Posted inमनी

कूल किंग (कैसे करें एयर कंडीशनर का चुनाव )

गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है, अगर इस सीजन एयरकंडीशनर खरीदने का प्लान है तो उसका चुनाव करते समय कुछ खास बातों का ध्यान अवश्य रखें। जैसे कि वो कितने टन का है, मेट्रो सिटीज की तपती गर्मी व नमी के अनुरूप 120 वर्ग फीट जगह के लिए 1.5 टन का ए.सी. सही रहता है। इसके अलावा पॉवर कंजम्पशन, फिल्टर, आउटडोर-इनडोर यूनिट, स्विंग और वोल्टेज आदि फीचर्स का भी ध्यान रखना चाहिए।

Gift this article