प्रियंका ने इस वीडियो में जिन सामग्रियों का इस्तेमाल किया है आप उन्हें आसानी से खरीद सकते हैं। प्रिंयका का कहना है कि वो खुद भी इन्हें ट्राई करती हैं। कुछ इस तरह से प्रियंका ने घरेलू  नुस्खों का जिक्र किया है-
  • एक बॉउल में चुटकी भर समुद्री नमक लें, कुछ बूंदे ग्लिसरीन और कुछ बूंदे गुलाब जल की डालें। अब सारी सामग्री आपस में अच्छी तरह मिक्स करें। 
  • अब हल्के हाथों से सामग्री को अपने होठों पर रगड़े। फिर इसे साफ कर दें। आप देखेंगे कि आपके होठ हल्के गुलाबी, मुलायम और चमकदार हो गए हैं। 
  • चेहरे के लिए भी प्रियंका ने इसी तरह स्क्रब बताया है। 
  • पूरे नुस्खों को सुनने के लिए कृपया वीडियो देखें-
YouTube video