड़ रही है तो एक बार अपना इंटरनल चेकअप और इलाज करवाएं। अपनी डाइट में दूध, दही, सिट्रस फ्रूट्स, दालें, हरी-सब्जियां, अंकुरित अनाज आदि लें। इसके अलावा अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा कलरफुल फूड्स को शामिल करें क्योंकि कलरफुल फूड्स में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपकी स्किन पर एंटी-एजिंग का कार्य करते हैं। इसके साथ ही रोज 10 से 12 गिलास पानी जरूर पिएं और सुबह-शाम व्यायाम और योगा की आदत डालें।
ये भी पढ़ें-
नमक में एंटीसेप्टिक लोशन डालें
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
