Hitachi 1.5 Ton

1.5 टन में अगर थोड़े ज्यादा फीचर्स वाला ए.सी. ढूंढ़ रहे हैं तो आप हिताची का यह मॉडल चुन सकते हैं। इसमें आपको ऑटो रिस्टार्ट, फैन मोड, स्लीप मोड, टाइमर सैटिंग के साथ ड्राय मोड, पॉवर सेव मोड, फिल्टर क्लीन इंडीकेटर और 4 वे एयर स्विंग जैसे खास फीचर मिलेंगे, जो आपके कमरे को जल्दी ठंडा करेंगे। ये 5 स्टार रेटिंग वाला है यानी बिजली खपत के मामले में भी अच्छा है। इसमेंडी-फ्रॉस्टिंग जैसा खास फीचर है, जो ए.सी. में बर्फ जमने नहीं देता है। 

कीमत : लगभग 42,150 रुपये।
इसमें इनवर्टर जैसा फीचर उपलब्ध है।
यह कीमत में महंगा है।

————————————————————-

L.G 1.5 Ton

1.5 टन स्पलिट ए.सी. में एलजी का यह मॉडल आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। कीमत के हिसाब से इसमें आपको सभी उपयुक्त फीचर्स मिलेंगे। इसका कंप्रेसर अच्छा होने के साथ इसमें ऑटो रिस्टार्ट, रिमोट कंट्रोल, स्लीप मोड और एयर स्विंग जैसे सभी फीचर्स उपलब्ध हैं। इममें डयूल फिल्टर भी है जो इसकी लाइफ बढ़ाता है। वॉल माउंटेड होने के साथ इसमें इनडोर और आउटडोर यूनिट है। इसमें 1 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध है।

कीमत : लगभग 38,777 रुपये।

ये 5 स्टार रेटिंग वाला है यानी बिजली की बचत के हिसाब से ये काफी            अच्छा है।

 इसमें इनवर्टर जैसा फीचर नहीं है।

———————————————————————————–

Voltas 1.5 Ton


अगर आप कम कीमत में 1.5 टन में सभी उपयुक्त फीचर्स के साथ ए.सी. लेना चाहते हैं, तो आप इसे चुन सकते हैं। 1.5 टन के इस ए.सी. में टाइमर, ऑटो रिस्टार्ट, स्लीप मोड, फैन मोड, रिमोट कंट्रोल और एयर स्विंग जैसे सभी जरूरी फीचर्स उपलब्ध हैं। एंटी डस्ट और नैनो सिल्वर फिल्टर जैसे खास फीचर्स होने के साथ इसकी बॉडी हैवी है और कंप्रेसर की क्वालिटी भी अच्छी है। लेकिन ये 3
  

स्टार रेटिंग वाला है यानी बिजली बचत के मामले में उतना प्रभावी नहीं है जितना कि 4 और 5 स्टार रेटिंग वाले होते हैं। इसमें 1 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध
है।
कीमत : लगभग 30,999 रुपये।
इसमें एंटी डस्ट जैसा फीचर है, जो इसकी कार्यक्षमता बढ़ाता है।
इसमें फैन मोड नहीं है।

———————————————————————————–

Samsung 1.5 Ton

सैमसंग 1.5 टन वाले ए.सी. का ये मॉडल आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसका कंप्रेसर अच्छा है और ये कूलिंग भी जल्दी करता है। इसमें टाइमर, ऑटो रिस्टार्ट, स्लीप मोड, फैन मोड जैसे उपयुक्त फीचर होने के साथ फुल एचडी फिल्टर, ट्रिपल प्रोटेक्टर, मल्टी जैट ह्रश्वलस टेक्नोलॉजी और ऑटो यानी सेल्फ क्लीनिंग जैसे खास फीचर्स भी हैं। बिजली की खपत के हिसाब से भी यह ठीक है। इसमें 1 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध है।

कीमत : लगभग 29,599 रुपये।
इसमें डिहयूमिडिफिकेशन जैसा फीचर है, जो वातावरण की नमी पर काबू        रखता है।
इसमें इनवर्टर जैसा फीचर नहीं है।

————————————————————————————

Blue Star1.5 Ton

 

ब्लूस्टार ए.सी. 1.5 टन का यह मॉडल एक अच्छा ऑप्शन है। इसकी कूलिंगक्षमता 5000 वॉट है और ये 3 स्टार मॉडल है। इसमें टाइमर, ऑटो रिस्टार्ट स्लीप मोड, फैन मोड, रिमोट कंट्रोल, एयर स्विंग, एलईडी डिसह्रश्वले, डस्टकॉर्बन फिल्टर, एक्टिव कॉर्बन फिल्टर जैसे फीचर हैं। इसका मॉइश्चर लेवल भी अच्छा है। इसमें 1 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध है। 

कीमत : लगभग 32,000 रुपये।
ये कूलिंग जल्दी करता है।
इसके रिमोट सैटिंग में थोड़ी मुश्किल आती है।