एडवेंचर और रोमांच में रुचि रखने वाले अक्सर ही हॉन्टेड हाउस में घूमना पसंद करते हैं। भारत में घूमने का प्लान है तो हिम्मत के साथ डाउ हिल्स, अग्रसेन की बावली, भानगढ़ किला या दमस बीच पर घूमने का सोचा जा सकता है। ये हॉन्टेड हाउस अपनी खुबसूरती और खतरनाक कहानियों के चलते प्रसिद्ध हैं।