Haunted Houses In India: देश-विदेश से लोग भारत में घूमने और छुट्टियां मनाने आते हैं। कई लोगों को खूबसूरत पहाड़ पसंद होते हैं और कुछ को आधुनिक शहर लुभाते हैं। भारत में हर तरह के पर्यटकों के लिए घूमने की एक से बढ़कर एक जगह मौजूद हैं। इन्हीं पर्यटकों में कुछ की दिलचस्पी हॉन्टेड हाउस विजिट करने में होती है। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें भूत प्रेतों की कहानियां सुनना और उनसे जुड़ी जगहों पर घूमना पसंद आता है।
भारत में ऐसे हॉन्टेड हाउसेस की भी कोई कमी नहीं है। बस यहां घूमने के लिए ढेर सारी हिम्मत और हिम्मतवाले दोस्तों के ग्रुप की जरूरत पड़ती है। भारत के हो या विदेशी टूरिस्ट, हॉन्टेड हाउस घूमने की इच्छा रखने वालों को एक बार इंडिया के इन हांटेड हाउस जरूर जाना चाहिए और अपनी हिम्मत का दम आजमाना चाहिए। आइए जानते हैं, भारत के कुछ फेमस हॉन्टेड हाउस के बारे में जहां छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाया जा सकता है।
भारत के शानदार हॉन्टेड हाउस जान बना लें दोस्तों संग प्लान (Haunted Houses In India)
गुजरात का दमस बीच

शमशान घाट के आसपास का इलाका हमेशा ही भूतिया किस्से कहानियों का गढ़ बन जाता है। गुजरात का यह बीच भी ऐसी ही कहानियों के लिए जाना जाता है। बताया गया है कि यहां पर पहले एक श्मशान घाट था जिसकी वजह से रात के समय यहां भूत प्रेत और आत्माओं को अनुभव किया जा सकता है। रात के समय देखा गया है कि लोगों को बीच के पास ठंडी हवाओं के साथ ही आत्माओं के होने और बोलने का अनुभव भी होता है। वैसे तो रात में जाने के लिए यहां अक्सर लोग मना करते हैं, लेकिन हिम्मत वाले को किसका डर? ऐसे में हॉन्टेड हाउस में रुचि रखने वाले टूरिस्ट इस बीच की कहानियां को अनुभव करने का प्लान बना सकते हैं।
राजस्थान स्थित भूतिया भानगढ़ किला

अधिकतर हॉन्टेड हाउस की एक दिलचस्प कहानी भी होती है। भानगढ़ की यह कहानी प्रसिद्ध है कि एक बार किसी जादूगर को यहां की राजकुमारी से प्यार हो गया था और राजकुमारी को अपने प्यार में गिराने के लिए वह उन पर जादू करने वाला था। इसकी भनक राजकुमारी को पड़ते ही उन्होंने जादूगर को मरवा दिया। बताया जाता है कि जादूगर ने मरने से पहले राजकुमारी के महल पर एक जादू कर दिया था जो इसे श्रापित बना देता है। यह जगह घूमने के लिए बढ़िया स्पॉट है, लेकिन रात को यहां जाने की अनुमति नहीं दी जाती, इसलिए केवल दिन के समय भानगढ़ की कहानी और नजारों का लुत्फ उठाया जा सकता है।
दिल्ली में बनी अग्रसेन की बावली

बॉलीवुड मूवीज में आपने कभी ना कभी अग्रसेन की बावली पर फिल्माए गए दृश्य तो अवश्य ही देखे होंगे। यहां गए लोगों की मानें तो जब यहां चलते हैं तो अनुभव होता है कि कोई साथ-साथ पीछे पीछे चल रहा है। यह अनुभव किसी भूतिया कहानी की तरह जान पड़ता है। यह बावली देखने में जितनी खूबसूरत है, शांति से अनुभव करने पर उतनी ही डरावनी और खौफनाक जान पड़ती है, ऐसे में एक बार इस हांटेड प्लेस को विजिट करना तो बनता है।
दार्जिलिंग की डाउ हिल्स

“बोर्डिंग स्कूल और उसके आसपास घना जंगल” अक्सर ही यह दृश्य हॉरर मूवीज में दिखाया जाता है। इस सीन को अनुभव करने के लिए दार्जिलिंग के इस जंगल का रुख किया जा सकता है। कहा जाता है की लकड़ी काटने जाने वाले लोगों को अक्सर ही यहां बिना सर वाला बच्चा दिखाई देता है जो कुछ समय में गायब हो जाता है। इसके अलावा ढेरों मौत की कहानियां भी इस जंगल से जुड़ी हुई है। दार्जिलिंग की अथाह खूबसूरती के साथ ही इस हॉन्टेड जगह पर भी घूमने का प्लान बनाया जा सकता है।