बेटी को पढ़ाई के लिए बाहर भेजने से पहले जरूर सिखाएं ये जरूरी बातें: Parenting Tips
Parenting Tips

बेटी को भेज रही हैं हॉस्टल, तो सिखाएं ये बातें

अपनी बेटी को बाहर भेजने से पहले कुछ जरूरी चीजें जरूर सिखाएं ताकि बेटी की पढ़ाई में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और वह सुरक्षित भी रहेI

Parenting Tips: आज हर माँ चाहती है कि उसकी बेटी पढ़-लिख कर अपना कैरियर बनाएं और अपने पैरों में खड़ी हो जाएI इसके लिए वे अपनी बेटी की पढ़ाई और उसकी छोटी-छोटी जरूरतों का पूरा ध्यान रखती हैं ताकि उसकी बेटी की पढ़ाई में कोई कमी ना रहेI ऐसे में जब वह अपनी बेटी को पढ़ाई  के लिए बाहर भेजती है तो माँ की टेंशन अपने आप बढ़ने लगती है कि पता नहीं उनकी बेटी वहां किस तरह से अपना ध्यान रख पाएगीI इसलिए ये बहुत जरूरी है कि अपनी बेटी को बाहर भेजने से पहले कुछ जरूरी चीजें जरूर सिखाई जाए ताकि बेटी की पढ़ाई में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और वह सुरक्षित भी रहेI

Also read : शादी के बाद बेटी के ससुराल में ना करें दखलअंदाजी

Parenting Tips
teach self care

अब तक आप घर में अपनी बेटी की हर जरुरत का खुद ही ध्यान रखती थी, उसे कब और क्या चाहिए इस बात का आपको अच्छे से पता था, लेकिन जब आप उसे पढ़ाई के लिए बाहर भेज रही हैं तो उसे अपना ध्यान रखना जरूर सिखाएं क्योंकि आप हॉस्टल में बेटी का ध्यान रखने के लिए मौजूद नहीं होंगीI आप अपनी बेटी को इसकी ट्रेनिंग अच्छे से दें ताकि वो अपनी देखभाल अच्छे से कर सके और जरुरत पड़ने पर अपनी सहेलियों की भी मदद कर सकेI

teach to save money
teach to save money

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब बच्चे बाहर पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो पैसे खूब खर्च करते हैंI घर से उनके अकाउंट में पैसे आ जाने के बाद बिलकुल नहीं सोचते हैं कि उन्हें पैसों की बचत भी करनी चाहिएI उन्हें लगता है कि मम्मी-पापा ने उन्हें खर्च करने के लिए ही दिया है, इसलिए आराम से खर्च करोI जब पैसे खत्म हो जाएँगे तो मम्मी पापा उन्हें पैसे दे ही देंगे तो इसमें कंजूसी करने की क्या जरुरत हैI यही सोच कर वे मनमानी करते हैं, उन्हें जब और जो खाने का मन करता है आर्डर कर देते हैंI लेकिन ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपनी बेटी को पैसे कम खर्च करने का गुण सिखाएंI साथ ही बेटी को पैसों की अहमियत बताएं ताकि वो कम पैसों में भी रहने के लिए तैयार होI

necessary to take permission.
why it is necessary to take permission.

जब आप अपनी बेटी को बाहर पढ़ने के लिए भेज रही हैं तो इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि अब बेटी को आपसे परमिशन लेने की जरुरत नहीं हैI अपनी बेटी को ये जरूर बताएं कि उसे अकेले रहने पर भी परमिशन लेना क्यों जरुरी है और परमिशन लेने का क्या फायदा होता हैI

Teach cooking skills
Teach cooking skills

आजकल के माता-पिता अपनी बेटियों को खाना बनाना नहीं सिखाते हैं, उन्हें लगता है कि बेटी खाना बनाना सीख कर क्या करेगीI लेकिन आप ऐसा बिलकुल भी ना करें, बल्कि जब अपनी बेटी को बाहर पढ़ाई के लिए भेजें तो उसे कुकिंग भी जरूर सिखाएं ताकि जब उसे जरुरत पड़े तो वह अपना खाना खुद बना सके और उसे किसी दूसरे पर निर्भर ना रहना पड़ेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...